What Happens If You Comb Your Hair Too Much In Hindi: बालों को सुलझाने के लिए हम कंघी करते हैं। इससे बाल उलझते नहीं है, जिससे झड़ने या बालों के टूटने का रिस्क कम हो जाता है। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो बहुत ज्यादा कंघी करते हैं। उन्हें लगता है कि बार-बार कंघी करने से बालों सिल्की हो जाएंगे और दिखने में अच्छे लगेंगे। तो क्या सही में बार-बार कंघी करने से या बहुत ज्यादा कंघी करना बालों के लाभकारी होता है? आइए, इस लेख में, आरवीएमयू एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट की मदद से जानते हैं कि बहुत ज्यादा कंघी करने से बालों को किस तरह के नुकसान हो सकते हैं।
बार-बार कंघी करने का बालों पर असर- Effects Of Brushing Hair Too Much
बहुत ज्यादा कंघी करने से बालों पर अच्छा असर नहीं पड़ता। इसके बजाय, बालों को नुकसान हो सकता है। असल में, बहुत ज्यादा कंघी करने बाल बालों का झड़कना, कमजोर होना और कई अन्य तरह की समस्याएं भी जन्म ले सकती हैं। इसलिए, जरूरी है कि आप बहुत ज्यादा बार कंघी न करें। जब जरूरी हो, तभी करें।
इसे भी पढ़ें: दिन में कितनी बार कंघी करना चाहिए? एक्सपर्ट से जानें बालों को कंघी करने का सही तरीका और फायदे
टॉप स्टोरीज़
बालों का झड़ना बढ़ सकता है- Too Much Combing Can Cause Hair Fall
आमतौर पर यही माना जाता है कि बालों की गंदगी, डैंड्रफ और हार्मोनल प्रॉब्लम के कारण बाल झड़ सकते हैं। जबकि, ज्यादा कंघी करने के कारण भी इस तरह की समस्या हो सकती है। दरअसल, रोजाना सिर से करीब 100 बाल झड़ते हैं। हालांकि, तुरंत वहां नए बाल उग जाते हैं। वहीं, अगर आप बहुत जोर-जोर से और बार-बार कंघी करते हैं, तो बालों की संख्या बढ़ सकती है और बालों की ग्रोथ पर भी इसका बुरा असर पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें: बालों की समस्याओं का कारण हो सकती है गंदी कंघी, जानें हेल्दी बालों के लिए कंघी को साफ रखने का सही तरीका
स्कैल्प में दर्द या खुजली की समस्या- Too Much Combing Can Cause Scalp Irritation
जब आप बार-बार और बहुत तेज-तेज कंघी करते हैं, तो इससे स्कैल्प को भी नुकसान पहुंचता है। जोर-जोर से कंघी करने के कारण स्कैल्प में दर्द हो जाता है और कई बार खुजली की समस्या भी होने लगती है। खासकर, अगर आपके सिर में डैंड्रफ है, तो स्कैल्प इरीटेशन होने लगती है। यही नहीं, आपको यह पता होगा कि अगर सिर में डैंड्रफ होते हैं और बार-बार कंघी करते हैं, तो इससे डैंड्रफ ऊपर की ओर उभर जाते हैं, जो कि काफी शर्मनाक स्थिति पैदा कर सकते हैं।
बालों के क्यूटिकल्स का नुकसान होना- Too Much Combing Can Damage Hair Cuticles
जब आप बार-बार कंघी करते हैं, तो इससे बालों का झड़ना बढ़ जाता है। सवाल है, ऐसा क्यों होता है? ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि बालों पर एक परत बनी होती है, जिसे क्यूटिकल्स कहते हैं। यह बालों को प्रोटेक्ट करती है। बार-बार कंघी चलाने से क्यूटिकल्स को नुकसान पहुंचने लगता है, जिससे बाल काफी सेंसिटिव हो जाते हैं और अंत में टूटने लगते हैं। यही नहीं, इस वजह से बाल ड्राई और उलझे हुए नजर आ सकते हैं।
कंघी करने का सही तरीका- Best Way To Comb Your Hair
कंघी के जरिए बालों को सुलझाया जाता है। हालांकि, अगर आप सही तरह से और सीमित बार कंघी करते हैं, तो बालों को काफी फायदा हो सकता है। इसलिए, यह जान लेना जरूरी है कि कंघी किस तरह की जानी चाहिए और कितनी बार की जानी चाहिए-
- महिलाओं को चाहिए कि जब भी जरूरत हो, तभी कंघी करे।
- पुरुषों के लिए, दिन में एक बार कंघी करना काफी होता है। अगर उनके बाल कर्ली या घने हैं, तो दिन में दो बार कंघी कर सकते हैं।
- बालों को सुलझाने के लिए हमेशा चौड़े दांतों वाली अच्छी क्वालिटी की कंघी का ही उपयोग करें।
- गीले बालों को कंघी करने से बचें। इससे बाल झड़ सकते हैं।
image credit: freepik