Doctor Verified

शरीर के कुछ हिस्सों पर बाल क्यों हो जाते हैं जल्दी लंबे? डॉक्टर से जानें कारण

Abnormal Hair Growth: कुछ बाल सामान्‍य रूप से ज्‍यादा लंबे होते हैं और ये शरीर में कहीं भी उग सकते हैं। ये बाल एक या एक से ज्‍यादा हो सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
शरीर के कुछ हिस्सों पर बाल क्यों हो जाते हैं जल्दी लंबे? डॉक्टर से जानें कारण


Why Some Body Hair Grow Unusually Long: शरीर में कई ऐसे असामान्‍य बदलाव होते हैं, ज‍िन्‍हें हम शर्म के कारण क‍िसी को नहीं बताते। लेक‍िन कुछ समस्‍याएं आपकी ही तरह दूसरे लोगों को भी हो सकती हैं। इसल‍िए क‍िसी भी असामान्‍य लक्षण को महसूस करने वाले आप अकेले व्‍यक्‍त‍ि नहीं होते। मेरे एक दोस्त का भी ऐसा ही अनुभव है कि उसके शरीर के कुछ बाल असामान्य रूप से लंबे हैं। उसने बताया कि एक दिन जब वह अपने चेहरे के पास देख रहा था, तो उसे च‍िन पर एक बाल अचानक बहुत लंबा दिखा। वह पहले सामान्य बालों जैसा ही था, लेकिन अचानक उसकी लंबाई बाकि बालों से कहीं ज्यादा हो गई थी। पहले तो उसे यह अजीब लगा, लेकिन उसने इसे नजरअंदाज कर दिया। कुछ हफ्तों बाद फिर से उसे चेस्‍ट एर‍िया पर एक बाल असामान्य रूप से लंबा नजर आया। यह देखते हुए उसने इस व‍िषय पर इंटरनेट से जानकारी हा‍स‍िल की और पाया क‍ि ऐसा होना आम है। कई लोग ऐसा अनुभव कर चुके हैं। शरीर में असामान्य रूप से बढ़े हुए बाल किसी भी हिस्से में हो सकते हैं। ऐसे बाल- गाल, च‍िन, हाथ, पैर, सीना, कमर, कान, नाक आद‍ि जगहों पर ज्‍यादा देखे जाते हैं। इस लेख में जानेंगे शरीर के कुछ बाल असामान्‍य रूप से बढ़ने के कारण। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट डॉ देवेश मिश्रा (Dr. Devesh Mishra) से बात की।       

शरीर के कुछ बाल असामान्‍य रूप से लंबे क्‍यों होते हैं?- Why Some Body Hair Grow Unusually Long

causes of abnormal hair growth

कभी-कभी शरीर के कुछ बाल असामान्‍य रूप से बढ़ते हुए नजर आते हैं। स्‍क‍िन केयर से जुड़ी आदतें भी इसका कारण बन सकती हैं। अगर आप असामान्‍य रूप से बढ़े बाल को बार-बार ट्र‍िम करते हैं, तो बाल की ग्रोथ बढ़ सकती है। इसके अलावा कुछ अन्‍य कारण हैं, ज‍िन्‍हें आगे व‍िस्‍तार से जानेंगे- 

1. अनुवांशिक कारण- Genetic Cause 

अगर आपके पर‍िवार में क‍िसी को असामान्‍य हेयर ग्रोथ की समस्‍या है, तो यह हो सकता है क‍ि आपको भी वह समस्‍या हो। अनुवांश‍िक कारण के चलते बालों की असामान्‍य ग्रोथ हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- मह‍िलाओं की ठुड्डी (चिन) पर अनचाहे बाल क्‍यों आते हैं? जानें इस समस्‍या का कारण और इलाज

2. हार्मोनल बदलाव- Hormonal Changes

हार्मोन्स भी शरीर के बालों के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। मेल हार्मोन, जैसे टेस्टोस्टेरोन और फीमेल हार्मोन, जैसे एस्ट्रोजेन, बालों की ग्रोथ को प्रभावित करते हैं। कभी-कभी, हार्मोनल असंतुलन, जैसे कि थायरॉइड या पीसीओएस (PCOS), कुछ बालों के असामान्य रूप से लंबे होने का कारण बन सकते हैं1

3. पोषण की कमी- Nutrition Deficiency 

आपके आहार का भी बालों की क्‍वॉल‍िटी और लंबाई पर गहरा असर पड़ता है। अगर आपके शरीर को जरूरी पोषक तत्व नहीं मिलते हैं, तो बालों की ग्रोथ प्रभावित हो सकती है। प्रोटीन, विटामिन (जैसे बायोटिन, विटामिन-ए, ई) और खनिज (जैसे जिंक और आयरन) बालों के स्वस्थ विकास के लिए जरूरी होते हैं। अगर कोई व्यक्ति पोषण की कमी का सामना कर रहा है, तो यह संंभव है क‍ि वह अपने शरीर में असामान्‍य हेयर ग्रोथ देखे। 

4. स्‍ट्रेस- Stress

स्‍ट्रेस भी शरीर के बालों की असामान्‍य ग्रोथ का कारण बन सकता है। स्‍ट्रेस के कारण बालों का झड़ना, तो आपने सुना होगा, लेक‍िन इसके चलते बाल असामान्‍य रूप से बढ़ भी सकते हैं। यह स्‍थि‍त‍ि, शरीर के स्‍ट्रेस से आने वाली प्रत‍िक्र‍िया के रूप में होती है।

5. मेड‍िकल कंडीशन- Medical Conditions

कुछ मेड‍िकल कंडीशन ऐसी होती हैं, जो बालों की असामान्‍य ग्रोथ का कारण बन सकती हैं। लंबाई को प्रभावित कर सकती हैं। जैसे हाइपरट्रिकोसिस एक बीमारी है ज‍िसमें शरीर पर कहीं भी ज्‍यादा बाल उगने लगते हैं। इसके अलावा दवाओं का ज्‍यादा सेवन करना, स्‍टेरॉयड खाने से भी बालों की लंबाई पर इसका असर पड़ सकता है।

इस प्रकार, शरीर के कुछ बालों के असामान्य रूप से लंबे होने के पीछे ये कारण हो सकते हैं। अगर आप इस समस्‍या से जूझ रहे हैं, तो डॉक्‍टर से सलाह लें। उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

image credit: brightside, flo.health

Read Next

चेहरे पर बार-बार हो जाते हैं पिंपल्स? राहत पाने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय

Disclaimer