बालों की ग्रोथ बढ़ाएंगे आंवला और प्याज का रस, जानें प्रयोग का तरीका

बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए आप आंवला और प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। जानें इस पैक को बनाने के तरीका और इसके फायदे।  

 

Vikas Arya
Written by: Vikas AryaUpdated at: Apr 15, 2023 11:30 IST
बालों की ग्रोथ बढ़ाएंगे आंवला और प्याज का रस, जानें प्रयोग का तरीका

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Amla And Onion Juice For Hair Growth in Hindi : आज के दौर में सुंतलित और पोषण युक्त आहार लेने से आपकी स्किन और बालों की समस्याओं को दूर किया जा सकता है। सदियों से बालों की समस्याओं को दूर कनरे के लिए प्याज और आंवला का सेवन किया जाता रहा है। इसमें पोषक और एंटीऑक्सीडेंट्स तत्व भरपूर होते हैं। प्याज में मौजूद कैटालेस बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में सहायक होता है। इसके अलावा प्याज में पाया जाने वाला सल्फर बालों की हेयर फॉलिकल्स को पोषण प्रदान करता है। प्‍याज में मौजूद एंटी-बैक्‍टीरियल गुण के बालों को गिरते बालों को रोकने, रूसी और सिर के संक्रमण आदि को दूर करने में मदद मिलती है। यह घरेलू उपाय बालों को चमकदार और मजबूत बनाने के लिए अद्भुत रूप से काम करता है।हेयर के फॉलिकल्स को रिपेयर करने के लिए भी सल्फर उपयोगी माना जाता है। आंवले में विटामिन सी की उच्च मात्रा होती है, जो बालों के लिए आवश्यक होती है। प्याज के रस और आंवले को बालों की ग्रोथ के लिए एक रामबाण उपाय माना जाता है। इस लेख में आपको बालों की ग्रोथ के लिए आंवला और प्याज के रस को इस्तेमाल करने के तरीके को बताया गया है।

बालों की ग्रोथ के लिए आंवला और प्याज के रस का इस्तेमाल कैसे करें? How To Use Amla And Onion Juice For Hair Growth in Hindi 

बालों की त्वचा को दूर करने के आप प्याज के रस और आंवले का उपयोग कर सकते हैं। इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से बालों की समस्याओं को दूर किया जा सकता है। साथ ही, बालों को ग्रोथ के लिए ये आवश्यक होते है। आगे जानते हैं आंवला और प्याज के रस को इस्तेमाल करन का तरीका। 

आवश्यक सामग्री 

  • प्याज - करीब 4 कटे हुए 
  • आंवला - करीब 4 से 5 पीस

कैसे करें तैयार

आंवला और प्याज के रस का पैक बनाने के लिए आप प्याज का छिलकर चार टुकड़ों में काट लें। इसके बाद प्याज को ब्लेंडर में डालें। ऊपर से आप इसमें आंवला को भी काटकर डाल दें। आंवले से उसकी गुठली को अलग कर लें। इन दोनों को ब्लेंडर में ब्लेंड कर लें। अगर आवश्यक हो, तो आप इसमें थोड़ा गुलाब जल मिला सकते हैं। इसके बाद तैयार पेस्ट को एक बाउल में छान लें। आपका पैक तैयार हैं। इसे बालों की स्कैल्प पर लगाएं। कॉटन का छोटा टुकड़ा लें और इससे तैयार पैक को बालों की जड़ों पर लगाएं। जब बालों की पूरी जड़ों पर पैक लग जाए, तो हल्के हाथों से सिर की मसाज करें। इसके बाद बचे पैक को बालों पर लगा लें। इस पैक करी ब 20 से 30 मिनट तक बालों पर ही लगा रहने दें। जब ये हल्का सूख जाए तो आप इसे नॉर्मल वाटर से धो लें। बेहतर रिजल्ट पाने के लिए आप इस पैक को सप्ताह में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें : बालों में प्याज का रस लगाने से मिलते हैं कई लाभ, रुक सकता है बालों का झड़ना-टूटना

amla and onion juice for hair growth

आंवला और प्याज के रस से बालों को मिलने वाले फायदे - Benefits Of Amla And Onion Juice For Hair in Hindi 

  • इन दोनों के पैक को नियमित रूप से इस्तेमाल करने से आप बालों की ग्रोथ के साथ ही डैंड्रफ को भी दूर कर सकते हैं। 
  • बालों को पोषण मिलता है और वह समय से पहले सफेद नहीं होते हैं। 
  • बालों का टूटना और झड़ना रुकता है। 
  • बालों के दोमुंहे होने की समस्या दूर होती है। 
  • सिर के मसाज करने से स्कैल्प पर ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और इंफेक्शन की संभावना दूर होती है। 

इसे भी पढ़ें : गर्मियों में चिपचिपे बालों से बचने के लिए अपनाएं ये उपाय, बाल बनेंगे सिल्की और सॉफ्ट

बालों की ग्रोथ को बेहतर करने का ये एक नैचुरल और उपयोगी तरीका है। इसका उपयोग सालों से किया जा रहा है। अगर आंवला और प्याज के जूस से यदि सिर के स्कैल्प में खुजली या जलन हो, इस उपाय को तुरंत बंद कर दें। 

 
Disclaimer