ड्राई और फ्रिजी बालों से छुटकारा पाने के लिए लगाएं घर पर बने ये 5 हेयर मास्क, जानें तरीका

Hair Mask For Frizzy Hair: बदलते मौसम में अक्सर बाल फ्रिजी हो जाते हैं, आइए जानते हैं एलोवेरा से फ्रिजी बालों के लिए हेयर मास्क कैसे बनाएं?
  • SHARE
  • FOLLOW
ड्राई और फ्रिजी बालों से छुटकारा पाने के लिए लगाएं घर पर बने ये 5 हेयर मास्क, जानें तरीका

बदलते मौसम और हीट स्टाइलिंग टूल्स के कारण अक्सर लोगों को बाल फ्रिजी हो जाते हैं। ये समस्या सर्दी के मौसम में सबसे ज्यादा होती है, इस मौसम में हवा में नमी न होने के कारण बाल जल्दी ड्राई और फ्रिजी (dry and frizzy hair causes) होने लगते हैं। ऐसे में लोग बालों को सिल्की और शाइनी बनाने के लिए महंगे-महंगे केमिकल से भरे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल शुरू कर देते हैं। इन प्रोडक्ट्स से बाल कुछ समय के लिए तो अच्छे दिखते हैं लेकिन बाद में बालों की क्वालिटी और खराब होने लगती है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि एलोवेरा के इस्तेमाल से रूखे-बेजान बालों के लिए मास्क कैसे तैयार करें? 

ड्राई और फ्रिजी बालों के लिए हेयर मास्क | Hair Mask For Dry And Frizzy Hair In Hindi

एलोवेरा और ऑलिव ऑयल

बदलते मौसम के कारण हुए रूखे बालों के लिए एलोवेरा और ऑलिव ऑयल यानी जैतून के तेल से बना हेयर मास्क कारगर साबित होता है। इसके लिए आपको 3 चम्मच ताजा एलोवेरा जेल और 2 चम्मच ऑलिव ऑयल चाहिए होगा। दोनों को अच्छे से मिक्स करें, जिससे कि पेस्ट तैयार हो जाए। इस पेस्ट को स्कैल्प और बालों पर कम से कम 30 मिनट तक लगाकर रखें और फिर ताजे पानी से बालों को धोएं। इस हेयर मास्क से आपके बालों का रूखापन (homemade hair mask for dry hair) कम हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में अलग-अलग टाइप के बालों की देखभाल के लिए फॉलो करें ये टिप्स

केला और एलोवेरा

बालों की समस्या में केला फायदेमंद साबित होता है। फ्रिजी बालों की समस्या दूर करन के लिए आप 3 चम्मच ताजा एलोवेरा जेल को पके मैश किए हुए केले में मिलाएं। दोनों को अच्छे मिक्स करके पेस्ट तैयार करें और फिर इसे अपने बालों पर कम से कम 20 मिनट तक लगाए रखें। समय पूरा होने पर माइल्ड शैंपू से बालों को साफ करें।

HAIR MASK

दही और एलोवेरा

दही बालों की कई समस्याओं को दूर करता है। दही के साथ एलोवेरा जेल मिलाकर लगाने (how to make aloe vera hair mask) से बाल मुलायम और सिल्की होते हैं। इसके लिए आपको 3 चम्मच हंग कर्ड यानी टंगा हुआ दही और 3 चम्मच एलोवेरा जेल चाहिए होगा। दोनों को अच्छे से मिक्स करके पेस्ट तैयार करें और बालों पर 30 से 40 मिनट के लिए लगाएं। बाद में माइल्ड शैंपू से बालों को धोएं।

इसे भी पढ़ें: बदलते मौसम में बालों की ये 5 समस्‍याएं दूर करता है करी पत्ता, जानें इस्‍तेमाल का तरीका

एलोवेरा और शहद

बालों को सॉफ्ट बनाने के लिए (How to get rid of frizzy hair permanently) आपको एलोवेरा के साथ शहद और दूध मिलाकर हेयर मास्क तैयार करना होगा। इसे बनाने के लिए आपको 3 चम्मत एलोवेरा जेल, 2 चम्मच शहद और 1 चम्मच दूध चाहिए होगा। सभी को अच्छे के मिक्स करके अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं और फिर 30 मिनट के बाद ताजे पानी से धोएं। इस हेयर पैक के इस्तेमाल से फ्रिजी बालों की समस्या कम होगी।

एलोवेरा और मेथी

ड्राई बालों की समस्या को कम करने के लिए एलोवेरा के साथ मेथी मिलाकर हेयर मास्क तैयार करें। इसके लिए आप 2 चम्मच मेथी का पाउडर 3 से 4 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखें और फिर इसे 4 चम्मच एलोवेरा जेल में मिलाकर मास्क तैयार करें। इस मास्क को 30 मिनट के लिए बालों पर लगाएं और फिर माइल्ड शैंपू से बाल साफ करें। इस हेयर मास्क से बालों का झड़ना भी कम हो सकता है।

Read Next

सर्दियों में अलग-अलग टाइप के बालों की देखभाल के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Disclaimer