लौंग और अदरक से बाल कैसे बढ़ाएं? जानें प्रयोग का तरीका

Clove And Ginger For Hair Growth In Hindi: बालों की कई समस्याएं दूर करने और उनकी लंबाई बढ़ाने में लौंग और अदरक का मिश्रण बहुत लाभकारी है।
  • SHARE
  • FOLLOW
लौंग और अदरक से बाल कैसे बढ़ाएं? जानें प्रयोग का तरीका

Clove And Ginger For Hair Growth In Hindi: लौंग और अदरक, दोनों का ही प्रयोग हम सभी अपने भोजन और पकवानों में खूब करते हैं। चाय में लौंग और अदरक का का इस्तेमाल  बहुत आम है। दोनों ही पकवानों को खुशबूदार बनाने के साथ-साथ ,  उनका स्वाद बढ़ाते हैं।, इनका सेवन सेहत के साथ ही त्वचा और बालों के लिए भी बहुत लाभकारी है।, । जिन लोगों के बाल बहुत झड़ते हैं, उनकी जगह नए बाल नहीं उगते, या बाल धीरे-धीरे बढ़ते हैं, अगर वे लोग नियमित बालों में लौंग और अदरक का प्रयोग करें, तो इससे उनकी समस्या काफी हद तक दूर हो सकती है।

लौंग और अदरक से बाल बढ़ाने का तरीका- Best Way To Use Clove And Ginger For Hair Growth In Hindi

इसके लिए सूखी अदरक का पाउडर और 4-5 लौंग लेनी है। एक कांच की शीशी में 2-2 चम्मच, सरसों और जैतून का तेल डालें, इसमें एक चम्मच अदरक का पाउडर और लौंग डालकर जार का ढक्कन लगा दें। इसे एक सप्ताह तक धूप में रखें। उसके बाद इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगाएं और मसाज करें। इसे पूरे बालों में लगाएं और 3-4 घंटों के लिए छोड़ दें। उसके बाद, किसी हल्के  शैंपू की मदद से बाल धो लें।

इसे भी पढें: बाल धोने के बाद कंघी करने का सही तरीका क्या है? इस तरह करेंगे कंघी, तो नहीं टूटेंगे बाल

Clove And Ginger For Hair Growth In Hindi

बालों की ग्रोथ में कैसे लाभकारी है लौंग और अदरक का मिश्रण

अदरक और लौंग, दोनों में ही शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। साथ ही, इनमें एंटीइन्फ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण भी होते हैं। यह स्कैल्प से हानिकारक बैक्टीरिया को हटाने  में मदद करते हैं। साथ ही, स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाते हैं। इस तरह बालों के रोम को पर्याप्त पोषण मिलता है और वे मजबूत बनते हैं। इससे बालों के विकास में तेजी लाने में बहुत मदद मिलती है। इसमें मौजूद सरसों और जैतून का तेल स्कैल्प को मॉइश्चराइज करने में मदद करता है और बालों की चमक बढ़ाता है। इसके अलावा, नियमित इस मिश्रण को बालों में लगाने से कई लाभ मिलते हैं जैसे,

  • बालों की डैमेज ठीक होती है
  • पतले बाल मोटे और घने बनते हैं
  • डैंड्रफ से छुटकारा मिलता है
  • ड्राई स्कैल्प की समस्या दूर होती है
  • बालों को सफेद होने से बचाता है

अगर आप भी स्वस्थ, लंबे, घने और शाइनी बाल पाना चाहते हैं, तो सप्ताह में 2-3 बार लौंग और अदरक के इस मिश्रण को जरूर लगाएं।

All Image Source: Freepik

Read Next

डैंड्रफ से छुटकारे के लिए पिपरमिंट एसेंशियल ऑयल में ये 4 चीजें मिलाकर करें हेयर वॉश, दिखेगा असर

Disclaimer