चेहरे पर कॉफी आइस क्यूब लगाने से दूर हो सकती हैं ये समस्याएं, जानें इस्तेमाल का तरीका

Coffee Ice Cube Benefits: कॉफी आइस क्यूब के पोषक तत्व चेहरे को डीप क्लीन कर पिंपल्स और एक्ने से राहत दिलाते हैं।

Ashu Kumar Das
Written by: Ashu Kumar DasUpdated at: May 26, 2023 15:15 IST
चेहरे पर कॉफी आइस क्यूब लगाने से दूर हो सकती हैं ये समस्याएं, जानें इस्तेमाल का तरीका

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Coffee Ice Cubes Benefits For Skin: कॉफी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होती है। कॉफी के पोषक तत्व चेहरे पर होने वाली प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाते हैं। यही वजह है कि कॉफी का इस्तेमाल लोग चेहरे के लिए कई तरीकों से करते हैं। कोई कॉफी का फेस स्क्रब बनाकर लगाता है, तो कोई इसके फेस पैक के जरिए ग्लोइंग स्किन पाना चाहता है। आपने भी अपने स्किन केयर रूटीन में कई तरीकों से कॉफी लगाई होगी, लेकिन क्या कभी कॉफी आइस क्यूब ट्राई किए हैं? जी हां कॉफी के आइस क्यूब। गर्मी के मौसम में कॉफी आइस क्यूब कई स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाते हैं। तो चलिए आज इस आर्टिकल में जानते हैं कॉफी आइस क्यूब बनाने का तरीका और चेहरे पर इसे लगाने के फायदों के बारे में।

कॉफी आइस क्यूब बनाने का तरीका- How to Make Coffee Ice Cubes for Face

कॉफी आइस क्यूब को महज 4 स्टेप में घर पर ही आसानी से तैयार किया जा सकता है। इसके लिए आपको स्ट्रांग कॉफी, शहद और पानी की जरूरत पड़ेगी।

  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले सॉस पैन में 1 गिलास पानी को गर्म कर लें।
  • गर्म पानी में 2 चम्मच स्ट्रांग कॉफी डालकर 1 मिनट के लिए उबालें।
  • अब इसमें 1/2 छोटा चम्मच शहद मिलाएं और ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
  • जब यह मिश्रण ठंडा हो जाए, तो इसे आइस क्यूब ट्रे में डालें और जमने के लिए फ्रीजर में रख दें।
  • आप चाहें तो कॉफी में मिश्रण में थोड़ा शहद भी मिक्स कर सकती हैं और फिर उसे फ्रीज कर सकती हैं।
  • फ्रिज में 4 से 5 घंटे रखने के बाद कॉफी आइस क्यूब इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाएंगे।
<
<
Coffee-Ice-Cubes-Benefits-For-Skin

कॉफी आइस क्यूब इस्तेमाल करने का तरीका- How to Use Coffee Ice Cubes for Face

कॉफी आइस क्यूब का इस्तेमाल आप सीधे चेहरे पर किसी भी नॉर्मल आइस क्यूब की तरह कर सकते हैं। इसके अलावा आप कॉफी आइस क्यूब को नीचे दिए गए प्रोसेस से भी चेहरे पर लगा सकते हैं:

  • इसके लिए सबसे पहले अपनी स्किन को पानी और फेस वॉश से क्लीन करें।
  • फेस वॉश करने के बाद चेहरे तौलिए की मदद से अच्छे से सुखाएं।
  • जब चेहरा सूख जाए तो एक छोटा मलमल का कपड़ा लें और इसमें कॉफी आइस क्यूब लपेंटे।
  • अब इसे चेहरे पर सर्कुलर मोशन पर 5 से 10 मिनट तक मसाज करें।
  • जब कॉफी आइस क्यूब से मसाज पूरी हो जाए, तो चेहरे को ऐसा ही छोड़ दें।
  • बाद में चेहरे को नॉर्मल कपड़े से पोंछ कर लाइट मॉइश्चराइजर लगाएं।
  • स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए आप कॉफी आइस क्यूब का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार कर सकते हैं।

Coffee-Ice-Cubes-Benefits-For-Skin

चेहरे पर कॉफी आइस क्यूब लगाने के फायदे- Benefits of Applying Coffee Ice Cubes on Face

  1. कॉफी के नेचुरल पोषक तत्व त्वचा का ब्लड सर्कुलेशन ठीक करने में मदद करते हैं, जिससे स्किन पोर्स को टाइट करने में मदद मिलती है।
  2. कॉफी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व चेहरे पर होने वाले पिंपल्स और एक्ने से राहत दिलाते हैं।
  3. गर्मी में जिन लोगों की स्किन ऑयली हो जाती है, उनके लिए कॉफी आइस क्यूब बहुत फायदेमंद होते हैं। यह स्किन पर ऑयल का उत्पादन करने वाले सीबम को कंट्रोल करते हैं।
  4. इस आइस क्यूब का इस्तेमाल करने से गर्मी में चेहरे पर होने वाली टैनिंग और पिगमेंटेशन से छुटकारा मिलता है।

नोट: गर्मी में जिन लोगों की स्किन ड्राई हो जाती है, वह कॉफी आइस क्यूब का इस्तेमाल एक्सपर्ट से पूछकर ही करें। कॉफी या किसी भी अन्य तरह के आइस क्यूब का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर लें। पैच टेस्ट करने के 5 से 10 मिनट के बाद अगर आपको चेहरे पर सूजन, दर्द या खुजली का एहसास होता है, तो इसका इस्तेमाल न करें।

Pic Credit: Freepik.com

Disclaimer