How To Use Clove Water For Hair Growth In Hindi: लौंग भारतीय किचन में मौजूद सबसे खास मसलों में से एक है। इसकी तेज सुगंध और फ्लेवर से खाने का स्वाद बढ़ जाता है। आपने बिरयानी, पुलाव या चाय बनाते वक्त लौंग का इस्तेमाल कई बार किया होगा। लौंग पोषक तत्वों से भरपूर होती है, इसलिए इसका सेवन सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। दांत में दर्द या सर्दी-जुकाम की समस्या से राहत पाने के लिए इसका इस्तेमाल प्राचीन समय से किया जा रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि लौंग हमारे बालों के लिए बहुत फायदेमंद होती है? जी हां, इसमें मौजूद पोषक तत्व बालों को स्वस्थ और मजबूत बनाने में मदद करते हैं। लौंग में विटामिन, प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, आयरन, फॉस्फोरस, पोटैशियम, मैंगनीज और एंटीऑक्सीडेंट जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये सभी पोषक तत्वों बालों से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में फायदेमंद होते हैं। बालों में लौंग का इस्तेमाल करने से हेयर फॉल रुकता है, डैंड्रफ दूर होता है और समय से पहले सफेद बालों की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। इसके अलावा, बालों की लंबाई बढ़ाने में भी लौंग बहुत लाभकारी है। लौंग के पानी से बाल धोने से हेयर ग्रोथ में मदद मिल सकती है। साथ ही, बालों की चमक भी बढ़ती है। आज इस लेख में हम आपको बाल बढ़ाने के लिए लौंग का पानी कैसे बनाएं और इसे लगाने का तरीका बता रहे हैं-
बालों के लिए लौंग के फायदे - Clove Benefits For Hair In Hindi
हेयर ग्रोथ के लिए फायदेमंद: लौंग में विटामिन-के और बीटा-कैरोटिन पाया जाता है, जो बालों के विकास के लिए मददगार है। ये दोनों तत्व स्कैल्प को पोषण प्रदान करते हैं और बालों की लंबाई बढ़ाने में मदद करते हैं।
बालों को स्वस्थ और मजबूत बनाए: लौंग में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट और पोषक तत्व होते हैं, जो बालों को फ्री रेडिकल्स के नुकसान से बचाते हैं। इससे आपके बाल स्वस्थ और मजबूत बने रहते हैं।
डैंड्रफ से छुटकारा दिलाए: डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी लौंग का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो सिर पर मौजूद गंदगी, रूसी और बैक्टीरिया को दूर करने में मदद करते हैं। साथ ही, स्कैल्प की खुजली और पपड़ी का भी इलाज करते हैं।
बालों का झड़ना कम करे: लौंग विटामिन-के जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होती है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। इससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और बालों का झड़ना कम होता है।
बालों को सफेद होने से बचाए: लौंग में एंटीऑक्सीडेंट्स प्रचुर मात्रा में होते हैं, जो बालों को सफेद होने से भी रोकते हैं। अगर आपके बाल समय से पहले सफेद हो रहे हैं, तो इसका इस्तेमाल करने से आपको काफी लाभ मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: लंबे और घने बालों के लिए लगाएं शिकाकाई से बने ये 4 हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका
बाल बढ़ाने के लिए लौंग का पानी कैसे बनाएं?- How To Make Clove Water For Hair Growth In Hindi
- लौंग का पानी बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में 2 कप पानी उबाल लें।
- अब इसमें 10-12 लौंग को डालें और अच्छी तरह उबालें।
- इसके बाद आप इसमें 8-10 करी पत्ते भी डाल दें।
- जब पानी अच्छी तरह उबल जाए, तो इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
- ठंडा होने के बाद इसे छान लें।
- आपका लौंग का पानी बालों में लगाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
- आप इसे एक सप्ताह के लिए रेफ्रिजरेटर में स्टोर भी कर सकते हैं।
बाल बढ़ाने के लिए लौंग के पानी का प्रयोग कैसे करें?- How To Use Clove Water For Hair Growth In Hindi
लौंग के पानी का इस्तेमाल आप बालों में 2 तरीकों से कर सकते हैं। पहला तरीका तो यह है कि आप बालों को शैम्पू से अच्छी तरह से धोने और कंडीशनर करने के बाद लौंग के पानी को बालों पर डालें। इसे बालों पर कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद बालों को पानी से न धोएं। इससे बालों में चमक आएगी, हेयर फॉल रुकेगा और बालों की लंबाई भी बढ़ेगी। दूसरा तरीका यह है कि आप इस पानी को स्कैल्प और बालों में लगाकर अच्छी तरह मालिश करें। 1-2 घंटे बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें। इसे आप हफ्ते में दो बार अपने बालों में लगा सकते हैं।