Medically Reviewed by Dr Chandni Jain Gupta

आपके हेयरलाइन को नुकसान पहुंचा सकती हैं ये 4 आदतें, जानें कैसे करें बचाव

आज के समय में बालों से जुड़ी समस्याएं काफी ज्यादा बढ़ गई है, जिसमें हेयरलाइन का पीछे जाना एक आम समस्या है। ऐसे में आइए जानते हैं किन आदतों के कारण हेयरलाइन पीछे की ओर चली जाती है या डैमेज होने लगती है?
  • SHARE
  • FOLLOW
आपके हेयरलाइन को नुकसान पहुंचा सकती हैं ये 4 आदतें, जानें कैसे करें बचाव

आज के समय में बालों से जुड़ी समस्याएं काफी ज्यादा बढ़ गई है। कुछ हेयर प्रॉब्लम तो हमारे लाइफस्टाइल, डाइट और सेहत से जुड़ी होती है, जबकि कई बालों की समस्याएं हमारी कुछ आदतों पर भी निर्भर करती है। ऐसे में कई लोग कम उम्र में ही अपनी हेयरलाइन के पीछे जाने के कारण परेशान रहते हैं। हेयरलाइन का पीछे जाना कोई जेनेटिक समस्या नहीं है, बल्कि ये हमारी रोजमर्रा से जुड़ी कुछ आदतों से जुड़ा हुआ है, जो धीरे-धीरे हमारे बालों को कमजोर और हेयर लाइन के पीछे जाने का कारण बनता है। ऐसे में आइए नई दिल्ली के एलांटिस हेल्थकेयर की एमबीबीएस और एमडी- डर्मेटोलॉजिस्ट और एस्थेटिक फिजिशियन डॉ. चांदनी जैन गुप्ता (Dr. Chandani Jain Gupta, MBBS & MD- Dermatologist & Aesthetic Physician, Elantis Healthcare, New Delhi) से जानते हैं कि ऐसी कौन-सी आदतें हैं, जो हेयरलाइन को नुकसान पहुंचा सकती हैं?


इस पेज पर:-


हेयरलाइन को डैमेज करने वाली आदतें

बालों से जुड़ी कुछ समस्याएं ऐसी हैं, जिन्हें दोहराने से हेयरलाइन डैमेज हो सकते हैं-

1. बालों को बहुत ज्यादा टाइट बांधना

बालों को बार-बार बहुत कसकर बांधना हेयरलाइन के लिए सबसे बेकार आदत मानी जाती है। जब बालों पर लगातार खिंचाव पड़ता है तो इसे ट्रैक्शन एलोपेसिया कहा जाता है। इससे माथे के पास और कनपटी वाले हिस्से के बाल कमजोर होकर झड़ने लगते हैं। लंबे समय तक ऐसा करने से बालों की जड़ें स्थायी रूप से डैमेज हो सकती हैं और वहां नए बाल आना बंद हो सकता है। इसलिए, आप अपने बालों को ढीला बांधे,रोजाना एक ही हेयरस्टाइल न रखें और घर पर अपने बालों को खुला रहने दें।

इसे भी पढ़ें: हेयरलाइन पर ड्राई स्कैल्प क्यों है? एक्सपर्ट से जानें इसे ठीक करने के उपाय

2. फ्रंट एरिया पर बार-बार स्ट्रेटनर का इस्तेमाल

हेयर स्ट्रेटनर या आयरन का बार-बार इस्तेमाल खासक हेयरलाइन के पास, बालों को अंदर से जला देता है। ज्यादा गर्मी से बालों की नमी खत्म हो जाती है और वे ड्राई, पतले और कमजोर होने लगते हैं। फ्रंट एरिया के बाल वैसे ही बहुत नाजुक होते हैं। ऐसे में लगातार आयरनिंग से बाल टूटने लगते हैं धीरे-धीरे हेयरलाइन पीछे जाने लगता है। इसलिए आप हफ्ते में 1 बार से ज्यादा हीट स्टाइलिंग का उपयोग न करें। हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे का इस्तेमाल करें और नेचुरल हेयर टेक्सचर को अपनाने की कोशिश करें।

