
बिजी लाइफस्टाइल के कारण बालों पर ध्यान देना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। हमारी यही गलती बालों को कमजोर करने का कारण बनती है। इसके कारण बालों का झड़ना, रूखे और बेजान होना जैसी समस्याएं होने लगती हैं। बालों को घना बनाए रखने के लिए सही खानपान के साथ सही केयर भी बहुत जरूरी है। ये चीजें बालों को पोषण देकर अंदर से मजबूत बनाती हैं। बालों की सही केयर के लिए उन्हें सुलझाकर रखना बहुत जरूरी है। कई बार हम बालों को बिना सुलझाएं बांध लेते हैं या खुला छोड़ देते हैं। इसके कारण बालों में गांठे पड़ सकती हैं और बाल ज्यादा टूट सकते हैं। इसी तरह शैंपू करने के बाद भी बालों को सुलझाना बेहद जरूरी है। बाल धोने के बाद बिना सुलझाए छोड़ देना हेयर हेल्थ को भी नुकसान पहुंचा सकता है। वहीं बालों को सुलझाने का सही तरीका पता होना भी बेहद जरूरी है। आज इसी विषय पर बात करते हुए हम जानेंगे कि शैंपू के बाद बालों की देखभाल कैसे की जाए।
शैंपू के बाद बालों को कैसे सुलझाएं ( How To Detangle Hair After Washing)
सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल करना जरूरी
गीले बालों पर कंघी या बारीक दांत (ब्रेसिज) वाले ब्रश का इस्तेमाल करने से बाल कमजोर हो जाते हैं। इससे बालों की जड़ो पर असर पड़ता है, जिससे स्कैल्प से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं। इसलिए शैंपू के बाद बालों को प्राकृतिक रूप से सूखने दें। बालों के सूखने के बाद मोटे दातं (ब्रेसिज) वाले ब्रश का इस्तेमाल करते हुए ही बाल सुलझाएं।
इसे भी पढ़े- बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए ऐसे करें लहसुन के जूस का इस्तेमाल, मिलेगा फायदा
एलोवेरा जेल का करें इस्तेमाल
शैंपू के बाद एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना बालों को सुलझाने में मदद कर सकता है। इसके साथ ही यह ड्राई और बेजान बालों की समस्या से छुटकारा दिला सकता है। एलोवेरा जेल बालों को शाइनी बनाने के साथ मजबूती देने में भी मदद कर सकता है। हल्के गीले बालों में थोड़ा-सा एलोवेरा जेल बालों में लगाएं। जब बाल पूरी तरह सूख जाएं, तो मोटे दांत वाले कंघे से बालों को सुलझाएं।
सही कंडीशनर का इस्तमाल करें
शैंपू के बाद कंडीशनर को कभी अवॉइड नहीं करना चाहिए। कंडीशनर बालों को गहराई से पोषण देकर उलझने से बचाने में मदद कर सकता है। इसके साथ ही सही कंडीशनर का इस्तेमाल करना भी बेहद जरूरी है। अपने हेयर टाइप से मुताबिक ही कंडीशनर चुनें। शैंपू करने के बाद बालों का पानी निकलने दें और इसके बाद ही कंडीशनर का इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़े- बालों के लिए कई तरह से फायदेमंद है कलौंजी, जानें काले-घने बाल पाने के लिए कैसे करें प्रयोग
होममेड स्प्रे का इस्तेमाल करें
एक स्प्रे बोतल में एलोवेरा जेल और पानी को बराबर मात्रा में मिलाएं। आप एलोवेरा जेल के अलावा अलसी के जेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। बाल सूखने के बाद इस स्प्रे को बालों में इस्तेमाल करें। इसके बाद बालों को प्राकृतिक रूप से सूखने दें। इस स्प्रे में जेल के साथ पानी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे बालों को सुलझाना आसान होगा। यह होममेड स्प्रे बालों को हेल्दी और शाइनी बनाए रखने में भी मददगार होगा।