Doctor Verified

स्कैल्प (खोपड़ी) में दर्द क्यों होता है? जानें कारण और दर्द दूर करने के उपाय

Scalp Pain in Hindi: स्कैल्प में दर्द होना सामान्‍य नहीं है। इसके पीछे कई कारण और बीमार‍ियां हो सकती हैं। जानें कारण और इलाज।

Yashaswi Mathur
Written by: Yashaswi MathurUpdated at: Apr 23, 2023 13:00 IST
स्कैल्प (खोपड़ी) में दर्द क्यों होता है? जानें कारण और दर्द दूर करने के उपाय

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Scalp Pain Causes Treatment in Hindi: क्‍या आपको भी स्‍कैल्‍प में दर्द महसूस होता है? आजकल, खराब लाइफस्‍टाइल का असर हमारी सेहत, त्‍वचा और बालों पर आने लगा है। त्‍वचा और बालों से संबंध‍ित श‍िकायतें भी, खराब लाइफस्‍टाइल का एक साइड इफेक्‍ट है। ज्‍यादा तनाव लेने के कारण, स‍िर या स्‍कैल्‍प के ह‍िस्‍से में दर्द महसूस हो सकता है। हेयर एक्‍सटेंशन्‍स ठीक से न लगे होने के कारण भी, स्‍कैल्‍प में दर्द उठ सकता है। केम‍िकल्‍स युक्‍त उत्‍पादों के ज्‍यादा इस्‍तेमाल से, स्‍कैल्‍प में दर्द हो सकता है। जो लोग, धूप या प्रदूषण में ज्‍यादा समय के ल‍िए रहते हैं, उन्‍हें भी स्‍कैल्‍प में दर्द हो सकता है। स्‍कैल्‍प में दर्द होने पर, खुजली, दर्द, झुनझुनी, जलन आद‍ि लक्षण महसूस होते हैं। आगे जानेंगे, स्‍कैल्‍प में दर्द होने के अन्‍य कारण और सही इलाज। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट डॉ देवेश मिश्रा (Dr Devesh Mishra) से बात की।      

स्‍कैल्‍प में दर्द क्‍यों होता है?- Causes Of Scalp Pain

स्‍कैल्‍प में दर्द होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे-

  • साफ-सफाई का ख्‍याल न रखने से, स्‍कैल्‍प में खुजली और बैक्‍टीर‍ियल या फंगल इन्‍फेक्‍शन हो सकता है। संक्रमण के कारण, स्‍कैल्‍प में दर्द हो सकता है।
  • बालों को ज्‍यादा टाइट बांधेगी, तो स्‍कैल्‍प में दर्द हो सकता है। बालों को ज्‍यादा टाइट बांधने से, बाल जल्‍दी टूटते हैं और स्‍कैल्‍प में दर्द हो सकता है।
  • हीट उपकरणों को ज्‍यादा इस्‍तेमाल करने के कारण, स्‍कैल्‍प में दर्द उठ सकता है। स्‍टाइल‍िंग टूल्‍स के जर‍िए, बालों को ज्‍यादा खींचने से दर्द हो सकता है।
  • बालों को तेज खींचने या तेज कंघी करने के कारण, स्‍कैल्‍प में दर्द उठ सकता है। 

इन बीमार‍ियों के कारण स्‍कैल्‍प में दर्द हो सकता है- Diseases That Cause Scalp Pain   

causes of scalp pain

स्कैल्प सोरायसिस- Scalp Psoriasis

स्कैल्प सोरायसिस के कारण, स्‍कैल्‍प में दर्द उठ सकता है। ये एक त्‍वचा से संबंध‍ित समस्‍या है, ज‍िसमें लाल, पपड़ीदार त्‍वचा बनने लगती है। सोरायस‍िस होने पर तेज खुजली और स्‍कैल्‍प में दर्द जैसे लक्षण नजर आते हैं। ऐसा इसल‍िए क्‍योंक‍ि मोटी और पपड़ीदार त्‍वचा, घाव का रूप ले लेती है।

सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस- Seborrheic Dermatitis

सेबरेरिक डार्माटाइटिस भी त्‍वचा से संबंध‍ित एक व‍िकार है ज‍िसमें, त्‍वचा में पपड़ी जमने लगती है। ये समस्‍या, स्‍कैल्‍प के साथ-साथ, शरीर के अन्‍य भागों में भी हो सकती है। ये बीमारी, आनुवंशिक कारण, इम्‍यून‍िटी कमजोर होना, तनाव, ठंडे मौसम आद‍ि कारणों के चलते हो जाती है। 

इसे भी पढ़ें- गर्मियों के लिए घर पर बनाएं ये 3 नैचुरल शैंपू, धूप और पसीने से डैमेज बालों को करेंगे रिपेयर

स्‍कैल्‍प में दर्द होने पर क्‍या करना चाह‍िए?- Scalp Pain Treatment

  • स्‍कैल्‍प या बालों में दर्द होने पर, सबसे पहले जांच करें क‍ि कहीं कोई पपड़ी तो नहीं बन रही है। अगर ऐसा है, तो डॉक्‍टर से संपर्क करें।  
  • स्‍कैल्‍प में होने वाले दर्द को दूर करने के ल‍िए, एसेंश‍ियल ऑयल के साथ स्‍कैल्‍प की माल‍िश करें। माल‍िश के ल‍िए, टी ट्री ऑयल और नार‍ियल तेल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।
  • सूजन और स्‍कैल्‍प में होने वाले दर्द को कम करने के ल‍िए, नींबू का इस्‍तेमाल करें। नींबू के रस को, शैंपू के साथ म‍िलाएं। 5 मिनट तक माल‍िश करें और फिर धो लें।

स्‍कैल्‍प के दर्द से कैसे बचें?- Scalp Pain Prevention  

  • अपनी डाइट में व‍िटाम‍िन ए, व‍िटाम‍िन सी, व‍िटाम‍िन डी जैसे पोषक तत्‍वों को शाम‍िल करें।  
  • स्‍कैल्‍प में इन्‍फेक्‍शन के कारण, खुजली या दर्द महसूस हो सकता है। दर्द कम करने के ल‍िए, ऐसे शैंपू का इस्‍तेमाल करें, ज‍िसमें सैलिसिलिक एसिड, कोल टार, जिंक पायरियोथियोन आदि शामिल हों।

उम्‍मीद करते हैं, आपको ये जानकारी पसंद आई होगी। लेख को शेयर करना न भूलें।

Disclaimer