बाल झड़ने की समस्या रोक सकता है गुलाब जल, जानें इस्तेमाल का तरीका

Hair Fall Treatment with Rose Water in Hindi: गुलाबजल स्किन ही नहीं, बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। बालों में गुलाब जल लगाने से डैंड्रफ की समस्या दूर होती है और बालों का झड़ना कम होता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
बाल झड़ने की समस्या रोक सकता है गुलाब जल, जानें इस्तेमाल का तरीका

लंबे और घने बाल हर किसी की चाहत होती है। लेकिन, आजकल हेयर फॉल यानी बालों के झड़ने की समस्या से काफी लोग परेशान हैं। गलत खानपान, प्रदूषण और तनाव के कारण बालों के झड़ने की समस्या हो सकती है। इसके अलावा, शरीर में पोषक तत्वों की कमी, धूम्रपान, नींद न पूरी होना और किसी बीमारी के कारण भी हेयर फॉल की समस्या हो सकती है। बालों को झड़ने से रोकने के लिए लोग तरह-तरह की शैंपू और ऑयल का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, कई बार इनसे भी कोई फायदा नहीं होता है। लंबे समय तक बाल झड़ते रहें, तो इससे आप गंजेपन का शिकार हो सकते हैं। ऐसे में आप बालों का झड़ना रोकने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। गुलाब जल स्किन के साथ ही बालों के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। बालों में गुलाब जल लगाने से बालों को पोषण मिलता है। इससे बालों के टूटने-झड़ने और डैंड्रफ की समस्या को कम करने में मदद मिलती है। कई लोगों का सवाल होता है कि बालों में गुलाब जल कैसे लगाएं? या बालों के झड़ने की समस्या को रोकने के लिए गुलाब जल कैसे इस्तेमाल करें? तो चलिए, जानते हैं कि आप किस तरह से गुलाब जल का इस्तेमाल करके बालों के झड़ने की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं (How to stop hair fall with rose water In Hindi) -

गुलाब जल और दही

बालों का टूटने-झड़ने रोकने के लिए आप गुलाब जल के साथ दही मिलाकर लगा सकते हैं। बालों के लिए दही बहुत फायदेमंद माना जाता है। दही लगाने से बालों की सेहत अच्छी रहती है। इससे बालों में डैंड्रफ की समस्या दूर होती है और बाल मजबूत बनते हैं। इसके लिए आप दो चम्मच दही में दो चम्मच गुलाब जल मिलाएं। इसे अच्छी तरह मिक्स करके एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे अपने बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं। लगभग 30 मिनट बाद बालों को धो लें। हफ्ते में दो बार इस पैक के इस्तेमाल से बालों का झड़ना कम होगा। 

गुलाब जल और शहद

गुलाब जल और शहद, दोनों ही बालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। आप गुलाब जल में शहद मिक्स करके अपने बालों में लगा सकते हैं। इससे बालों की कई समस्याएं दूर होती हैं। बालों में गुलाब जल लगाने से डैंड्रफ की समस्या दूर होती है और बालों की जड़ें मजबूत होती हैं। इससे बालों का टूटना और झड़ना कम हो जाता है। बालों में गुलाब जल और शहद लगाने से बालों की चमक भी बढ़ती है। इसके लिए दो चम्मच गुलाब जल में दो चम्मच शहद मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं।लगभग 30 मिनट बाद बालों को शैंपू से धो लें। 

Rose-Water-Hairfall

इसे भी पढ़ें: बालों में दही लगाने से पहले म‍िलाएं ये 4 चीजें, म‍िलेंगे जबरदस्‍त फायदे

गुलाब जल और एलोवेरा

हेयर फॉल की समस्या को रोकने के लिए आप गुलाब जल और एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा जेल स्किन और बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। एलोवेरा जेल लगाने बालों का रूखापन, डैंड्रफ और दोमुंहे बालों की समस्या दूर होती है। गुलाब जल के साथ एलोवेरा जेल को मिलाकर लगाने से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और बालों का झड़ना कम होता है। इसके लिए दो चम्मच एलोवेरा जेल में दो चम्मच गुलाब जल मिलाएं। इसे अच्छी तरह मिक्स करके अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं। कुछ देर बाद बालों को पानी से धो लें। ऐसा करने से आपको हेयर फॉल की समस्या से जल्द निजात मिलेगी।   

इसे भी पढ़ें: सर्द‍ियों में तेजी से झड़ रहे हैं बाल? बचाव के ल‍िए जानें 5 उपाय

Hair Fall Treatment with Rose Water in Hindi: बालों का झड़ना रोकने के लिए गुलाबजल का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। बालों में गुलाब जल लगाने से बालों का टूटना कम होता है और बाल घने-मजबूत बनते हैं।

Read Next

बालों में तेल कब और कैसे लगाना चाहिए? जानें हेयर ऑयलिंग का सही तरीका

Disclaimer