Rosemary And Olive Oil Mix For Hair: जब बालों को स्वस्थ रखने की बात आती है, तो सबसे पहले रोज तेल से चंपी करने की सलाह दी जाती है। इसके लिए आमतौर पर लोग नारियल, सरसों, जैतून, बादाम और अरंडी के तेल आदि का प्रयोग करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी बालों में रोजमेरी एसेंशियल ऑयल का प्रयोग किया है? आपको बता दें, कि बालों की कई समस्याओं को दूर करने के लिए रोजमेरी का तेल एक रामबाण उपाय है। लेकिन हमेशा यह सलाह दी जाती है, कि बालों में सीधे तौर पर इस तेल को लगाने की बजाए, हमेशा किसी अन्य हेयर ऑयल के साथ मिलाकर इसका प्रयोग करना चाहिए। बहुत से लोग जैतून के तेल में रोजमेरी का तेल मिलाकर लगाते हैं। यह मिश्रण बालों के लिए बहुत लाभकारी होता है। लेकिन ज्यादातर लोगों के साथ यह समस्या देखने को मिलता है, कि बालों में रोजमेरी और जैतून के तेल को मिलाकर किस-किस तरह प्रयोग कर सकते हैं, इसको लेकर सही जानकारी नहीं होती है। इसमें आपकी मदद करने के लिए हम यहां हैं। इस लेख में हम आपको बालों में रोजमेरी और जैतून का तेल मिक्स करके लगाने के फायदे और इसे लगाने का तरीका बता रहे हैं।
बालों में रोजमेरी और जैतून का तेल मिक्स करके लगाने के फायदे- Rosemary And Olive Oil Benefits For Hair In hindi
- बालों की लंबाई बढ़ाने में मदद मिलती है
- डैमेज बालों को ठीक करने, उन्हें स्मूद और शाइनी बनाने में मदद मिलती है
- बालों में नमी प्रदान करने में मदद मिलती है
- डैंड्रफ, स्कैल्प की एलर्जी और बैक्टीरिया को साफ करने में मदद मिलती है
- बालों के रोम को पोषण मिलता है और वे मजबूत बनते हैं
- बालों को सफेद होने से रोकता है
- पतले-कमजोर बालों को घना और मोटे बनते हैं
बालों में रोजमेरी और जैतून का तेल कैसे यूज करें - How To Use Rosemary And Olive Oil On Hair
1. एक कटोरी में 2 चम्मच जैतून का तेल लें। अब इसमें 7-8 बूंद रोजमेरी के तेल की डालें और मिक्स करें। इस मिश्रण को हल्का गुनगुना कर लें। अब इसे स्कैल्प पर लगाएं और मसाज करें। उसके बाद आपको इसे कम से कम 30 मिनट के लिए लगाकर छोड़ देना है। उसके बाद एक हल्के शैंपू की मदद से अपना सिर धो लेना है। ऐसा सप्ताह में 2-3 बार कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: डार्क सर्कल्स से हैं परेशान? तो इन 3 तरीकों से लगाएं केले का छिलका
2. शैंपू में मिलाकर लगाएं
अपने शैंपू में आधा चम्मच जैतून का तेल और 4-5 बूंद रोजमेरी के तेल की मिक्स कर सकते हैं। उसके बाद शैंपू स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं। कुछ मिनट के लिए छोड़ दें, उसके बाद धीरे-धीरे पानी डालें और मसाज करे। फिर पानी से सिर धो लें।
इसे भी पढ़ें: चेहरे पर कॉफी आइस क्यूब लगाने से दूर हो सकती हैं ये समस्याएं, जानें इस्तेमाल का तरीका
3. हेयर पैक में मिलाएं
आप अपने हेयर पैक में 1 चम्मच जैतून का तेल और 5-6 बूंद रोजमेरी ऑयल की भी डाल सकते हैं। उसके बाद सामान्य तरीके से हेयर पैक अप्लाई करें और धो लें।
सप्ताह में 2-3 बार इस तरह बालों में रोजमेरी और जैतून का तेल लगाने से आपकी कई समस्याएं दूर हो सकती हैं। तो स्वस्थ और मजबूत बालों के लिए इसे अपने हेयर केयर रूटीन में जरूर शामिल करें।
All Image Source: freepik