सर्दियों में चलने वाली हवा से बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं, जिसके कारण कई बार तो लोग अपने बालों को छिपाने के लिए कैप पहने रहते हैं। इसके अलावा सर्दी के मौसम में बालों में डैंड्रफ की समस्या भी होने लगती है, जिससे बालों का झड़ना भी शुरू हो जाता है। स्किन की तरह ही बालों के अलग-अलग टाइप को अलग-अलग तरह की केयर की जरूरत होती है। सर्दी के मौसम में वेवी और धुंधराले बालों को खास केयर (Curly hair care) की जरूरत होती है, अगर आप सर्दी के मौसम में अपने बालों का ख्याल नहीं रखेंगे तो इससे आपके बालों की क्वालिटी खराब हो सकती है।
सर्दियों में अलग-अलग टाइप के बालों की देखभाल के टिप्स - Tips To Care For Different Types Of Hair In Winter In Hindi
सर्दियों में स्ट्रेट बालों की देखभाल की टिप्स - Winter Hair Care Tips For Straight Hair In Hindi
- आजकल बालों को स्ट्रेट करवाने के लिए लोग काफी पैसा खर्च करते हैं लेकिन सर्दी के मौसम में स्ट्रेट बाल जल्दी खराब होने लगते हैं। सर्दी के मौसम में धूप में बाहर जाते समय अपने बालों को ढक कर रखें।
- पॉल्यूशन और सनलाइट स्ट्रेट किए गए बालों को खराब कर सकती है।
- स्ट्रेट बालों में शैंपू करने के बाद कंडीशनर जरूर करें। इससे बाल कम रूखे होंगे और आपके स्ट्रेट बाल देखने में ज्यादा अच्छे लगेंगे।
- कंडीशनर के इस्तेमाल से बाल आसानी से सुलझ जाएंगे और हेल्दी रहेंगे।
- सर्दी के मौसम में ज्यादा शैंपू करने से बचें और बालों को धोने के लिए ताजे पानी का प्रयोग करें।
इसे भी पढ़ें: क्या गीले बालों पर कंघी करना सही है? एक्सपर्ट से जानें
सर्दियों में कर्ली बालों की देखभाल की टिप्स - Curly Hair Care Tips In Winter In Hindi
- अगर आपके बाल कर्ली या वेवी हैं तो सर्दी के मौसम में बालों को रूखा होने से बचाने के लिए शैंपू करने से पहले तेल जरूर लगाएं।
- आप बालों में जैतून के तेल या फिर बादाम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। तेल से मसाज करने से आपके स्कैल्प का रूखापन दूर होगा और बाल हेल्दी होंगे।
- सर्दियों में घुंघराले बालों (Curly hair care) को अच्छे से मैनेज करने के लिए हेयर मास्क कम से कम 15 दिन में एक बार जरूर लगाएं।
- बालों को केमिकल से बचाने के लिए आप घर में हेयर मास्क बनाकर लगाएं।

इसे भी पढ़ें: क्या सर्दियों में बालों में नारियल का तेल लगाना सही होता है? जानें फायदे-नुकसान
- एलोवेरा जेल के साथ दही और नारियल का तेल मिलाकर आपका हेयर मास्क तैयार हो जाएगा।
- इसे बालों पर 30 से 40 मिनट तक लगाएं और फिर ताजे पानी से बालों को धोएं।
- कर्ली बालों को सर्दी के मौसम में ड्रायर से नहीं सुखाना चाहिए। ड्रायर से सुखाने पर आपके बाल ज्यादा ड्राई हो सकते हैं।
- वेवी और कर्ली बालों की ड्राइनेस दूर सकने के लिए आप 1 अंडे में 1 चम्मच जैतून का तेल और 1 चम्मच शहद मिलाकर लगा सकते हैं। इसे हेयर पैक को 30 से 40 मिनट तक लगा रहने दें और फिर ताजे पानी से बालों को धोएं। इस पैक के इस्तेमाल से दोमुहें बालों की समस्या भी कम होती है।
- आप हफ्ते में एक बार स्कैल्प की दही से अच्छे से मसाज करें और फिर 30 मिनट के बाद धोएं। दही के इस्तेमाल से डैंड्रफ की समस्या कम होती है।
Disclaimer