Hibiscus Shampoo: बालों की ग्रोथ के लिए इस्तेमाल करें गुड़हल के फूलों से बना शैंपू, जानें बनाने का तरीका

आप घर पर गुड़हल के फूलों का शैंपू बना सकते हैं। इसे लगाने से बालों की ग्रोथ तेज होती है। साथ ही, बाल मजबूत भी बनते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
Hibiscus Shampoo: बालों की ग्रोथ के लिए इस्तेमाल करें गुड़हल के फूलों से बना शैंपू, जानें बनाने का तरीका

Homemade Hibiscus Shampoo for Hair Growth: हर लड़की लंबे और खूबसूरत बालों की चाहत रखती हैं। मनचाहे बाल पाने के लिए कोई मंहगे शैंपू इस्तेमाल करता है, तो कोई बालों पर खूब तेल लगाता है। इतना ही नहीं, कई लड़कियां तो बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए कई हेयर केयर ट्रीटमेंट भी लेती हैं। लेकिन अगर आप नेचुरल तरीके से अपने बालों की लंबाई बढ़ाना चाहते हैं, तो गुड़हल के फूलों से बना शैंपू इस्तेमाल कर सकते हैं। इस शैंपू को आप घर पर ही आसानी से बना भी सकते हैं। इससे बालों को कोई नुकसान नहीं होगा, बाल टूटेंगेे और झड़ेंगे भी नहीं। गुड़हल के फूलों (Hibiscus in Hindi) से बना शैंपू लगाने से बालों को मजबूती मिलती है और बाल ज्यादा खूबसूरत बनते हैं। 

बालों की ग्रोथ के लिए होममेड गुड़हल शैंपू- Homemade Hibiscus Shampoo Benefits for Hair Growth in Hindi

अगर आप बालों की ग्रोथ चाहते हैं या बालों की खूबसूरती बढ़ाना चाहते हैं, तो गुड़हल के फूलों का शैंपू बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इस शैंपू को लगाने से बालों से जुड़ी कई समस्याएं दूर होती हैं।

  • गुड़हल के फूलों का शैंपू बालों को टूटने से बचाता है
  • इन फूलों का इस्तेमाल करने से हेयर फॉल कंट्रोल होता है।
  • गुड़हल के फूलों से बना शैंपू स्कैल्प को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है
  • इस शैंपू को लगाने से डैंड्रफ से छुटकारा मिलता है। साथ ही, स्कैल्प इंफेक्शन भी दूर होता है।
  • गुड़हल का शैंपू जड़ों को मजबूत बनाता है और बालों को पोषण देता है।
  • बालों की ग्रोथ के लिए भी गुड़हल का शैंपू फायेदमंद होता है।
beautiful hair

घर बना गुड़हल के फूलों का शैंपू कैसे बनाएं?- How to Make Hibiscus Shampoo at Home in Hindi

 

  • आप घर पर गुड़हल के फूलों का शैंपू आसानी से बना सकते हैं।
  • इसके लिए आप गुड़हल के फूलों को तोड़ लें।
  • इन्हें अच्छी तरह से पानी से धो लें।
  • आप चाहें तो गुड़हल की पत्तियां भी ले सकते हैं।
  • अब गुड़हल के फूलों और पत्तियों को एक कंटेनर में रखें।
  • इसमें पानी डालें और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद इन्हें ब्लेंडर में डालें और ब्लेंड कर लें।
  • आप इस तब तक ब्लेंड करते रहे, जब तक यह चिपचिपा पेस्ट न बन जाए।
  • अब इसे एक कंटेनर में इकट्ठा कर लें। इस शैंपू का इस्तेमाल आप अपने बालों पर कर सकते हैं। 

गुड़हल के फूलों से बना शैंपू बालों को मुलायम और खूबसूरत बनाता है। साथ ही, बालों की ग्रोथ में भी मदद करता है। लेकिन अगर आपको हेयर फॉल की ज्यादा समस्या है, तो डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करें। 

Read Next

क्या बालों की ग्रोथ के लिए सप्लीमेंट्स लेना होता है? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer