Expert

प्याज के छिलकों को फेंकने के बजाय इस तरह करें इस्तेमाल, दूर होंगी त्वचा और बालों की कई समस्याएं

यहां हम बाल और स्किन के लिए प्याज के छिलकों का इस्तेमाल (What are the benefits of onion outer skin) बताने वाले हैं, जिसके बाद आप इन्हें फेकेंगे नहीं।
  • SHARE
  • FOLLOW
प्याज के छिलकों को फेंकने के बजाय इस तरह करें इस्तेमाल, दूर होंगी त्वचा और बालों की कई समस्याएं


प्याज का इस्तेमाल लगभग हर घर में होता है लेकिन इसके छिलकों को लोग डस्टबिन में फेंक देते हैं। अगर आप भी ऐसा ही करते हैं तो इस खबर को पढ़ने के बाद से प्याज के छिलकों को फेंकने से पहले आप इसका इस्तेमाल शुरू कर देंगे। दरअसल, आजकल महिलाएं हों या पुरुष सभी स्किन और बालों से संबंधित समस्याओं से परेशान रहते हैं। बिजी लाइफस्टाइल के कारण लोग न तो पर्याप्त डाइट लेते हैं और न ही अपनी स्किन और बालों की केयर करने का समय निकाल पाते हैं। बालों की क्वालिटी पर प्रदूषण का भी बहुत असर पड़ता है, जिसके कारण कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद होने लगे हैं और तेजी से झड़ते भी हैं। इन सभी समस्याओं में प्याज के छिलकों का इस्तेमाल कारगर साबित हो सकता है। इस लेख में हम मोक्षा आयुर्वेदिक क्लीनिक की आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ मीनाक्षी आर्या से जानेंगे स्किन और बालों के लिए प्याज के छिलकों के फायदे और इस्तेमाल का तरीका।

प्याज के छिलकों के फायदे- What are the benefits of onion peel

  • प्याज के छिलकों में विटामिन A, विटामिन E और विटामिन C की अच्छी मात्रा पाई जाती है।
  • प्याज के छिलके सल्फर, फ्लेवोनोइड्स, एंटी-ऑक्सीडेंट्स, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होते हैं।
  • इसके अलावा प्याज के छिलकों में फास्फोरस, नाइट्रोजन और पोटेशियम की भी अच्छी मात्रा होती है।
  • प्याज के छिलकों से बनी चाय पीने से आपकी इम्यूनिटी बूस्ट हो सकती है।

स्किन के लिए प्याज के छिलके का उपयोग कैसे करें? How to use onion peel for skin in hindi

इसे भी पढ़ें: Fish Oil for Hair: बालों की कई समस्याओं को दूर करता है मछली का तेल, इस तरह से करें इस्तेमाल

  • चेहरे के दाग-धब्बे दूर करने के लिए प्याज के छिलकों को पानी में भिगोकर कम से कम 2 घंटे के लिए रखें।
  • 2 घंटे के बाद छन्नी की मदद से छिलकों को छानकर पानी को अलग कर लें।
  • प्याज के छिलकों के पानी में चुटकीभर हल्दी और बेसन मिलाकर पेस्ट बनाएं।
  • इस पेस्ट को फेस पैक की तरह चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं और फिर धोएं।
  • बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में कम से कम 2 बार इस पैक का इस्तेमाल करें।

बालों के लिए प्याज के छिलके का उपयोग कैसे करें? How to use onion peel for hair in hindi

प्याज के छिलके बालों की क्वालिटी सुधारने के साथ बाल झड़ने की समस्या भी कम कर सकते हैं। प्याज छिलकों के इस्तेमाल से बालों में रूसी की समस्या भी कम हो सकती है।

onion peel

इसे भी पढ़ें: चेहरे पर नेचुलर ब्लश के लिए इस तरह करें चुकंदर का इस्तेमाल, त्वचा पर आएगा गुलाबी निखार

बालों में रूसी के लिए प्याज के छिलके- Onion peels use for dandruff

बदलते मौसम और सर्दियों में रूसी की समस्या बढ़ जाती है, जिसके कारण बाल तेजी से झड़ने लगते हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए आप प्याज के छिलकों को पानी में अच्छे से उबालें और फिर इसे छानकर ठंडा होने दें। जब पानी बिल्कुल ठंडा हो जाए तब इससे अपने स्कैल्प पर मसाज करते हुए बालों को धोएं। प्याज के छिलकों के पानी से बालों में होने वाली रूसी की समस्या कम होती है।

बालों का झड़ना रोकने के लिए प्याज के छिलकों का इस्तेमाल- Use of onion peels to prevent hair fall

प्याज के छिलकों को मिक्सी में डालकर महीन पीस लें, जब इसका पाउडर तैयार हो जाए तो 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल के साथ प्याज के छिलकों का 2 चम्मच पाउडर मिक्स करें। इस पेस्ट को हेयर मास्क की तरह बालों और स्कैल्प पर लगाएं और फिर 20 से 30 मिनट के बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धोएं। इस हेयर पैक के इस्तेमाल से बालों का झड़ना कम होगा और शाइन आएगी।

 

Read Next

बालों का झड़ना रोकेंगे कड़वे परवल के फूल और पत्ते, इस तरह से करें इस्तेमाल

Disclaimer