M shaped Hairline in Men in Hindi: बाल टूटने और झड़ने की समस्या आज के समय में आम तो हो गई है, लेकिन इसके कारण लोगों का तनाव भी बढ़ रहा है। बालों का टूटना और झड़ना सीधेतौर पर आपके लाइफस्टाइल पर निर्भर करता है। लेकन इसके पीछे अन्य भी कई कारण जिम्मेदार माने जाते हैं। पुरुषों में बाल झड़ने के बाद अलग-अलग पैटर्न बनते हैं। कुछ लोगों में सिर के दोनों साइड के बाल झड़ते हैं, जिसे एम-पैटर्न हेयरलाइन कहा जाता है। अगर आपको भी ऐसी समस्या है तो यह लेख जरूर पढ़ें। आइये डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. अंकुर सरीन से जानते हैं पुरुषों में एम पैटर्न हेयरलाइन बनने के कारण (M pattern Hairline causes)।
पुरुषों में M पैटर्न हेयरलाइन बनने के कारण
डॉ. सरीन के मुताबिक अगर आपको एम-पैटर्न की हेयरलाइन बन रही है और यह हेयरलाइन पीछे की ओर जा रही है तो इसका संबंध न ही आपकी डाइट से है और न उम्र बढ़ने से है। इस तरह की हेयरलाइन बनने का मुख्य कारण ओवरएक्टिव हार्मोन्स होते हैं। कुछ मामलों में यह समस्या अनुवांशिक कारणों से भी होती है यानि अगर आपके परिवार में किसी को यह समस्या रही है तो संभव है कि आप भी इसका शिकार हो सकते हैं। इस स्थिति को एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया के नाम से जाना जाता है।
View this post on Instagram
क्या है एंड्रोजेनेटिक एलोपेशिया?
एंड्रोजेनेटिक एलोपेशिया बालों से जुड़ी समस्या है, जिसमें पुरुषों और महिलाओं में बाल झड़ना आम हो जाता है। पुरुषों में एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया होने पर एम-पैटर्न या मेल पैटर्न हेयरलाइन बनने लगती है। ऐसे में बाल पतले हो जाते हैं साथ ही साथ अचानक से गिरने लगते हैं। इस स्थिति में कई बार स्कैल्प पर बैल्डनेस के धब्बे भी दिखाई देने लगते हैं। आमतौर पर 20 साल से अधिक की उम्र वाले लोगों को यह समस्या होती है।
इसे भी पढ़ें - पुरूषों में बाल झड़ना हो सकता है एंड्रोजेनिक एलोपेसिया, जानें ऐसे में किन खाद्य पदार्थों का सेवन है फायदेमंद
एंड्रोजेनेटिक एलोपेशिया का ट्रीटमेंट
- एंड्रोजेनेटिक एलोपेशिया का कोई स्थाई इलाज तो नहीं है, लेकिन सही इलाज के जरिए आप बालों का टूटना कम कर सकते हैं।
- मिनॉक्सिडिल और DTH ब्लॉकर के जरिए आप अपने बालों को और ज्यादा झड़ने से रोक सकते हैं।
- इन ट्रीटमेंट को कराने के बाद आपको 6 से 8 महीनों के अंदर बेहतर रिजल्ट देखने को मिल सकता है।
- इसे लंबे समय तक बचाए रखने के लिए आपको एक्सरसइज और अच्छा लाइफस्टाइल भी फॉलो करना होगा।