Hair Serum For Hair: हेयर सीरम एक सौंदर्य उत्पाद है जो बालों की देखभाल करने में मदद करता है। यह तरह-तरह के प्राकृतिक और केमिकल तत्वों से बना होता है। अलग-अलग गुण, खुशबू और विभिन्न बालों की समस्याओं को दूर करने के लिए हेयर सीरम का इस्तेमाल किया जाता है। जैसे- रूसी, बालों का झड़ना, बालों का रूखापन और बालों की ग्रोथ के लिए। हेयर सीरम का इस्तेमाल बालों की देखभाल और सुंदरता को बढ़ाने के लिए किया जाता है। यह बालों को वॉल्यूम, चमक और सॉफ्टनेस देने में मदद करता है। हेयर सीरम की मदद से बालों को स्वस्थ बनाए रखने में मदद मिलती है। लेकिन कुछ लोग रोज सीरम का इस्तेमाल करने लगते हैं। इससे बाल स्वस्थ होने के बजाय खराब हो जाते हैं। इस लेख में हम जानेंगे बालों के लिए रोज हेयर सीरम लगाने के नुकसान। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ देवेश मिश्रा (Dr. Devesh Mishra) से बात की।
रोज हेयर सीरम लगाने के नुकसान- Side Effects of Applying Hair Serum Daily
हर चीज की अधिकता नुकसानदायक हो सकती है, वैसे ही हेयर सीरम को भी उचित मात्रा में ही इस्तेमाल करना चाहिए। यहां हेयर सीरम के कुछ नुकसान बताए गए हैं-
- अधिक मात्रा में हेयर सीरम लगाने से बाल पतले हो सकते हैं।
- हेयर सीरम में बहुत सारे केमिकल्स होते हैं जिसके कारण स्कैल्प में चिपचिपाहट हो सकती है।
- हेयर सीरम को रोज लगाने से स्कैल्प में इंग्रीडिएंट्स की संवेदनशीलता के कारण इन्फेक्शन हो सकता है।
- हेयर सीरम को गलत ढंग से इस्तेमाल करने के कारण अगर वह चेहर पर लग जाए, तो एक्ने की समस्या भी हो सकती है।
- कुछ हेयर सीरम में यूरिया, एल्कोहल और अन्य केमिकल्स हो सकते हैं जो बालों को कमजोर बना सकते हैं और उनके झड़ने का कारण बन सकते हैं।
- अधिक मात्रा में हेयर सीरम लगाने से बालों की चमक बिगड़ सकती है।
सही मात्रा में हेयर सीरम का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है और आपको बालों से संबंधित कोई समस्या है, तो बेहतर है कि पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें।
इसे भी पढ़ें- बालों को काला और घना बनाए रखने के लिए फॉलो करती हूं यह आसान हेयर केयर रूटीन, आप भी करें ट्राई
हेयर सीरम का इस्तेमाल कैसे करें?- How To Apply Hair Serum
हेयर सीरम का इस्तेमाल आपके बालों की जरूरत पर निर्भर करता है। अगर आप रोज हेयर सीरम लगा रहे हैं, तो 2 से 3 ड्रॉप्स काफी होंगी। हेयर सीरम को सीधे लगाने के बजाय ड्रॉपर की मदद से बालों पर लगाएं। इसके अलावा आप हफ्ते में 3 से 4 बार हेयर सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं। कुछ लोग हेयर ग्रोथ के लिए रोज हेयर सीरम का इस्तेमाल करते हैं। आपको बालों की जरूरत को ध्यान में रखकर हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना है। इसके लिए आप अपने डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।