
Rose Water Apply on Hair: गुलाब न सिर्फ सेहत बल्कि स्किन और बालों के लिए भी काफी लाभकारी होता है। अकसर लोग त्वचा और बालों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए गुलाब जल का उपयोग करते हैं। दरअसल, गुलाब जल में विटामिन ए, बी3, सी और ई पाया जाता है। इसके अलावा इसमें मॉइश्चराइजिंग और हाइड्रेटिंग गुण भी पाए जाते हैं। इस लेख में हम आपको बालों पर गुलाब जल लगाने के तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। जी हां, आप बालों पर भी गुलाब जल लगा सकते हैं। बालों पर गुलाब जल लगाने से बालों की चमक बढ़ती है, बाल मुलायम बनते हैं। साथ ही हेयर ग्रोथ में भी मदद मिलती है, हेयर फॉल रुकता है। बालों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल बालों और स्कैल्प पर किया जा सकता है। इसके लिए आप बालों पर गुलाब जल से बने हेयर मास्क लगा सकते हैं। इसके अलावा आप गुलाब जल से अपने बालों को भी धो सकते हैं। तो चलिए, खूबसूरत मेकओवर की ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा गोयल से जानते हैं बालों पर गुलाब जल कैसे लगाएं (How to Apply Rose Water on Hair in Hindi)? या फिर बालों पर गुलाब जल लगाने के तरीके (Balo Par Gulab Jal Lagane ke Tarike)-
बालों पर गुलाब जल कैसे लगाएं?- How to Apply Rose Water on Hair in Hindi
1. हेयर मास्क के रूप में- Rose Water Hair Mask in Hindi
आप अपने बालों पर गुलाब जल को हेयर मास्क के रूप में लगा सकते हैं। गुलाब जल से डीप कंडीशनिंग हेयर मास्क बनाया जा सकता है। इसके लिए आप एक बाउल में गुलाब जल लें। इसमें रोज ऑयल, कोकोनट ऑयल मिलाएं। इसे अपने बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगा लें। एक घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। यह हेयर मास्क बालों की डीप कंडीशनिंग करेगा। बालों को मुलायम, चमकदार बनाएगा। साथ ही हेयर फॉल (Hair Fall in Hindi) और दो मुंहे बालों से भी छुटकारा मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- बाल झड़ने की समस्या रोक सकता है गुलाब जल, जानें इस्तेमाल का तरीका
2. शैंपू के रूप में- Homemade Rose Water Shampoo in Hindi
आप गुलाब जल को शैंपू के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप घर पर ही गुलाब जल से शैंपू बना सकते हैं। इसके लिए आप आधा कप गुलाब जल लें। इसमें रोज ऑयल, बीयर और 2 चम्मच कैस्टाइल सोप डालें। इसे अच्छी तरह से चलाते रहें, जब तक कि सारी चीजें अच्छी तरह से मिक्स न हो जाए। अब आप इस होममेड रोज वॉटर शैंपू से अपने बालों को धो सकते हैं। इससे बालों को पोषण मिलेगा, स्कैल्प की क्लीनिंग होगी। साथ ही बालों पर जमी सारी धूल-मिट्टी भी निकल जाएगी। बालों की खूबसूरती भी बढ़ेगी।
3. क्लींजर के रूप में- Rose Water Cleanser in Hindi
बालों पर गुलाब जल का उपयोग क्लींजर के रूप में भी किया जा सकता है। यानी आप गुलाब जल से अपने बालों को धो सकते हैं। इसके लिए आप एक मग में पानी और गुलाब जल डालकर मिक्स कर लें। फिर शैंपू करने के बाद आप इस पानी से अपने बालों को धो सकते हैं। इससे स्कैल्प से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी। हेयर फॉलिकल्स मजबूत बनेंगे। साथ ही बालों की चमक बढ़ेगी और बालों से खुशबू भी आएगी।
इसे भी पढ़ें- बालों में चमक लाने के लिए गर्मी में इस्तेमाल करें गुलाब जल के DIY हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका
4. शैंपू में मिलाकर लगाएं- Rose Water Mix with Shampoo
आप गुलाब जल को अपने रेगुलर शैंपू में मिलाकर भी उपयोग में लगा सकते हैं। इसके लिए आप 3-4 चम्मच शैंपू लें। इसमें इतनी ही मात्रा में गुलाब जल मिला लें। अब इसे अपने बालों पर लगाएं, फिर बालों को नॉर्मल पानी से धो लें। इससे आपके बाल मुलायम और मजबूत बनेंगे। साथ ही बालों की डीप कंडीशनिंग भी होगी। बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए आप शैंपू में गुलाब जल मिलाकर हेयर वॉश कर सकते हैं।
How to Use Rose Water on Hair: आप गुलाब जल को शैंपू, क्लींजर, हेयर मास्क के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप बालों पर गुलाब जल को कई अन्य तरीकों से भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप गुलाब जल में विटामिन ई, जोजोबा ऑयल आदि मिलाकर लगा सकते हैं। गर्मियों के लिए गुलाब जल से बालों को धोना काफी लाभकारी हो सकता है, क्योंकि इससे बालों को ठंडक भी मिलेगी। खुजली, पसीने और जलन की समस्या से भी राहत मिलेगी।