Benefits Of Bitter Parwal For Hair Loss: जवान हो या बुजुर्ग अधिकतर आज के दौर में अधिकतर लोगों के बाल तेजी से झड़ने लगे हैं। वैसे तो बाल झड़ने के कई कारण होते हैं। लेकिन, शहर में रहने वाले लोगों के बाल अनियमित दिनचर्या, खराब आहार और प्रदूषण भरा माहौल की वजह से झड़ने लगते हैं। इन सभी कारणों से आज हर दूसरा युवा बालों की समस्या से बेहद परेशान है। लेकिन, कुदरत ने हमें ऐसे कई उपहार भेंट किए हैं, जिनके उपयोग से हम बालोंं की लगभग हर समस्या का समाधान कर सकते हैं। आयुर्वेदाचार्य की मानें को कड़वी परवल के पौधे में लगे फूल और पत्तियों से आप बालों का झड़ना कम कर सकते हो। इसका उपयोग सदियों से किया जा रहा है। इसके उपयोग से एलोपेशिया तक के मरीजों को काफी फायदा होता है। इससे बालों के झड़ने की समस्या में आराम मिलता है। आयुर्वेदाचार्य मिहिर खत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर इस उपाय को लेकर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें डॉक्टर ने बताया है कि कड़वी परवल से एलोपेशिया की समस्या को ठीक किया जा सकता है।
कड़वी परवल लगाने के फायदे - Benefits Of Bitter Parwal In Hindi
ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है
कड़वी परवल का लेप लगाने से सिर की स्कैल्प पर ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। जिससे बालों का झड़ना कम होता है। साथ ही यह बालों की ग्रोथ के लिए भी फायदेमंद होता है। साथ ही, बालों का झड़ना रूक जाता है।
एलोपेशिया दूर होता है
एलोपेशिया एरीटा में आयुर्वेद के अनुसार कड़वी परवल का इस्तेमाल फायदेमंद होता है। इस समस्या में सिर में गोल-गोल निशान से बाल झड़ते हैं। इस समस्या में कड़वी परवल लगाने से यह पैच दोबारा से बालों से भरने लगते हैं।
एंटी बैक्टीरियल
कड़वी परवल में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं। जब आप इसके लेप को सिर पर लगाते हैं, तो बैक्टीरिया की वजह से होने वाला इंफेक्शन दूर होता है और आपके बाल झड़ने की समस्या में आराम मिलता है। इसके नियमित इस्तेमाल से बाल दोबारा उगने लगते हैं।
कड़वी परवल का इस्तेमाल कैसे करें? - How To Use Bitter Parwal In Hindi
- कड़वी परवल का इस्तेमाल करने के लिए आप इसके 10 से 12 पत्ते और फूलों को लें लें।
- इसको सिलबट्टें में पीसकर पेस्ट तैयार कर लें।
- इस पेस्ट को एक बाउल में रखें।
- इसके बाद बालों को साफ कर इस पेस्ट को बालों की स्कैल्प पर लगाएं।
- इससे बाद बालों पर इसे करीब 30 से 40 मिनट सूखने दें।
- इसके बाद आप बालों को रीठा व शिकाकाई के हर्बल शैंपू से साफ करें।
- इस उपाय को इस्तेमाल 10 से 12 बार करने पर ही आपको फर्क दिखने लगेगा।
इसे भी पढ़ें: रोज हेयर वॉश करने से बालों को पहुंच सकता है नुकसान, जानें हफ्ते में कितनी बार बाल धोने चाहिए?
View this post on Instagram
बालों की समस्या को दूर करने के लिए आप इस उपाय को दिन में एक बार इस्तेमाल कर सकते हैं। कड़वी परवल का पौधा मिलना थोड़ा मुश्किल होगा। ऐसे में आप इस पौधे की पहचान के लिए किसी आयुर्वेदाचार्य की मदद ले सकते हैं।