Does Hair Follicles Grow Again: आजकल की खराब लाइफस्टाइल, असंतुलित खानपान, तनाव और बढ़ते प्रदूषण के कारण बाल झड़ने की समस्या आम हो गई है। युवा से लेकर बुजुर्ग तक, हर कोई हेयर लॉस और हेयर थिनिंग की समस्या का सामना कर रहा है। बालों का झड़ना कई कारणों से हो सकता है, जैसे कि हार्मोनल असंतुलन, पोषण की कमी, अनुवांशिकता, केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट्स, मेडिकल कंडीशन्स और स्ट्रेस आदि। इस स्थिति में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या एक बार झड़ चुके बाल वापस आ सकते हैं? या क्या हेयर फॉलिकल्स दोबारा ग्रो हो सकते हैं? इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमने, जयपुर में स्थित Dr. Mahima’s Dental & Cosmetic Hub की मेडिकल कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. महिमा शर्मा से बात की-
क्या जड़ से गिरने के बाद बाल वापस उगते हैं? - Does Hair Follicles Grow Again
डॉक्टर का मानना है कि जब तक बालों के रोम (हेयर फॉलिकल्स) पूरी तरह से डैमेज नहीं होते, तब तक उनके दोबारा उगने की संभावना बनी रहती है। हालांकि, यह इस बात पर निर्भर करता है कि बालों का झड़ना किस कारण से हो रहा है और फॉलिकल्स कितने (Do hair follicles always grow back) हेल्दी हैं। हेयर फॉलिकल्स त्वचा के अंदर स्थित छोटे-छोटे छिद्र होते हैं, जिनसे बाल उगते हैं। हर फॉलिकल में एक बाल जड़ (Hair Root) होती है, जो पोषक तत्व और ब्लड सप्लाई से जुड़ी होती है। जब ये फॉलिकल्स एक्टिव होते हैं, तो बाल बढ़ते रहते हैं। लेकिन अगर किसी कारणवश ये कमजोर हो जाते हैं, तो बाल झड़ने लगते हैं। कुछ मामलों में, अगर हेयर फॉलिकल्स केवल कमजोर हुए हैं, तो सही इलाज से उन्हें दोबारा एक्टिव (Is it possible to regrow hair follicles) किया जा सकता है। लेकिन अगर फॉलिकल्स पूरी तरह डैमेज हो चुके हैं, तो वहां से नए बाल उगना मुश्किल हो जाता है।
इसे भी पढ़ें: क्या अचानक झड़ने लगे हैं बाल? कहीं हाई कोलेस्ट्रॉल तो नहीं कारण? जानें डॉक्टर से
हेयर फॉलिकल डैमेज होने का क्या कारण है? - What Causes Hair Follicle Damage
1. जेनेटिक हेयर लॉस
अगर परिवार में गंजेपन का इतिहास है, तो आने वाली पीढ़ी में भी बालों के फॉलिकल्स धीरे-धीरे सिकुड़ सकते हैं और नए बाल उगना बंद हो सकते हैं।
2. खराब डाइट
विटामिन और मिनरल्स की कमी से हेयर फॉलिकल्स कमजोर हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: क्या हार्मोन्स में उतार-चढ़ाव के कारण हेयर फॉल हो सकता है? डॉक्टर से जानें
3. तनाव और हार्मोनल बदलाव
ज्यादा तनाव और हार्मोनल असंतुलन से बाल झड़ सकते हैं।
4. स्कैल्प इंफेक्शन
डैंड्रफ, फंगल इंफेक्शन और सिर में गंदगी जमने से फॉलिकल्स डैमेज हो सकते हैं।
5. हार्श केमिकल प्रोडक्ट्स
हेयर कलर, स्ट्रेटनिंग और अन्य केमिकल ट्रीटमेंट्स फॉलिकल्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
किन मामलों में हेयर फॉलिकल्स दोबारा नहीं उगते?
- गंभीर एंड्रोजेनिक एलोपेसिया में फॉलिकल्स पूरी तरह सिकुड़ जाते हैं और नए बाल नहीं उगते।
- बर्न या स्कार बनने के बाद उस जगह पर बाल उगने की संभावना बहुत कम होती है।
- ऑटोइम्यून डिजीज में शरीर की इम्यूनिटी फॉलिकल्स पर हमला करती है, जिससे वे स्थायी रूप से नष्ट हो सकते हैं।
निष्कर्ष
हेयर फॉलिकल्स का दोबारा उगना इस बात पर निर्भर करता है कि वे कितने डैमेज हुए हैं। अगर वे पूरी तरह नष्ट नहीं हुए हैं, तो सही डाइट, स्कैल्प केयर, दवाइयां और थेरेपी से उन्हें फिर से एक्टिव किया जा सकता है। लेकिन अगर फॉलिकल्स स्थायी रूप से डैमेज हो गए हैं, तो नए बाल उगने की संभावना बहुत कम हो जाती है।
All Images Credit- Freepik