Expert

क्या रातभर बालों पर गुलाब जल लगाकर छोड़ सकते हैं? जानें फायदे और तरीका

Rose Water for Hair in Hindi: गुलाब जल त्वचा के साथ ही बालों के लिए भी फायदेमंद होता है। गुलाब जल बालों को मुलायम बनाता है। इससे बालों की ड्राईनेस दूर होती है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या रातभर बालों पर गुलाब जल लगाकर छोड़ सकते हैं? जानें फायदे और तरीका


Is it Good to Apply Rose Water on Hair: गुलाब जल को त्वचा के लिए बेहद अच्छा माना जाता है। यह त्वचा से जुड़ी तमाम समस्याओं को भी दूर करता है। इतना ही नहीं, गुलाब जल बालों को भी पोषण प्रदान करता है। बालों पर गुलाब जल लगाने से, बाल मुलायम और खूबसूरत बनते हैं। वैसे तो अक्सर लोग गुलाब जल को हेयर मास्क के रूप में इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, आप चाहें तो गुलाब जल को स्प्रे की तरह भी यूज कर सकते हैं। इसके अलावा, आप गुलाब जल को बालों पर रातभर के लिए लगाकर भी छोड़ सकते हैं।

क्या रातभर बालों पर गुलाब जल लगाकर छोड़ सकते हैं?- Is It Good to Leave Rose Water on Hair in Hindi

जी हां, आप रातभर के लिए बालों पर गुलाब जल लगाकर छोड़ सकते हैं। गुलाब जल बालों को नमी प्रदान करता है। इससे बालों को पोषण मिलता है। बाल मुलायम और खूबसूरत बनते हैं। आप अपने बालों पर गुलाब जल लगाकर रख सकते हैं और सुबह माइल्ड शैंपू से धो सकते हैं।”

इसे भी पढ़ें- क्या रातभर बालों पर नारियल तेल लगाकर छोड़ सकते हैं? जानें एक्सपर्ट की राय

rose-water-for-hair-inside4

बालों पर गुलाब जल कैसे लगाएं?- How to Apply Rose Water in Hindi

  • इसके लिए आप गुलाब जल लें। इसे अपने बालों पर अच्छी तरह से स्प्रे करें।
  • आप चाहें तो मार्केट में मिलने वाले गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • या घर पर ही गुलाब के फूलों से पानी बना सकते हैं।
  • अब आप गुलाब जल को बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाएं।
  • फिर बालों को पूरे रातभर के लिए छोड़ दें।
  • सुबह उठकर बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।
  • आप सप्ताह में एक बार गुलाब जल को बालों पर लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- बच्चों के बालों में डैंड्रफ से हैं परेशान तो इस्तेमाल करें जावेद हबीब के बताया ये नुस्खा, जल्द दिखेगा असर

rose-water-for-hair-inside

बालों पर रातभर गुलाब जल लगाकर छोड़ने के फायदे- Benefits of Leaving Rose Water on Hair Overnight

  • बालों पर गुलाब जल को रातभर के लिए लगाकर छोड़ना फायदेमंद हो सकता है। गुलाब जल बालों को खूबसूरत और मुलायम बनाता है। अगर आप बालों पर रातभर के लिए गुलाब जल लगाकर छोड़ेंगे, तो इससे बालों से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी और बाल खूबसूरत बनेंगे।
  • रातभर गुलाब जल लगाकर रखने से बाल अच्छी तरह से मॉइश्चराइज हो जाते हैं।
  • गुलाब जल बालों को मॉइश्चर प्रदान करता है। इससे रूखे, ड्राई और बेजान बालों से छुटकारा मिलता है।
  • गुलाब जल बालों को पोषण प्रदान करता है। इससे बाल मजबूत और घने बनते हैं।
  • गुलाब जल स्कैल्प हेल्थ को भी बेहतर बनाता है। इससे स्कैल्प का पीएच लेवल बैलेंस में रहता है।

Rose Water for Hair in Hindi: गुलाब जल बालों के लिए अच्छा होता है। आप नारियल तेल को हेयर मास्क के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, आप चाहें तो गुलाब जल को रातभर लगाकर भी छोड़ सकते हैं।

Read Next

क्या रातभर बालों पर नारियल तेल लगाकर छोड़ सकते हैं? जानें एक्सपर्ट की राय

Disclaimer