Doctor Verified

Akshaye Khanna कभी Premature Baldness के कारण खो चुके थे कॉन्फिडेंस, जानें क्यों होती है ये मेडिकल कंडीशन

Akshaye Khanna Premature Baldness: फिल्म धुरंधर के एक्टर अक्षय खन्ना भले ही अपनी अदाकारी से लोगों का मन मोह रहे हैं, लेकिन बहुत कम उम्र में ही उन्हें प्री-मैच्योर बाल्डनेस का सामना करना पड़ा था। आइए, जानते हैं कि प्री-मैच्योर बाल्डनेस होने के क्या कारण हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
Akshaye Khanna कभी Premature Baldness के कारण खो चुके थे कॉन्फिडेंस, जानें क्यों होती है ये मेडिकल कंडीशन

Premature Baldness: हाल ही में फिल्म 'धुरंधर' ने सबको अपना दीवाना बना दिया है। इसमें एक से एक धुरंधर एक्टर मौजूद हैं, जिसमें संजय दत्त, आर माध्वन, रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल शामिल हैं। अक्षय खन्ना भी इन्हीं नामों में शुमार हैं। हमने इससे पहले अक्षय खन्ना को फिल्म छावा में एक्टर विक्की कौशल के साथ एक्टिंग करते देखा था और तब भी अक्षय ने अपनी अदाकारी से फैन्स को आकर्षित किया था और उन्होंने फिल्म धुरंधर में भी अपना जलवा बनाए रखा है। जरा सोचिए, एक बेहतरीन और टैलेंटेड एक्टर, जिसे लोग सिर्फ और सिर्फ उनकी वर्साटाइल एक्टिंग की वजह से जानते हैं, महज 19 साल की उम्र में अपने बाल खो देना, उनके लिए कैसा अनुभव रहा होगा? अक्षय खन्ना वही एक्टर हैं, जिन्होंने प्री-मैच्योर बाल्डनेस झेला और उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा था कि महज 19 साल की उम्र में उनके बाल झड़ने शुरू हो गए थे। इसकी वजह से उनका आत्मविश्वास डगमगा गया था। इसी वजह से फिल्म धुरंधर के हिट होने के बाद एक बार फिर से लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर प्री-मैच्योर बाल्डनेस क्यों होती है और इसके लक्षण क्या-क्या हैं? इस बारे में जानने के लिए हमने राजौरी गार्डन स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. करुणा मल्होत्रा से बात की।


इस पेज पर:-


क्या है प्री-मैच्योर बाल्डनेस- What Is Premature Baldness

1 dhurandar actor akshaye khanna suffered from premature baldness (8)

जैसा कि हमने एक्टर अक्षय खन्ना के केस में देखा कि उन्हें महज 19 साल की उम्र से प्री-मैच्योर बाल्डनेस (Akshaye Khanna Suffered From Premature Baldness) का सामना करना पड़ता है। इसी से स्पष्ट है कि प्री-मैच्योर बाल्डनेस वह स्थिति होती है, जब व्यक्ति के बाल 30-35 साल की उम्र से पहले ही तेजी से झड़ने लगते हैं। आमतौर पर ऐसा किशोरावस्था या अर्ली ट्वेंटीज में होना शुरू हो जाता है। प्री-मैच्योर बाल्डनेस के शुरुआती दिनों में बाल बहुत पतले होते हैं और धीरे-धीरे सामने के बाल झड़ने लगते हैं। प्री-मैच्योर बाल्डनेस होने के पीछे कई तरह के कारक जिम्मेदार माने जाते हैं, जिसमें अनुवांशिकता और हार्मोन मुख्य हैं। प्री-मैच्योर बाल्डनेस की समय पर पहचान और सही ट्रीटमेंट करके इस प्रक्रिया को धीमा किया जा सकता है। National Institutes of Health (NIH) में भी इस बात की पुष्टि होती है।

