गर्मियों में घर पर बनाएं ये स्पेशल हेयर सीरम, बाल नहीं होंगे चिपचिपे

Homemade Hair Serum in Hindi: गर्मियों में बालों की सही तरीके से देखभाल न की जाए, तो यह चिपचिपे और डल हो जाते हैं।

Ashu Kumar Das
Written by: Ashu Kumar DasUpdated at: May 06, 2023 13:39 IST
गर्मियों में घर पर बनाएं ये स्पेशल हेयर सीरम, बाल नहीं होंगे चिपचिपे

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Homemade Hair Serum for Summer in Hindi : गर्मी में धूल, मिट्टी और प्रदूषण की वजह से कई तरह की प्रॉब्लम होती है। इस मौसम में कुछ लोग ऑयली स्किन से परेशान रहते हैं, कुछ को पिंपल्स, एक्ने की प्रॉब्लम होती है, तो कुछ फ्रीजी और चिपचिपे बालों से परेशान होते हैं। चेहरे पर प्रॉब्लम हो तो इंसान फिर भी कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकता है, लेकिन जब बातों बालों की आती है तो नैचुरल सॉल्शूयन ही बेस्ट मानें जाते हैं। गर्मियों में अगर आप भी चिपचिपे बालों से परेशान हैं और बाजार में मिलने वाले हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाह रहे हैं, तो आज इस आर्टिकल में हम आपके साथ एक स्पेशल हेयर सीरम की रेसिपी शेयर कर जा रहे हैं। इस हेयर सीरम का इस्तेमाल करके आप बालों की चिपचिपाहट से भी छुटकारा पा सकते हैं और बालों को घना भी बना सकते हैं। 

 

Homemade hair serum for Summer in hindi

घर पर हेयर सीरम कैसे बनाएं

 

1. चिपचिपे बालों के लिए सीरम

सामग्री की लिस्ट

  • जोजोबा तेल - 2 से 3 चम्मच
  • पेपरमिंट ऑयल - 4-5 बूंदें (आप अपनी पसंद का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं)

बनाने की विधि

  • सबसे पहले एक बाउल में पेपरमिंट ऑयल को निकालें। 
  • अब इसमें जोजोबा ऑयल को डालकर मिक्स करें।
  • जब दोनों तेल अच्छे से मिक्स हो जाए, तो इसे एक बोतल में स्टोर करें।
  • इस्तेमाल करने के लिए आपका हेयर सिरम तैयार हो चुका है।
  • इस सिरम का इस्तेमाल बालों को हल्का गीला करके करें।
  • आप चाहें तो बालों को धोने के बाद भी इस सीरम को बालों में लगा सकते हैं।
  • इस सीरम के इस्तेमाल से आपको कुछ ही दिनों में चिपचिपे बालों से छुटकारा मिल जाएगा।

Homemade hair serum for Summer in hindi

2. डल बालों के लिए सीरम

गर्मी के मौसम में जिन लोगों के बाल बेजान और सुस्त नजर आते हैं, उन्हें भी एक खास तरह के सीरम की जरूरत पड़ती है। आइए जानते हैं डल बालों के लिए सीरम कैसे बनाएं।

सामग्री की लिस्ट

  • एवोकाडो ऑयल - 4 चम्मच
  • बादाम का तेल - 2 चम्मच
  • आर्गन ऑयल - 2 चम्मच
  • जोजोबा तेल - 2 चम्मच

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले एक बाउल में एवोकाडो ऑयल लें और इसे हल्का गुनगुना कर लें।
  • जब एवोकाडो ऑयल ठंडा हो जाए, तो इसमें बादाम का तेल और आर्गन ऑयल डालें।
  • इसके बाद इस मिश्रण में जोजोबा तेल डालकर मिक्स करें और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें।
  • जब यह हेयर सीरम तैयार हो जाए, तो इसे स्कैल्स से लेकर नीचे तक लगाएं।
  • एक बार बनाने के बाद आप इस हेयर सीरम को 2 सप्ताह तक स्टोर कर सकते हैं।

Pic Credit: Freepik.com

Disclaimer