सिल्की बालों के लिए लगाएं ब्राह्मी और अश्वगंधा हेयर मास्क, बालों का झड़ना भी हो जाएगा कम

सिल्की बालों के लिए ब्राह्मी और अश्गंधा का हेयर मास्क इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे बाल मजबूत और घने होते हैं। साथ ही बालों का झड़ना भी कम होता है

Meera Tagore
Written by: Meera TagoreUpdated at: Mar 22, 2023 18:05 IST
सिल्की बालों के लिए लगाएं ब्राह्मी और अश्वगंधा हेयर मास्क, बालों का झड़ना भी हो जाएगा कम

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

How To Use Brahmi And Ashwagandha Hair Mask For Hair Growth In Hindi: सिल्की और खूबसूरत बाल भला किसे नहीं चाहिए? इन दिनों सिल्की बालों के लिए कई तरह के हेयर ट्रीटमेंट लिए जाते हैं। लेकिन इस तरह के हेयर ट्रीटमेंट बालों की हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकते हैं, जैसे बालों के झड़ने और कम समय में बालों के सफेद होना। इसलिए एक्सपर्ट्स यही सलाह देते हैं कि इस तरह के ट्रीटमेंट कम से कम लिए जाने चाहिए। ऐसे में आप क्या कर सकते हैं? इसके लिए नैचुरल तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। ब्राह्मी और अश्वगंधा से बना हेयर मास्क आपके लिए उपयोगी हो सकता है। जानिए, इसे लगाने और बनाने का तरीका। साथ ही, इस हेयर मास्क के अद्भुत फायदों के बारे में भी जानिए।

how to use brahmi and ashwagandha hair mask for hair growth

आवश्यक सामग्री

ब्राह्मी और अश्वगंधा का हेयर मास्क बनाना बहुत आसान है। इसके लिए आपको चाहिए 1 बड़ा चम्मच ब्राह्मी पाउडर, 1 बड़ा चम्मच अश्वगंधा पाउडर और 1 कप दूध।

इसे भी पढ़ें: काले, घने और मजबूत बाल चाहिए, तो भूलकर भी न करें ये 6 गलतियां

बनाने का तरीका

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आप सबसे पहले सभी जरूरी सामग्री को एक बर्तन में लें। सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिला लें। आपके सामने एक गाढ़ा पेस्ट मौजूद है, जो कि प्राकृतिक हेयर मास्क है।

इसे भी पढ़ें: बालों को घना और मजबूत बनाने के लिए ये 5 फूड्स खाना है बहुत फायदेमंद

लगाने का तरीका

ब्राह्मी और अश्वगंधा से बने इस हेयर मास्क को उंगली की मदद से स्कैल्प पर लगाएं। चूंकि, यह हेयर मास्क प्राकृतिक है, इसलिए इसे जड़ों पर भी लगाया जा सकता है। अगर आप उंगली से इस हेयर मास्क को लगाने में सहज नहीं हैं, तो ब्रश की मदद लें। ब्रश की मदद से बालों के जड़ों से लेकर इसे सिरे तक अप्लाई करें। जब हेयर मास्क अच्छी तरह लग जाए, इसके बाद शॉवर कैप से सिर को ढक लें। करीब आधे घंटे तक हेयर मास्क को लगे रहने दें। इसके बाद हेयर वॉश कर लें। अंत में कंडीशनर लगाना न भूलें।

फायदा

  • ब्राह्मी और अश्वगंधा के इस हेयर मास्क से बाल तो सिल्की बनते ही हैं, इसके अलावा कई अन्य लाभ भी मिलते हैं, जैसे-
  • इस हेयर मास्क को अगर आप सप्ताह में दो बार नियमित रूप से लगाते हैं, तो इससे बालों का झड़ना कम होता है।
  • ब्राह्मी और अश्वगंधा आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां हैं, जो बेजान बालों में जान डालते हैं और क्षतिग्रस्त बालों को भी रिपेयर भी करते हैं।
  • ब्राह्मी का उपयोग बालों को प्रोटेक्ट करने के लिए किया जाता है, जबकि अश्वगंधा की मदद से हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है।
  • इसके अलावा, अश्वगंधा की मदद से बाल मजबूत, घने और चमकदार बनते हैं। साथ ही इस हेयर मास्क की मदद से स्कैल्प मजबूत होती है।
  • इस हेयर मास्क में इस्तेमाल होने वाला दूध भी काफी फायदेमंद होता है। दूध की मदद से बाल मजबूत होते हैं और बालों को मॉइस्चर भी मिलता है। हालांकि विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि अगर आप सिर्फ दूध को भी अपने बालों में लगा सकते हैं। इसके लिए आपको दूध को एक स्प्रे वाली बोतल में डालकर, डायरेक्ट अपने बालों में स्प्रे करना होता है। इसके लिए आपको महज 200 से 300 एमएल दूध चाहिए होता है।

image credit: freepik

Disclaimer