
Guava Leaves Benefits For Grey Hair in Hindi : त्वचा की तरह ही बालों को भी विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। कुछ लोग बालों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे पाते हैं, जिसकी वजह से बालों को पर्याप्त पोषण नहीं मिल पाता है। पर्याप्त पोषण में कमी की वजह से बाल बेजान होकर टूटने व झड़ने लगते हैं। इसकी एक बड़ी वजह बालों में डैंड्रफ होना भी है। कई बार काम के प्रेशर की वजह से आप बालों में समय पर ऑयल मसाज भी नहीं कर पाते हैं। ऐसा करना भी बालों की हेल्थ के लिए हानिकारक होता है। इसकी वजह से बाल रूखे होकर समय से पहले ही सफेद होने लगते हैं। लेकिन, आप कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर बालों को नैचुरली ब्लैक बना सकते हैं। इन घरेलू उपायों में आप अमरूद की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। अमरूद की पत्तियां विटामिन सी, विटामिन ए, कैल्शियम और पोटेशियम सहित अन्य विटामिन और मिनरल पाए जाते हैं। आप इससे बालों को काला बनाने के साथ ही, उन्हें मजबूत और शाइनी भी बना सकते हैं। इस लेख में आपको समय से पहले हुए सफेद बालों में अमरूद की पत्तियों के फायदे के बारे में बताया गया है। साथ ही उसके उपयोग का आसान तरीका भी आपको बताया गया है।
सफेद बालों को अमरूद की पत्तियों से बनाएं नैचुरली ब्लैक : Guava Leaves Benefits For Grey Hair in Hindi
विटामिन बी कॉम्प्लेक्स से भरपूर
अमरूद की पत्तियां विटामिन बी कॉम्प्लेक्स से भरपूर होती हैं। विटामिन बी कॉम्प्लेक्स स्वस्थ बालों के लिए जरूरी माना जाता है। इससे बालों को पोषण मिलता है और वह समय से पहले सफेद नहीं होते हैं।
इसे भी पढ़ें : बालों की ग्रोथ बढ़ाएंगे आंवला और प्याज का रस, जानें प्रयोग का तरीका
एंटीऑक्सीडेंट गुण से भरपूर
अमरूद की पत्तियां में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो बालों को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद कर सकते हैं। फ्री रेडिकल्स आपकी स्कैल्प को नुकसान पहुंचाने का कार्य कर सकते है। इससे आपके बाल समय से पहले ही सफेद होने लगते हैं। लेकिन अमरूद की पत्तियों को इस्तेमाल से आप बालों को फ्री रेडिकल्स के हानिकारक प्रभाव से बचा सकते हैं।
एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण से युक्त
अमरूद के पत्तों में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्कैल्प में सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं। स्कैल्प में सूजन की वजह से आपके बाल समय से पहले ही सफेद होने हो सकते हैं। साथ ही, बालों के झड़ने की संभावना भी बढ़ जाती है।
एंटी-माइक्रोबियल गुण होना
अमरूद की पत्तियों में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्कैल्प के संक्रमण को रोकने में मदद कर सकते हैं। स्कैल्प में संक्रमण होने से हेयर फॉलिक्स को नुकसान पहुंच सकता है। इसकी वजह से भी बाल समय से पहले ही हल्के रंग के होने लगते हैं। लेकिन अमरूद की पत्तियों के नियमित इस्तेमाल से आप स्कैल्प को संक्रमण मुक्त बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : गर्मियों में चिपचिपे बालों से बचने के लिए अपनाएं ये उपाय, बाल बनेंगे सिल्की और सॉफ्ट
बालों को नैचुरली ब्लैक बनाने के लिए अमरूद की पत्तियों का इस्तेमाल कैसे करें? How To Use Guava Leaves For Grey Hair in Hindi
अमरूद की पत्तियां और नारियल तेल का उपयोग
इसके लिए आप अमरूद की 10 से 12 पत्तियां लें। इसके बाद एक पैन में नारियल के चार चम्मच तेल को गर्म करें। इस तेल में अमरूद की पत्तियों को मिलाकर उबलें। जब तेल गर्म हो जाए, तो गैस को बंद करें और तेल को एक कांच की बोतल में छानकर भर लें। इसके बाद रात को सोने से पहले इस तेल से सिर की मसाज करें। कुछ ही दिनों में आपको बालों पर फर्क देखने को मिलेगा।
इसके अलावा आप मेंहदी में भी अमरूद की पत्तियों को पेस्ट बनाकर मिला सकते हैं। इससे भी आपके बालों को गहराई से पोषण मिलता है। अमरूद की पत्तियों के नियमित इस्तेमाल से बाल तेजी से बढ़े होते हैं और नैचुरली ब्लैक बनते हैं।