Hair Care Rituals To Tackle Seasonal Changes: मौसम के उतार-चढ़ाव के साथ हमारे बालों की ज़रूरतें बदलती रहती हैं। बालो को हेल्दी रखने के लिए मौसम के अनुसार उनकी देखभाल करनी पड़ती है। स्प्रिंग सीजन की शुरुआत हो चुकी हैं और इसमें बाल काफी डल होने के साथ उलझते भी हैं। कई बार इस मौसम में हेयरफॉल बढ़ने के साथ बालों की चमक भी कम हो जाती है। ऐसे में अगर इनकी सही से केयर न की जाएं, तो बालों से जुड़ी कई समस्याएं बढ़ सकती हैं। अक्सर लोग बालों से जुड़ी समस्या होने पर इसका समाधान करते हैं। लेकिन इन समस्याओं से बचने के लिए अगर रोजमर्रा की जिदंगी में कई टिप्स को फॉलो किया जाएं, तो बदलते मौसम में बालों की शाइन बनी रहेगी और हेयरफॉल से भी बचाव होगा। बदलते मौसम में बालों की देखभाल के लिए कुछ रूल्स को फॉलो करना जरुरी होता है। इनके बारे में जानने के लिए हमने बात की नोएडा के रितु सैलून के हेयर एक्सपर्ट सन्नी से।
शैंपू को ठीक से लगाएं
बदलते मौसम में बालों की देखभाल के लिए शैंपू लगाते समय स्कैल्प की धीरे-धीरे मसाज करें। हेयरफॉल से बचने के लिए शैंपू को बालों में लगाकर रगड़ें नहीं। साथ ही बालों को वॉश करते समय स्कैल्प पर अच्छे से पानी डालें। बालों में पानी डालते समय उन्हें रगड़ने से बचें।
कंडिशनर का उपयोग करें
बदलते बालों में बाल काफी डल हो जाते है और उलझते भी ज्यादा है। इस समस्या से राहत पाने के लिए बालों को वॉश करने के बाद कंडिशनर का इस्तेमाल जरूर करें। बालों में कंडिशनर लगाने से बाल डैमेज होने से बचेंगे और हेयरफॉल से भी बचाव होगा।
हेयर ड्रायर के इस्तेमाल से बचें
इस मौसम में वातावरण में ड्राईनेस होने के कारण बाल काफी ड्राई रहते हैं। ऐसे में बालों को सुखाने के लिए हरगिज भी हेयर ड्रायर का इस्तेमाल न करें। बालों को वॉश करने के बाद इन्हें नॉर्मल हवा में ही सूखने दें। बालों को टूटने से बचाने के लिए चौड़े दांतों वाली कंघी का उपयोग करें। बालों को सूखने के बाद ही कंघी का उपयोग करें।
इसे भी पढ़ें- केराटिन ट्रीटमेंट लेने के बाद झड़ रहे हैं बाल, तो अपनाएं ये टिप्स, कम होगा हेयरफॉल
यूवी प्रोटेक्शन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें
बालों को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने के लिए यूवी प्रोटेक्शन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से बाल डैमेज होने से बचेंगे और ड्राई भी कम होगे। इस मौसम में होने वाली धूप बालों को डैमेज कर सकती है। इससे बचने के लिए यूवी प्रोटेक्शन प्रोडक्ट्स किया जा सकता है।
हेयर पैक
बालों की ड्राईनेस और फ्रिजी बालों की समस्या को कम करने के लिए हेयर पैक भी लगाएं जा सकते हैं। हेयर पैक लगाने से बाल कम डैमेज होते हैं और बालों में नमी भी बनी रहती है। बालों को हेल्दी रखने के लिए घर पर ही हेयर पैक बनाएं जा सकते हैं। ये पैक नेचुरल तौर पर बालों को शाइन देते हैं।
बदलते मौसम में बालों की देखभाल के लिए इन रूल्स को फॉलो किया जा सकता हैं। हालांकि, बालों पर कुछ भी लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik