Doctor Verified

झड़ते बालों की समस्या दूर करेगा तुलसी से बना ये हेयर टोनर, जानें बनाने और इस्तेमाल का तरीका

आज के दौर में बाल झड़ने की समस्या से हर दूसरा व्यक्ति परेशान है। ऐसे में आप तुलसी के हेयर टोनर से बाल झड़ने की समस्या को काफी हद तक कम कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
झड़ते बालों की समस्या दूर करेगा तुलसी से बना ये हेयर टोनर, जानें बनाने और इस्तेमाल का तरीका


How To Make Tulsi Hair Toner For Hair Fall In Hindi: शहरी वातावरण में बढ़ते प्रदूषण, तनाव, स्ट्रेस, अनियमित खानपान की वजह से लोगों को स्किन के साथ ही बालों से जुड़ी समस्याओंं का सामना करना पड़ रहा है। यही वजह है कि आज ज्यादातर युवा समय से पहले ही बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं। इसके अलावा, केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट भी बालों की सेहत को खराब करने में मुख्य भूमिका निभाते हैं। लेकिन, आप बालों से जुड़ी छोटी बड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए तुलसी का इस्तेमाल कर सकते हैं। तुलसी का उपायोग सदियों से कई तरह की समस्याओं में किया जा रहा है। तुलसी में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो बालों की जड़ों को मजबूती प्रदान करते हैं और बाल झड़ने की समस्या को कम करते हैं। इस लेख में प्रवेक कल्प के आयुर्वेदाचार्य डॉ दीपक जोशी से जानते हैं कि कैसे घर पर ही तुलसी से हेयर टोनर बनाया जा सकता है। साथ ही, इसके फायदे के बारे में भी आगे बताया गया है। 

बालों के लिए तुलसी हेयर टोनर के फायदे - Tulsi Hair Toner Benefits For Healthy Hair In Hindi  

तुलसी से बना हेयर टोनर न केवल बालों को झड़ने से रोकता है बल्कि उन्हें घना और मजबूत भी बनाता है। आगे जानते हैं इसके फायदे

  • बालों को झड़ने से रोके- तुलसी के एंटीऑक्सीडेंट गुण बालों की जड़ों को पोषण देते हैं और उन्हें टूटने से बचाते हैं।
  • स्कैल्प को साफ रखने में मददगार– इसके एंटीबैक्टीरियल गुण स्कैल्प में मौजूद गंदगी और संक्रमण को दूर करते हैं।
  • रूसी (डैंड्रफ) से छुटकारा– तुलसी स्कैल्प को हाइड्रेट करता है और डैंड्रफ की समस्या को कम करता है।
  • बालों को घना बनाने में मददगार– नियमित रूप से उपयोग करने पर बालों का झड़ना कम होता है और नए बाल उगने में मदद मिलती है।
  • नेचुरल चमक बनाने में सहायक– तुलसी बालों को अंदर से पोषण देकर उनमें नेचुरल शाइन लाता है।

how-to-make-tulsi-hair-toner-for-hair-fall-main

घर पर तुलसी हेयर टोनर बनाने की विधि - How To Make Tulsi Hair Toner In Hindi 

  • सबसे पहले ताजे तुलसी के पत्तों को अच्छी तरह धो लें ताकि धूल और गंदगी निकल जाए।
  • इसके बाद आप एक पैन में 2 कप पानी डालकर उबालें।
  • जब पानी उबलने लगे तो उसमें तुलसी की पत्तियां डालें और 10-15 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं।
  • पानी का रंग बदलने के बाद गैस बंद कर दें और मिश्रण को ठंडा होने दें।
  • ठंडा होने के बाद इसमें एलोवेरा जेल, नींबू का रस और गुलाब जल डालकर अच्छे से मिलाएं।
  • अब तैयार टोनर को एक स्प्रे बोतल में डालें और उपयोग करें।
  • बालों को धोने से पहले टोनर को स्कैल्प पर स्प्रे करें और हल्के हाथों से मसाज करें। इसे 30 मिनट तक छोड़ दें फिर माइल्ड शैम्पू से धो लें।
  • रात को सोने से पहले इसे स्प्रे करें और हल्के हाथों से मसाज करें, जिससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा और बाल मजबूत बनेंगे।
  • सप्ताह में 2-3 बार इस टोनर का इस्तेमाल करने से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं।
  • इसे फ्रिज में स्टोर करें और एक सप्ताह के अंदर उपयोग करें।

इसे भी पढ़ें : ड्राई और फ्रिजी बालों की समस्या को दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, बाल बनेंगे मजबूत और सिल्की

बालों की देखभाल में केमिकल युक्त उत्पादों से बचना और प्राकृतिक उपचार अपनाना बहुत जरूरी है। तुलसी हेयर टोनर एक बेहतरीन घरेलू उपाय है जो बालों को जड़ से मजबूत बनाता है, डैंड्रफ से छुटकारा दिलाता है और बालों में नेचुरल शाइन लाता है। अगर आप बालों के झड़ने की समस्या से परेशान हैं, तो इस तुलसी टोनर को अपनी हेयर केयर रूटीन में जरूर शामिल करें और फर्क महसूस करें।

Read Next

बाल बढ़ाने के लिए केमिकल्स पर न करें भरोसा, घर पर बनाएं ये 5 नेचुरल हेयर ग्रोथ स्प्रे ताक‍ि तेजी से बढ़ें बाल

Disclaimer