Is It Okay To Comb Wet Hair After Washing: सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है, ऐसे से त्वचा के साथ-साथ बालों पर फर्क पड़ना भी शुरू हो जाता है। सर्दियों के दौरान बाल ड्राई और फ्रिजी भी होने लगते हैं। साथ ही इस दौरान खुसकी और डैंड्रफ की समस्या भी ज्यादा देखने को मिलती है। सर्दियों में बाल सूखने में काफी समय लगता है, इसलिए कई लोग गीले बालों पर ही कंघी कर लेते हैं। वहीं कुछ लोगों को गीले बालों पर कंघी करने की आदत हो जाती है। लेकिन क्या यह बालों की ग्रोथ के लिए सुरक्षित है? इस प्रश्न का जवाब देते हुए इंडियन स्किन एंड हेयर एक्सपर्ट और डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ चित्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके बारे में हम इस लेख में आपको बताएंगे।
जानिए गीले बालों पर कंघी करने पर क्या कहती हैं एक्सपर्ट- Is It Okay To Comb Wet Hair After Washing
एक्सपर्ट के मुताबिक गीले बालों पर कंघी करना ठीक नहीं है, क्योंकि इसके कारण बाल अपनी साधारण लंबाई से 30% तक ज्यादा खीचने लगते हैं। साथ ही बालों को कंघी करने के दौरान बालों की जड़ों पर असर पड़ता है, जो ज्यादा बाल टूटने की वजह बन सकता है। इसलिए अगर आपको गीले बालों को सुलझाना भी है, तो अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही आप बड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े- बाल धोने के बाद कंघी करने का सही तरीका क्या है? इस तरह करेंगे कंघी, तो नहीं टूटेंगे बाल
चलिए अब जानते हैं कि गीले बालों पर कंघी करने पर आपको क्या नुकसान हो सकते हैं-
गीले बालों में कंघी करने से क्या होता है- Side Effects of Combing Wet Hair After Washing
बालों के गीला होने पर जड़े सॉफ्ट हो जाती है, जिससे कंघी करने पर बाल ज्यादा टूट सकते हैं। इससे बालों की जड़े ज्यादा कमजोर हो सकती हैं, साथ ही कंघी करने के कारण बालों को सूखने में ज्यादा समय भी लग सकता है। इसके कारण सिर में खुजली हो सकती है, साथ ही बाल ज्यादा फ्रिजी और ड्राई नजर आ सकते हैं।
बालों पर कंघी करने का सही तरीका- Best Way To Comb Out Wet Hair
बालों पर कंघी करने के लिए बालों को दो हिस्सों में बांटना चाहिए। इसके लिए बड़े दांतों वाले यानि चोड़ी कंघी की मदद से बालों को धीरे-धीरे सुलझाना शुरू करें। अगर आपके बाल बहुत ज्यादा गीले हैं, तो इन्हें हेयर ड्रायर की मदद से थोड़ा सूखा लें। इससे बालों के टूटने की संभावनाएं कम हो सकती हैं। साथ ही सूखने के बाद आपके बाल ड्राई और फ्रिजी भी नहीं दिख सकते हैं।
इसे भी पढ़े- दिन में कितनी बार कंघी करना चाहिए? एक्सपर्ट से जानें बालों को कंघी करने का सही तरीका और फायदे
अगर आप गीले बालों से बाहर जा रहे हैं, तो ध्यान रखें कि आपके साथ बहुत ज्यादा गीले न हो। क्योंकि वातावरण की नमी जड़ों को कमजोर करने का कारण भी बन सकती है। गीले बालों पर कंघी करने से बाल न सिर्फ कमजोर होते हैं, बल्कि इससे बालों के झड़ने की समस्या भी बढ़ सकती है। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें।