गर्मी में त्वचा पर मलाई लगाने से मिलेंगे ये 5 फायदे, जानें इस्तेमाल का तरीका

Malai Benefits For Skin: मलाई को खाने ही नहीं बल्‍कि‍ त्‍वचा पर लगाने से भी कई फायदे म‍िलते हैं। मलाई त्‍वचा को ग्‍लोइंग और मुलायम बनाती है। 

Yashaswi Mathur
Written by: Yashaswi MathurUpdated at: May 26, 2023 13:26 IST
गर्मी में त्वचा पर मलाई लगाने से मिलेंगे ये 5 फायदे, जानें इस्तेमाल का तरीका

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Malai Benefits For Skin in Hindi: गर्मी के मौसम में त्‍वचा कई तरह की स्‍क‍िन प्रॉब्‍लम्‍स का श‍िकार होती है। गर्मी में शरीर से ज्‍यादा पसीना न‍िकलता है। ज्‍यादा पसीना आने के कारण रैशेज, खुजली, एक्‍ने की समस्‍या बढ़ जाती है। क्‍या आप भी स्‍क‍िन प्रॉब्‍लम्‍स के ल‍िए महंगे प्रोडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल करते हैं? बाजार के प्रोडक्‍ट्स जेब तो ढीली करते ही हैं साथ ही आपकी त्‍वचा के ल‍िए हान‍िकारक होते हैं। इन सभी प्रोडक्‍ट्स में ढेर सारे केम‍िकल्‍स म‍िलाएं जाते हैं। लंबे समय तक बाजार के उत्‍पादों को इस्‍तेमाल करने से त्‍वचा की नमी खो जाती है। नमी के ब‍िना त्‍वचा मुरझाई हुई लगती है। ऐसी त्‍वचा को मलाई की मदद से ठीक कर सकते हैं। जी हां, मलाई। दूध के ऊपर मौजूद थ‍िक लेयर को ही मलाई कहते हैं। मलाई में व‍िटाम‍िन-ए, व‍िटाम‍िन-डी, के, बी5, बी12, फॉसफोरस, म‍िनरल, आयरन, कैल्‍श‍ियम आद‍ि पोषक तत्‍व पाए जाते हैं। चल‍िए जानते हैं गर्मी में त्‍वचा पर मलाई लगाने के फायदे और इस्‍तेमाल का तरीका।       

गर्मी में चेहरे पर मलाई लगाने के फायदे- Malai Benefits For Skin  

1. गर्मी के द‍िनों में पानी की कमी से त्‍वचा रूखी हो जाती है। त्‍वचा का रूखापन (Dry Skin) दूर करने के ल‍िए चेहरे पर मलाई लगाएं। इससे त्‍वचा को नमी म‍िलेगी, मलाई में फैट की मोटी परत होती है ज‍िससे त्‍वचा मॉइश्चराइज रहती है।  

2. मलाई दूध से बनती है इसल‍िए इसकी तासीर ठंडी होती है। त्‍वचा पर मलाई लगाने से स्‍क‍िन में रैशेज और जलन की समस्‍या को दूर करने में मदद म‍िलती है।

3. गर्मी में स्‍क‍िन इन्‍फेक्‍शन (Skin Infection) बढ़ जाता है। इस मौसम में त्‍वचा को कीटाणुओं से बचाने के ल‍िए मलाई लगाएं। मलाई से त्‍वचा ड‍िटॉक्‍सीफाई होगी।  

4. मलाई में एंटीऑक्‍सीडेंट्स मौजूद होते हैं। इसे त्‍वचा पर लगाने से टैन‍िंग की समस्‍या दूर होती है। सनर्बन का इलाज (Sunburn Treatment) करने के ल‍िए भी मलाई का प्रयोग कर सकते हैं।   

5. गर्मी में एक्‍ने की समस्‍या बढ़ जाती है। एक्‍ने के कारण त्‍वचा पर दाग-धब्‍बे नजर आते हैं। एक्‍ने और एक्‍ने मार्क्स को ठीक करने के ल‍िए मलाई फायदेमंद मानी जाती है।

चेहरे पर मलाई का इस्‍तेमाल कैसे करें?- How To Use Malai On Skin 

malai benefits for skin

मलाई से साफ करें चेहरा  

  • चेहरे को साफ करने के ल‍िए मलाई में नींबू का रस म‍िलाएं। 
  • इस म‍िश्रण को कॉटन की मदद से सर्कुलर मोशन में त्‍वचा पर लगाएं।
  • हफ्ते में 2 से 3 बार मलाई से चेहरे को साफ कर सकते हैं।  

मलाई से चेहरे को स्‍क्रब करें  

  • मलाई में ओट्स म‍िलाएं।
  • इस म‍िश्रण को चेहरे पर लगाएं।
  • हल्‍के हाथ से माल‍िश करें। 
  • साफ पानी से त्‍वचा को साफ करें।
  • हफ्ते में 1 बार त्‍वचा को एक्‍सफोल‍िएट करना चाह‍िए।  

इसे भी पढ़ें- रात में सोने से पहले चेहरे पर लगाएं मलाई, मिलेंगे 5 जबरदस्त फायदे

मलाई से बनाएं फेस पैक 

  • गर्मी के मौसम में त्‍वचा को हेल्‍दी रखने के ल‍िए मलाई का फेस पैक बना सकते हैं। 
  • फेस पैक बनाने के ल‍िए मलाई में हल्‍दी म‍िलाएंं।
  • 5 म‍िनट तक चेहरे की माल‍िश करें।
  • म‍िश्रण को चेहरे पर लगाकर रखें।
  • इसके बाद, फेस पैक को 20 म‍िनट तक लगाकर रखें।
  • फेस पैक सूख जाने के बाद त्‍वचा को पानी से साफ करें। 
  • मलाई के साथ बेसन म‍िलाकर भी त्‍वचा पर लगा सकते हैं। 

प्राकृतिक मॉइश्चराइजर है मलाई 

  • चेहरे को पर्याप्‍त नमी देने के ल‍िए मलाई का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। 
  • मलाई में शहद म‍िलाएं। इस म‍िश्रण को चेहरे पर लगाएं। 
  • आधे घंटे बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें।

ताजा म‍लाई में प्रोटीन और व‍िटाम‍िन, कोलेजन के न‍िर्माण को शुरू करते हैं ज‍िससे एज‍िंग साइन्‍स को दूर करने में मदद म‍िलती है। ऊपर बताए आसान तरीकों की मदद से मलाई को त्‍वचा पर लगा सकते हैं। यह जानकारी पसंद आई हो, तो शेयर करना न भूलें। 

Disclaimer