ड्रैंडफ की समस्या दूर करता है ट्री-टी ऑयल, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

बालों के टूटने-झड़ने व डैंड्रफ की समस्या आज आम बात हो गई है। लेकिन टी ट्री ऑयल के इस्तेमाल से आप डैंड्रफ की समस्या को दूर कर सकते हैं। 

Vikas Arya
Written by: Vikas AryaUpdated at: Mar 24, 2023 17:24 IST
ड्रैंडफ की समस्या दूर करता है ट्री-टी ऑयल, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

कई बार काम के प्रेशर के चलते लोगों को खुद पर ध्यान देना का समय ही नहीं मिल पाता है। इसकी वजह से त्वचा व बालों की कई समस्याएं शुरू हो जाती हैं। ऑफिस में मीटिंग तो कभी दोस्तों के साथ आउटिंग इन सभी कामों में हम बालों की देखभाल करना भूल जाते हैं। ऐसे में बाल धीरे-धीरे बेजान होकर टूटने व झड़ने लगते हैं। आज के दौर में कई लोग को कई दिनों तक सिर पर तेल लगाते ही नहीं हैं। बालों को पर्याप्त पोषण न मिलने की वजह से सिर की स्कैल्प में रूखेपन और डैंड्रफ की समस्या होने लगती है। कई लोगों को डैंड्रफ की समस्या हर मौसम में परेशान करती है। हालांकि इस समस्या के लिए कई घरेलू उपाय मौजूद हैं। लेकिन आज हम आपको डैंड्रफ को दूर करने के लिए ट्री टी ऑयल के फायदे और इसे इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में बताने जा रहें हैं। इस उपाय से आपको धीरे-धीरे आराम मिलने लगेगा और आपकी डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाएगी। 

tea tree oil for dandruff in hindi

बालों के लिए ट्री टी ऑयल के फायदे - Benefits Of Tea Tree Oil For Hair In Hindi 

  • टी ट्री ऑयल के नियमित इस्तेमाल से आपकी सिर की स्कैल्प को मॉइस्चर मिलता है। इससे आपको डैंड्रफ होने की समस्या नहीं होती है। 
  • टी ट्री ऑयल के इंसेक्टिडियल प्रभाव से सिर पर जूएं नहीं होती हैं। साथ ही जूओं से छुटकारा भी मिलता है। 
  • इस तेल से एंटी माइक्रोबियल गुण स्कैल्प के फोलिकल्स को ओपन कर हेयर ग्रोथ को बढ़ाते हैं।
  • ये तेल सिर की स्कैल्प में खुजली की समस्या को कम करता है। 

इसे भी पढ़ें : बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करेंगे मेथी और करी पत्ते, जानें इस्तेमाल का तरीका

डैंड्रफ को कम करने के लिए टी ट्री ऑयल किस तरह इस्तेमाल करें? How To Use Tea Tree Oil For Dandruff In Hindi 

टी ट्री ऑयल से सिर की करें मसाज 

डैंड्रफ की समस्या के लिए एक तरह की फंगस जिम्मेदार होती है। टी ट्री ऑयल के इस्तेमाल से सिर पर गंदगी की वजह से जमने वाली फंगस दूर होती है। इस तेल में आप नारियल तेल, बादाम का तेल या जैतून के तेल की कुछ बूंदों को मिलाकर लगा सकते हैं। इसकी मसाज से सिर की त्वचा पर ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। साथ ही बालों की कई समस्याएं दूर होती हैं। 

इसे भी पढ़ें : आम की पत्तियों से बालों को बनाएं नैचुरली काला, जानें इसके फायदे और इस्तेमाल का तरीका

टी ट्री ऑयल को शैंपू के साथ मिलाएं 

इसका उपयोग करने के लिए आप माइल्ड शैंपू लें। उसमें करीब 10 से 15 बूंद ट्री टी ऑयल मिला लें। इसे अच्छे से मिलाएं। इसके बाद नहाते समय आप इस शैंपू से सिर पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए बालों को धोएं। इससे आपको डैंड्रफ की समस्या में आराम मिलेगा। 

बालों की कई समस्याएं गंदगी की वजह से शुरु होती है। अपनी डाइट में पर्याप्त पोषण लें। इसके साथ ही बालों की देखभाल करें और सप्ताह में कम से कम दो बार बालों को अवश्य वॉश करें। इससे बालों पर गंदगी की वजह से रोम छिद्र बंद नहीं होंगे।

 
Disclaimer