
Oil To Reduce Hair Fall In PCOD: पीसीओडी की समस्या में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पीसीओडी होने पर कई बार ज्यादा बाल झड़ने लगते हैं। कई बार ये समस्या होने पर बाल झड़ने के साथ बाल पतले भी हो जाते हैं। कई लोग इस समस्या से परेशान होकर कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बालों में करने लगते हैं। ये प्रोडक्ट्स बालों को नुकसान पहुंचाने के साथ शरीर को भी नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में बालों की देखभाल करने के लिए घर पर स्पेशल तेल बनाया जा सकता है। ये तेल बालों को झड़ने से रोकने के साथ बालों को तेजी से बढ़ने में मदद करेगा। इस तेल के उपयोग से बालों को किसी तरह का नुकसान भी नहीं होगा। ये तेल पूरी तरह नैचुरल है और इसे घर पर आसानी से तैयार किया जा सकता है।
तेल बनाने की सामग्री
5 बूंद- गुड़हल का तेल
5 बूंद- मेंहदी का तेल
1 चम्मच -कद्दू के बीज का तेल
नारियल का तेल- 1 चम्मच
तेल लगाने का तरीका
हेयर ऑयल बनाने के लिए एक बाउल लें। उसमें बताई गई मात्रा में तेल को डालकर मिक्स कर लें। उसके बाद इन सभी तेलों को कांच की बॉटल में डालकर भर लें। जब जरूरत लगे, तो इस तेल को बालों में पार्टिशन करके हल्के हाथ से लगाएं। स्कैल्प और बालों की हल्के हाथ से मसाज करें। इस तेल को बालों में 1 से 2 घंटे के लिए लगा रहने दें। उसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू से वॉश करें। इस तेल के नियमित इस्तेमाल से बाल झड़ना बंद हो जाएंगे और बाल तेजी से बढ़ेंगे।
तेल में मौजूद चीजों के फायदे
गुड़हल का तेल
गुड़हल का तेल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल से बालों की कई समस्याएं आसानी से दूर होती है। गुड़हल में मौजूद प्रोटीन बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है और बालों को पोषण भी देता है। इस तेल को लगाने से दोमुंहे बालों की समस्या भी आसानी से दूर होती है।
इसे भी पढ़ें- ओट्स से चेहरा कैसे साफ करें? जानें 3 तरीके, जिनसे मिलेगी दमकती त्वचा
मेहंदी के तेल
मेहंदी का तेल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ये बालों में ब्लड सर्कुलेशन को बढावा देकर बालों को तेजी से बढ़ाता है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो बालों को झड़ने से रोकने के साथ तेजी से बढ़ाने में मदद करते है।
कद्दू के बीज का तेल
कद्दू के बीज के तेल के इस्तेमाल से बालों की कई समस्याओं को आसानी से दूर किया जा सकता हैं। यह तेल बालों में लगाने से बाल तेजी से बढ़ते है और बालों का झड़ना भी बंद होता है। ये बालों से डैंड्रफ की समस्या को भी आसानी से दूर करता है।
नारियल का तेल
नारियल का तेल पोषक तत्वों से भरपूर होता है। ये बालों को पोषण देकर उनको झड़ने से रोकता है। इसके इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ भी बढ़ती है। नारियल के तेल लगाने से बाल जल्दी सफेद भी नहीं होते हैं। ये दोमुंहे बालों की समस्या को भी आसानी से दूर करता है।
इसे भी पढ़ें- Amla Juice For Skin: झुर्रियों को कम करने के लिए इन 4 तरीकों से चेहरे पर लगाएं आंवला जूस
पीसीओडी की समस्या में बाल झड़ने की समस्या पर इस तेल का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। लेकिन ध्यान रखें अगर आपने बालों पर कोई ट्रीटमेंट कराया हैं, तो ब्यूटी एक्सपर्ट की सलाह के बाद ही इस तेल का उपयोग करें।
All Image Credit- Freepik