Dry scalp around hairline: माथे पर बालों की नेचुरल जो लाइन होती है जिसमें छोटे-छोटे बालों के रोम नजर आ रहे होते हैं, उसे हेयरलाइन कहते हैं। कई बार कुछ लोग अपने हेयरलाइन के आस-पास के स्कैल्प को ड्राई महसूस करते हैं। इसकी वजह से हेयरलाइन के आसपास खुजली होती है जो कि कई बार बढ़ जाती है। लेकिन सवाल यह है कि हेयरलाइन के पास ड्राई स्कैल्प की समस्या होती क्यों है? इसका कारण क्या है और कैसे हम इस समस्या से निजात पा सकते हैं जानते हैं इस बारे में Dr. Shireen Furtado, Sr. Consultant - Medical & Cosmetic Dermatology, Aster CMI Hospital, Bangalore से।
हेयरलाइन पर ड्राई स्कैल्प क्यों है-What causes Dry scalp around hairline
Dr. Shireen Furtado बताती हैं कि हेयरलाइन के आसपास सूखी खोपड़ी तब होती है जब त्वचा को पर्याप्त नमी नहीं मिलती या कठोर उत्पादों के कारण जलन होती है। इसके अलावा जिन लोगों को डैंड्रफ की समस्या होती है या फिर जिनके स्कैल्प पर्याप्त तरीके से हाइड्रेटेड नहीं होते उन्हें हेयरलाइन के आस-पास ड्राई स्कैल्प की दिक्कत हो सकती है और आपको यहां खुजली ज्यादा परेशान कर सकती है। ऐसे में कुछ उपाय इस स्थिति में आपके लिए मददगार हो सकते हैं। क्या हैं ये जान लेते हैं।
इसे भी पढ़ें: पतली हेयरलाइन को घना बनाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, डॉक्टर से जानें इस्तेमाल का सही तरीका
हेयरलाइन पर ड्राई स्कैल्प से कैसे बचें-How to fix dry scalp around hairline in hindi
हेयरलाइन के आसपास स्कैल्प में रूखापन तब होता है जब त्वचा को पर्याप्त नमी नहीं मिलती या कठोर उत्पादों से जलन होती है। एक विशेषज्ञ बताते हैं कि इससे बचने का पहला कदम सल्फेट जैसे हार्ड कैमिकल से मुक्त सौम्य शैम्पू का इस्तेमाल करना है, क्योंकि ये प्राकृतिक तेलों को छीन सकते हैं।
इसके अलावा नारियल तेल, आर्गन तेल या जोजोबा तेल जैसे हल्के, पौष्टिक तेल लगाने से नमी बहाल करने में मदद मिल सकती है। इसके अलावा तेल के ये कण मोटे होते हैं जो कि स्कैल्प में लंबे समय तक जमा रहते हैं और स्कैल्प को हाइड्रेटेड रखते हैं। इससे ड्राईनेस नहीं होती है और स्कैल्प पर खुजली की समस्या से बचाव होता है।
इसे भी पढ़ें: क्या झड़ने के बाद दोबारा उग सकते हैं हेयरलाइन के बाल? डॉक्टर से जानें
इन चीजों के अलावा आप ड्राईनेस को कम करने के लिए स्कैल्प पर दही, अंडा या फिर एलोवेरा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि स्कैल्प में नमी जोड़ने और इन्हें लंबे समय तक हाइड्रेटेड रखने में मदद कर सकते हैं। इसके अलावा कोशिश करें कि अपने बालों को समय-समय पर नरिश करते रहें।
ध्यान रखें कि इस जगह को खरोंचना जरूरी नहीं है, क्योंकि इससे और ज्यादा ड्राईनेस और पपड़ी पड़ सकती है। बालों को गर्म पानी की बजाय गुनगुने पानी से धोने से स्कैल्प और ज्याद रूखा नहीं होता। ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर खाद्य पदार्थ खाना और हाइड्रेटेड रहना भी स्कैल्प के स्वास्थ्य के लिए अच्छा है। अगर रूखापन बना रहता है, तो त्वचा विशेषज्ञ से मिलना सबसे अच्छा कदम है।