Expert

हेयर ग्रोथ में फायदेमंद होता है चावल से बना टोनर, जानें फायदे और बनाने का तरीका

प्राकृतिक रूप से बाल बढ़ाने के लिए चावल का टोनर बहुत फायदेमंद माना जाता है। जानें बालों के लिए यह कैसे फायदेमंद है।
  • SHARE
  • FOLLOW
हेयर ग्रोथ में फायदेमंद होता है चावल से बना टोनर, जानें फायदे और बनाने का तरीका


Is Rice Toner Good For Your Hair: बालों की ग्रोथ के लिए हम क्या कुछ नहीं करते हैं? अलग-अलग हेयर केयर प्रोडक्ट्स के लेकर हेयर ट्रीटमेंट तक सभी चीजें ट्राई करते हैं। वहीं, घर में मौजूद कई चीजें ऐसी होती हैं जो हेयर ग्रोथ में मदद करती हैं। इनमे चावल के पानी का नाम भी शामिल है। बालों के लिए चावल के पानी का इस्तेमाल लंबे समय से किया जा रहा है। इसमें कई प्राकृतिक गुण पाए जाते हैं, जो हेयर ग्रोथ में मदद करते हैं। चावल के पानी को हेयर मास्क और हेयर टोनर बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसे इस्तेमाल करने से बालों को पोषण मिलता है। इसके अलावा, बालों से जुड़ी अन्य समस्याओं में भी चावल का पानी फायदेमंद माना जाता है। चावल के पानी को कई घंटे तक चावल पानी में भिगोकर रखने के बाद तैयार किया जाता है। आइए लेख में जानें बालों की ग्रोथ के लिए चावल का टोनर कैसे फायदेमंद है।

01 - 2025-06-06T163648.623

स्कैल्प को पोषण मिलता है- Scalp Nutrition

चावल का पानी बालों की जड़ों को पोषण देने में मदद करता है। इसमें अमीनो एसिड जैसे विटामिन बी और ई मौजूद होते हैं, जो हेयर फॉलिकल्स को नरिश करने में मदद करते हैं। स्कैल्प हेल्थ इंप्रूव होने से बालों की हेल्दी ग्रोथ में भी मदद मिलती है।

बालों की जड़े मजबूत होती हैं- Strong Hair Root

चावल का पानी बालों की जड़ों को मजबूत बनाने में भी मदद करता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और अमीनो एसिड बालों की जड़ों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। इससे हेयर ब्रेकेज कंट्रोल होती है और हेयर फॉल कम होता है।

इसे भी पढ़ें- गर्मियों में चावल का पानी पीने के फायदे, जानें एक्सपर्ट से

ब्लड सर्कुलेशन इंप्रूव होता है- Improve Blood Circulation

फर्मेंटेड राइस वाटर से जब स्कैल्प की मसाज की जाती है, तो इससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन इंप्रूव होता है। इससे हेयर फॉलिकल्स स्ट्रांग होते हैं और हेयर हेल्थ इंप्रूव होती है।

डैंड्रफ और सिर में खुजली दूर होती है- Reduce Dandruff and Itching

चावल के पानी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं। इससे जब स्कैल्प की मसाज की जाती है, तो बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन कम होता है। इससे स्कैल्प इरिटेशन कम होती है और डैंड्रफ कम होते हैं। इससे स्कैल्प में बालों की ग्रोथ भी बढ़ने लगती है।

इसे भी पढ़ें- स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है चावल का पानी और फिटकरी का ये नुस्खा, जानें इस्तेमाल का तरीका

पीएच लेवल बैलेंस रहता है- Balance PH

बालों की हेल्दी ग्रोथ के लिए स्कैल्प में पीएच लेवल बैलेंस होना बहुत जरूरी है। चावल का पानी स्कैल्प मे पीएच लेवल बैलेंस करने में मदद करता है। इससे स्कैल्प में एक्स्ट्रा ऑयल और ड्राईनेस कंट्रोल होती है। इससे हेयर फॉलिकल्स खुलते है और बालों की ग्रोथ होती है।

बाल सॉफ्ट होते हैं- Soft Hair

चावल का पानी बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है। यह बालों को स्मूद और सॉफ्ट बनाने में मदद करता है। इससे हेयर ब्रेकेज और बालों की उलझन ठीक होती है। इससे बालों में नेचुरल शाइन आती है और बाल चमकदार बनते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

  • अगर आप पहली बार हेयर टोनर इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। इससे आपको पता चल जाएगा कि यह आपको सूट करता है या नहीं।
  • अगर चावल फर्मेंट नहीं हुए हैं, तो राइस टोनर को ज्यादा देर तक लगाकर न रखें। अन्यथा स्कैल्प में खुजली और इरिटेशन हो सकती है।
  • अगर आपको स्कैल्प इंफेक्शन या सेंसिटिव स्कैल्प की समस्या है, तो डॉक्टर की सलाह पर ही इसे इस्तेमाल करें।

बालों की ग्रोथ के लिए राइस टोनर कैसे बनाएं और लगाएं?

टोनर बनाने के लिए चावल को 2 से 3 बार पानी से धोएं। इसके बाद इसमें पानी भरपर 2 घंटे के लिए रख दें। अब चावल को निकाल लें और इस पानी को एक कंटेनर बोतल में भरकर रख लें। बाल धोने के बाद टोनर स्कैल्प पर स्प्रे करें। इसे कम से कम 15 से 20 मिनट तक लगाकर रखें फिर सादे पानी से बाल धो लें। चावल के पानी को आप स्कैल्प मसाज के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे स्कैल्प में स्प्रे करके 4 से 5 मिनट हल्के हाथों से मसाज करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन इंप्रूव होगा और बालों को पोषण मिल पाएगा। बेहतर रिजल्ट के लिए सप्ताह में दो से तीन बार इस्तेमाल करें।

FAQ

  • तेजी से हेयर ग्रोथ कैसे करें?

    तेजी से हेयर ग्रोथ बढ़ाने के लिए डाइट और बालों की देखभाल दोनों पर ध्यान देना जरूरी है। इसके लिए डाइट को बैलेंस्ड करके रखें। अपनी स्कैल्प हेल्थ के मुताबिक हेयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करें। 
  • क्या चावल बालों की ग्रोथ बढ़ाता है?

    चावल के पानी से बालों की ग्रोथ होती है। इसे टोनर या हेयर मास्क में मिलाकर लगाने से हेयर फॉलिकल्स मजबूत होते हैं। चावल के पानी से स्कैल्प की मसाज करने से भी हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है। 
  • क्या चावल के पानी से बालों का झड़ना बंद हो जाता है?

    चावल का पानी इस्तेमाल करने से स्कैल्प हेल्थ इंप्रूव होती है। यह हेयर फॉलिकल्स को मजबूत बनाने में मदद करता है। इससे हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है। 

 

 

 

Read Next

क्या ऑयली स्कैल्प के कारण बाल झड़ सकते हैं? एक्सपर्ट ने बताया किन बातों का रखें ध्यान

Disclaimer