
How to Use Anjeer For Hair Growth: असंतुलित खानपान और खराब जीवनशैली के कारण बालों से जुड़ी समस्याएं बेहद आम हैं। कम उम्र में बाल सफेद होना, बाल झड़ना, बालों में डैंड्रफ, स्कैल्प से जुड़ी समस्याएं बहुत आम हैं। इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए लोग तमाम तरह से प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। दरअसल मार्केट में मौजूद प्रोडक्ट्स केमिकल युक्त होते हैं, इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से आपके बालों को नुकसान भी हो सकता है। बालों से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल फायदेमंद माना जाता है। बालों के लिए अंजीर भी बहुत फायदेमंद माना जाता है। अंजीर में मौजूद गुण और पोषक तत्व बालों को जड़ से मजबूत बनाने और हेयर फॉल समेत कई गंभीर परेशानियों से छुटकारा दिलाने में बहुत फायदेमंद होते हैं। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं बालों के लिए अंजीर के फायदे और इसके इस्तेमाल का तरीका।
बालों के लिए अंजीर के फायदे- Anjeer Benefits For Hair in Hindi
अंजीर सेहत के लिए फायदेमंद फलों में से एक है। इसका इस्तेमाल बालों से जुड़ी कई गंभीर परेशानियों में फायदेमंद होता है। अंजीर का सेवन करने से भी आपके बालों की समस्याएं दूर होती हैं। अंजीर में मौजूद मैग्नीशियम, विटामिन सी, आयरन और एंटी ऑक्सीडेंट गुण बालों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने से लेकर बाल झड़ने की समस्या में अंजीर का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद माना जाता है।
इसे भी पढ़ें: डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए बालों में इस तरह लगाएं अंडे की सफेदी, मिलेंगे कई फायदे
अंजीर का इस्तेमाल करने से आपको इन समस्याओं से छुटकारा पाने में मदद मिलती है-
1. हेयर फॉल कंट्रोल करने में फायदेमंद
हेयर फॉल से छुटकारा पाने के लिए अंजीर का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। अंजीर में मौजूद गुण बालों को पोषण देने और मजबूत बनाने का काम करते हैं। इसमें मौजूद विटामिन ई और सी बालों को झड़ने से रोकने और जड़ से मजबूत बनाने में बहुत मददगार माने जाते हैं।
2. स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन ठीक करे
अंजीर का इस्तेमाल करने से आपके स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन ठीक होता है। ब्लड सर्कुलेशन ठीक होने से आपके बालों को उचित पोषण मिलता है और बालों की ग्रोथ बढ़ती है। इससे आपके बाल जड़ से मजबूत होते हैं और कई समस्याएं दूर होती हैं।
3. डैंड्रफ से छुटकारा
डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी अंजीर का इस्तेमाल बहुत उपयोगी माना जाता है। अंजीर में मौजूद गुण स्कैल्प और बालों में जमा गंदगी को बाहर निकालने में बहुत मदद करते हैं। अंजीर से बने हेयर पैक का इस्तेमाल करने से आपको डैंड्रफ से छुटकारा मिलता है।
इसे भी पढ़ें: सिल्की बालों के लिए लगाएं ब्राह्मी और अश्वगंधा हेयर मास्क, बालों का झड़ना भी हो जाएगा कम
4. बालों की ग्रोथ बढ़ाए
बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए भी अंजीर से बने हेयर पैक का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद गुण बालों को पोषण और मजबूती देने का काम करते हैं। अंजीर से बने पैक का इस्तेमाल करने से आपके बालों की ग्रोथ बढ़ती है।
5. बालों को बनाए शाइनी
बालों को शाइनी और घना बनाने के लिए भी अंजीर से बने हेयर मास्क का इस्तेमाल बहुत उपयोगी होता है। इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करने से आपके बालों का विकास तेजी से होता है।
बालों में कैसे करें अंजीर का इस्तेमाल?- How To Use Anjeer on Hair?
बालों में अंजीर का हेयर मास्क लगाने से आपको कई फायदे मिलते हैं। इसे तैयार करने के लिए सबसे पहले 2 से 3 अंजीर को भिगो दें। रातभर भिगोने के बाद इसे अच्छी तरह से साफ करके छील लें। इसमें 2 से 3 चम्मच दही, 1 चम्मच शहद और गुलाबजल मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाएं। लगभग 20 मिनट के बाद बालों को अच्छी तरह से साफ कर लें। सप्ताह में दो से तीन बार इसका इस्तेमाल करने से आपको फायदा मिलेगा।
(Image Courtesy: Freepik.com)