1 (97) 

3. गलत हेयर अटैचमेंट्स का उपयोग

हेयर क्लिप्स, रबर बैंड, एक्सटेंशन या टाइट हेयर बैंड्स का गलत तरीके या बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने से भी हेयरलाइन को नुकसान पहुंच सकता है और बालों की जड़ों को कमजोर कर देता है। लगातर गलत और ज्यादा हेयर अटैचमेंट्स का इस्तेमाल बालों पर ज्यादा वजन डालता है, जिससे फ्रंट एरिया के बाल झड़ने लगते हैं। इसलिए, आप सॉफ्ट फैब्रिक वाले रबर बैंड का इस्तेमाल करें, एक्सटेंशन को लंबे समय तक लगाने से बचें और सोते समय हेयर अटैचमेंट्स हटा दें।

इसे भी पढ़ें: इन हेयरस्टाइल्स से बढ़ सकता है बालों का झड़ना, जानें डॉक्टर की सलाह 

4. हेयरलाइन पर ज़्यादा केमिकल प्रोडक्ट्स लगाना

हेयर, जेल, वैक्स, स्प्रे और केमिकल बेस्ड सीरम का ज्यादा इस्तेमाल भी हेयरलाइन को नुकसान पहुंचा सकता है। ये प्रोडक्ट्स बालों की जड़ों में जमा होकर पोर्स को ब्लॉक कर देते हैं, जिससे स्कैल्प सांस नहीं ले पाते हैं। इसके अलावा बार-बार हेयर कलर, ब्लीच और केमिकल ट्रीटमेंट कराने से बालों का फ्रंट एरिया डैमेज हो सकता है। इसलिए, आप माइल्ड और सल्फेट-फ्री प्रोडक्ट्स चुनें, रोजाना हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स न लगाएं और हफ्ते में कम से कम 1 बार स्कैल्प को अच्छी तरह साफ करें।

निष्कर्ष

हेयरलाइन एक दिन में डैमेज नहीं होती है, बल्कि यह हमारी रोजाना की छोटी-छोटी गलतियों के कारण धीरे-धीरे होता है। ऐसे में अगर आप अपने बालों को टाइट बांधने, ज्यादा हेयर एसेसरीज का इस्तेमाल करने और केमिकल वाले हेयर प्रोडक्ट्स का उपयोग करने जैसी आदतों को कम करेंगे तो इस समस्या से बचने में मदद मिल सकती है।
Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

FAQ

  • हेयरलाइन को कैसे ठीक करें?

    हेयरलाइन ठीक करने के लिए नेचुरल उपाय जैसे ऑयल मसाज और मेथी के पेस्ट का इस्तेमाल करें और अपने लाइफस्टाइल में बदलाव करें।
  • हेयरलाइन पीछे जाने से कैसे रोके?

    अगर आपकी हेयरलाइन पीछे जा रही है तो डॉक्टर या डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लें, दवाएं, पीआरपी थेरेपी, या हेयर ट्रांसप्लांट जैसे विकल्पों को आजमा सकते हैं।
  • हेयरलाइन पीछे क्यों जाती है?

    हेयरलाइन पीछे जाने के मुख्य कारणों में जेनेटिक, हार्मोनल बदलाव, उम्र बढ़ना, तनाव, स्मोकिंग और टाइट हेयरस्टाइल जैसी चीजें शामिल हैं। 

 

 

 

Read Next

लंबे और घने बाल पाने के लिए इस्तेमाल करें भृंगराज में मिलाकर ये 3 चीजें, मजबूत होंगे बाल

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Dec 18, 2025 17:14 IST

    Published By : Katyayani Tiwari

TAGS