बालों पर इन 4 तरीकों से लगाएं चावल का पानी, बढ़ेगी चमक-खूबसूरती

Rice Water on Hair: चावल का पानी बालों की खूबसूरती को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है। आप भी इन 4 तरीकों से चावल का पानी अप्लाई कर सकते हैं।

Anju Rawat
Written by: Anju RawatUpdated at: Feb 03, 2023 11:28 IST
बालों पर इन 4 तरीकों से लगाएं चावल का पानी, बढ़ेगी चमक-खूबसूरती

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

Rice Water for Hair: चावल का सेवन हम सभी करते हैं। जब चावल बनाए जाते हैं, तो पहले इन्हें धोया जाता है। कुछ लोग चावल को थोड़ी देर के लिए भिगोकर भी रखते हैं। फिर इसके पानी को फेंक देते हैं, लेकिन अगर आप इस पानी को फेंकने के बजाय अपने बालों पर अप्लाई करेंगे, तो इससे आपके बालों की खूबसूरती बढ़ेगी। साथ ही बाल चमकदार, मुलायम और घने भी नजर आने लगेंगे। दरअसल, चावल में विटामिन्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं। ऐसे में इसके पानी को बालों पर लगाने से कई फायदे मिल सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर बालों पर चावल का पानी कैसे लगाएं? तो चलिए, जानते हैं बालों पर चावल का पानी लगाने के तरीके-

बालों पर चावल का पानी कैसे लगाएं?- How to Use Rice Water on Hair in Hindi

1. भिगोएं हुए चावल का पानी लगाएं

आप चावल को पानी में डालकर अपने बालों पर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले 2-3 कप चावल लें। इसे अपने 30-45 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब पानी को छान लें और इसे अपने बालों पर लगा लें। आप चाहें तो इससे अपने बालों को धो भी सकते हैं। कुछ दिनों तक लगातार इसे अपने बालों पर लगाएं, इससे आपके बालों की खूबसूरत बढ़ेगी।

rice water for hair

2. उबले हुए चावल का पानी लगाएं

आप सिर्फ भिगोए हुए चावल का पानी ही नहीं, बल्कि उबले हुए चावल के पानी को भी अपने बालों पर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप एक बर्तन में पानी और चावल डालें। अब इसे अच्छी तरह से उबालें और फिर छानकर पानी को अलग कर लें। अब इस पानी को थोड़ा ठंडा होने दें और फिर अपने बालों पर लगाएं। इससे आपके बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद मिलेगी। साथ ही बालों की ग्रोथ होगी, स्कैल्प भी हेल्दी रहेगा।

इसे भी पढ़ें- झड़ते बालों पर फुल स्टॉप लगा सकता है चावल का पानी, जानें बनाने का सही तरीका

3. चावल का पानी और एलोवेरा

आप चावल के पानी में एलोवेरा मिक्स करके भी अपने बालों पर लगा सकते हैं। इसके लिए आप चावल का पानी लें। इसमें एललोवेरा जैल डालें और दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इस हेयर मास्क को अपने बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाएं। सप्ताह में 2-3 बार चावल का पानी और एलोवेरा हेयर मास्क लगाने से बालों की शाइन और चमक बढ़ेगी। साथ ही डैंड्रफ से भी छुटकारा मिलेगा।

इसे भी पढ़ें- चाय पत्ती और चावल के पानी से धोएं बाल, मिलेंगे ये 4 फायदे

rice water for hair

4. चावल का पानी और गुलाब के फूल

आप चाहें तो चावल के पानी में गुलाब के फूलों को मिलाकर भी अपने बालों पर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप चावल का पानी लें, इसमें कुछ गुलाब के फूल डालें। कुछ देर के लिए इसे ऐसे ही रहने दें और फिर अपने बालों पर लगा लें। आधे घंटे बाद बालों को ताजे पानी से धो लें। इससे आपके बालों को मजबूती मिलेगी। साथ ही बालों की ग्रोथ होगी और बाल मुलायम-खूबसूरत बनेंगे। 

Disclaimer