
Aloe Vera And Coconut Oil For Hair: स्वस्थ, घने और लंबे बाल पाने के लिए हम सभी क्या कुछ नहीं करते हैं, महंगे-महंगे शैंपू, कंडीशनर, हेयर पैक से लेकर तरह-तरह के घरेलू नस्खों तक काफी कुछ ट्राई करते हैं। लेकिन फिर भी हम में से ज्यादातर लोग बालों के झड़ने, डैंड्रफ, धीरे-धीरे बाल बढ़ना, ड्राई और फ्रिजी हेयर जैसी समस्याओं से परेशान रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, अगर आप नियमित बालों में नारियल तेल और एलोवेरा को मिलाकर बालों में लगाएं तो इससे बालों से जुड़ी लगभग सभी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है? जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा! ऐसा इसलिए क्योंकि यह कॉम्बिनेश बालों को जरूरी पोषण प्रदान करने में लाभकारी है। साथ ही यह एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल, एंटीइन्फ्लेमेटरी और मॉइश्चराइजिंग गुणों से भी भरपूर होता है, जो इसे बालों के लिए बहुत लाभकारी है बनाते हैं।
लेकिन अक्सर लोगों के मन में यह सवाल उठता है, कि बालों को स्वस्थ रखने के लिए एलोवेरा और नारियल तेल को बालों में कैसे लगाना चाहिए, जिससे कि इससे बालों को अधिकतम लाभ मिल सकें। या इसके प्रयोग का सही तरीका क्या है? अगर आप भी बालों से जुड़ी समस्याओं से आए दिन परेशान रहते हैं, तो इस लेख में हम आपको बालों में स्वस्थ रखने के लिए एलोवेरा और नारियल तेल के प्रयोग का तरीका बता रहे हैं।
एलोवेरा और नारियल तेल बालों में कैसे लगाएं- Best Way To Use Aloe Vera And Coconut Oil On Hair In Hindi
अगर आप इस कॉम्बिनेशन से अधिकताम लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको बस रात में सोने से पहले एक कप में जरूरत के अनुसार नारियल तेल और फिर इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाना है। आप चाहें तो नारियल तेल को पहले गुनगुना गर्म भी कर सकते हैं। दोनों को अच्छी तरह मिलाएं। इसे बालों में अप्लाई करें और रात भर के लिए छोड़ दें। हालांकि आप सिर धोने से 4 घंटे पहले भी बालों में इसे अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन रातभर लगाने से अधिक लाभ मिलते हैं। बाल धोने के लिए हमेशा किसी हल्के और केमिकल फ्री शैंपू का प्रयोग करें। सप्ताह में 2-3 बार इस तरह एलोवेरा और नारियल तेल के प्रयोग से बालों को अद्भुत लाभ मिलेंगे।
इसे भी पढें: बालों में रातभर के लिए लगाकर छोड़ दें एलोवेरा और नारियल तेल, मिलेंगे 5 जबरदस्त फायदे
एलोवेरा और नारियल तेल बालों में लगाने के फायदे- Aloe Vera And Coconut Oil Benefits For Hair In Hindi
जैसा कि हम शुरुआत में ही जिक्र कर चुके हैं, यह कॉम्बिनेशन बालों की लगभग सभी समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है जैसे ...
- ड्राई और फ्रिजी हेयर
- हेयर ग्रोथ न होना
- गंजेपन को रोकने और नए बाल उगाने
- बालों को सफेद होने से बचाए
- बालों को मोटा और चमकदार बनाए
- हेयर फॉल कंट्रोल करे और बालों को मजबूत बनाए
- डैंड्रफ को हटाने में मदद करे
उपरोक्त तरीके से अगर आप नियमित रूप से बालों में एलोवेरा और नारियल तेल का प्रयोग करते हैं, तो इससे बालों को स्वस्थ रखने में बहुद मदद मिलेगी। बेहतर परिणाम के लिए सप्ताह में 2-3 बार जरूर लगाएं।