इसे भी पढ़ें: इन 4 टिप्‍स से रोकें उम्र से पहले बालों का झड़ना

प्री-मैच्योर बाल्डनेस के लक्षण- Premature Baldness Symptoms

dhurandar actor akshaye khanna suffered from premature baldness 2 (2)

  • हेयरलाइन धीरे-धीरे पीछे की ओर चली जाती है, जो अक्सर अंग्रेजी अक्षर 'M' का आकार बनाती है।
  • प्री-मैच्योर बाल्डनेस होने पर बाल स्पष्ट रूप से पतले होने लगते हैं, खासकर, सिर के ऊपरी यानी क्राउन एरिया में।
  • प्री-मैच्योर बाल्डनेस होने पर लोगों में हेयर बढ़ जाता है। सामान्य तौर पर कंघी करने से भी बाल झड़ते हैं।
  • प्री-मैच्योर बाल्डनेस में इतने ज्यादा बाल झड़ने लगते हैं, जिससे धीरे-धीरे बालों का वॉल्यूम कम हो जात है और स्कैल्प नजर आने लगता है।
  • कुछ मामलों में प्री-मैच्योर बाल्डनेस होने पर सिर का गंजापन पैच में नजर आने लगता है।
  • प्री-मैच्योर बाल्डनेस होने की कंडीशन में फॉलिकल्स में सूजन आ जाती है और हल्का दर्द महसूस होता है।

इसे भी पढ़ें: समय से पहले बाल सफेद होने के पीछे हो सकते हैं ये 3 कारण, जानें ग्रे हेयर की समस्या दूर करने के 5 उपाय

प्री-मैच्योर बाल्डनेस के कारण- Premature Baldness Causes

1. जेनेटिक्स अगर परिवार में हेयर फॉल का इतिहास है, तो भावी पीढ़ी को यह समस्या होने का रिस्क बढ़ जाता है।
2. हार्मोन

डाइहाइड्रोटेस्टोस्टेरोन (DHT) एक प्रमुख कारण है, जो हेयर फॉलिकल्स के ब्लॉक और इनएक्टिव करने के लिए जिम्मेदार है। इससे प्री-मैच्योर बाल्डनेस हो सकता है।

3. तनाव

जब कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा तनाव में होता है, तो भी प्री-मैच्योर बाल्डनेस की समस्या हो सकती है।

4.  मेडिकल कंडीशन ऑटोइम्यून डिजीज, जैसे थाइरायड या अन्य कंडीशन भी प्री-मैच्योर बाल्डनेस का कारण बन सकते हैं।
5. लाइफस्टाइल खराब डाइट, हेयर-स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स और लंबे समय तक दवा पर निर्भर रहने के कारण प्री-मैच्योर बाल्डनेस हो सकता है।

निष्कर्ष

प्री-मैच्योर बाल्डनेस होने पर लोगों को आत्मविश्वास कम हो जाता है। इसी बात का खुलासा धुरंधर फिल्म के एक्टर अक्षय खन्ना ने अपने इंटरव्यू में किया था। अगर हम आम लोगों की बात करें, तो उन्हें भी प्री-मैच्योर बाल्डनेस गहरे तक मानसिक रूप से परेशान कर सकता है। इस कंडीशन में खुद को मेंटली स्ट्रॉन्ग बनाए रखना जरूरी है। आप चाहें, तो सही ट्रीटमेंट और जेंटल केयर की मदद से प्री-मैच्योर बाल्डनेस की प्रक्रिया को धीमा कर सकते हैं या बाल उगाने के लिए अन्य हेयर ट्रीटमेंट को चुन सकते हैं। इसके लिए एक्सपर्ट की सलाह लेना जरूरी है।

All Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Read Next

क्या ज्यादा सोने से धीमा हो रहा मेटाबॉलिज्म? जान लें डॉक्टर की सलाह

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Dec 09, 2025 13:27 IST

    Published By : Meera Tagore

TAGS