Doctor Verified

क्या झड़ने के बाद दोबारा उग सकते हैं हेयरलाइन के बाल? डॉक्टर से जानें

Can Hair Grow Back After Receding Hairline In Hindi: आज के समय में बालों झड़ने की समस्या आम हो चली है। बालों की हेयर लाइन पीछे जाने पर लोगों के मन में प्रश्न उठता है कि इसके बाद दोबारा बाल उगने में कितना समय लगता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या झड़ने के बाद दोबारा उग सकते हैं हेयरलाइन के बाल? डॉक्टर से जानें


Can Hair Grow Back After Receding Hairline In Hindi: आज के समय में बालों की झड़ने की समस्या आम बात है। गंदगी, धूल, प्रदूषण और सूर्य की हानिकारक किरणें बालों को डैमेज करने का काम करती हैं। इसके अलावा, पोषण की कमी और अनुवांशिक कारणों के चलते भी बालों टूटने और झड़ने लगते हैं। वहीं, एक्सपर्ट्स की मानें तो काम, करियर और घर की टेंशन और तनाव लेने से हार्मोनल असुंतलन भी बालों के झड़ने की एक मुख्य वजह माना जाता है। बाल झड़ने के बाद लोगों के मन में सवाल उठता है कि क्या झड़े हुए बाल दोबारा से उग सकते हैं? इस पर एक्सपर्ट्स बताते हैं कि बाल झड़ने के कारणों को समझकर उन्हें दूर करने से बालों की डेंसिटी को दोबारा से ठीक किया जा सकता है। इस लेख में श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट सीनियर कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजी डॉ विजय सिंघल से जानते हैं कि हेयर लाइन रीसीडिंग (हेयर लाइन पीछे जाना- Receding Hairline) होने पर क्या बाल दोबारा उग सकते हैं?

माथे से बाल कम होने कारण - Causes of Receding Hairline In hindi

  • जिन लोगों के परिवार में किसी व्यक्ति (Genetics) को बाल झड़ने की समस्या होती है या गंजापन होता है। उनके परिवार के अन्य लोगों को भी बाल झड़ने की समस्या का सामना करना पड़ता है।
  • हार्मोनल बदलाव, विशेष रूप से डिहाइड्रोटेस्टोस्टेरोन (DHT) का बढ़ना, बालों के झड़ने का कारण बन सकता है।
  • डैंड्रफ, फंगल इंफेक्शन और स्कैल्प पर गंदगी का जमाव बालों की ग्रोथ को रोक सकता है।
  • तनाव, खराब खानपान, धूम्रपान और नींद की कमी भी बालों के झड़ने में योगदान देते हैं।

can-hair-grow-back-after-receding-hairline-in

क्या बाल झड़ने के बाद वापस आ सकते हैं? - Can Hair Grow Back After Receding Hairline In Hindi

कई लोगों के मन में सवाल उठता है कि क्या हेयर लाइन रीसीडिंग होने पर बाल दोबारा आ सकते हैं? ऐसे में एक्सपर्ट्स बताते हैं कि माथे से हेयर लाइन पीछे जाने या गंजापन को दूर करने के लिए सबसे पहले इसके कारणों को जानना जरूरी होता है। इसके बाद डॉक्टर कुछ टेस्ट से यह जानते हैं कि बालो के रोम (Hair Follicles) बचे हैं या नहीं। अगर हेयर फॉलिक्स पूरी तरह से नष्ट नहीं हुए हैं, तो सही उपचार और देखभाल के जरिए बाल वापस उगाए जा सकते हैं।

बालों की ग्रोथ के लिए उपाय - Tips For Hair Growth In Hindi

  • बालों की नेचुरल ग्रोथ के लिए आप डाइट में कई तरह के बदलाव कर सकते हैं।
  • इसके अलावा, डॉक्टर व्यक्ति की लाइफस्टाइल में एक्सरसाइज को शामिल करने की सलाह दे सकते हैं।
  • यदि, हेयर फॉल किसी दवाओं के प्रभाव के चलते हुआ है तो दवाओं के बंद करने या बदलने से बालों की ग्रोथ को ठीक किया जा सकता है।
  • अगर, सभी विकल्पों को अपनाने के बाद भी बाल नहीं उगते हैं तो अंत में हेयर ट्रांसप्लांट से गंजेपन को दूर किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें : बालों की ग्रोथ के लिए जरूरी होते हैं ये 5 न्यूट्रिएंट्स, डाइट में जरूर करें शामिल

Can Hair Grow Back After Receding Hairline In Hindi: बालों का वापस आना संभव है, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि समस्या कितनी गंभीर है और उपचार कितनी जल्दी शुरू किया गया। सही देखभाल, डॉक्टरी सलाह और जीवनशैली में बदलाव कर आप कम होती हेयर लाइन को दोबारा से ठीक कर सकते हैं।

Read Next

क्या विटामिन-ई कैप्सूल बालों का झड़ना रोक सकता है? जानें डॉक्टर की राय

Disclaimer