बालों से जुड़े इन 5 मिथकों पर यकीन करते हैं बहुत सारे लोग, एक्सपर्ट से जानें इनकी सच्चाई

Hair Myths in Hindi: समाज में बालों से जुड़े कई ऐसे मिथक हैं, जिन पर बहुत सारे लोग यकीन कर लेते हैं। तो आइए, इस लेख में जानते हैं इनकी सच्चाई-

Anju Rawat
Written by: Anju RawatUpdated at: May 04, 2023 15:28 IST
बालों से जुड़े इन 5 मिथकों पर यकीन करते हैं बहुत सारे लोग, एक्सपर्ट से जानें इनकी सच्चाई

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Hair Myths and Facts in Hindi: हर व्यक्ति मुलायम, लंबे और रेशमी खूबसूरत बाल चाहता है। बालों की खूबसूरती को बनाए रखने या बढ़ाने के लिए हम हर तरीका अपनाते हैं। बालों को हेल्दी बनाने के लिए कोई हेयर ट्रीटमेंट लेता है, तो कोई घरेलू उपाय आजमाता है। इतना ही नहीं, कई लोग तो बालों पर इंटरनेट पर वायरल हो रहे प्रोडक्ट्स भी इस्तेमाल करने लगते हैं। बालों की खूबसूरती के पीछे लोग कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाते हैं। यही वजह है कि आज भी लोग बालों से जुड़ी कई ऐसी बातों पर यकीन कर लेते हैं, जो बिल्कुल सच नहीं होती हैं। तो आइए, आज के इस लेख में जानते हैं बालों से जुड़े कुछ ऐसे ही मिथकों की सच्चाई-

बालों से जुड़े मिथकों की सच्चाई-  Hair Myths and Facts in Hindi

1. हेल्दी बालों के लिए दिन में ज्यादा बार कंघी करनी चाहिए।

अधिकतर लोगों को लगता है कि बालों को हेल्दी रखने के लिए ज्यादा बार कंघी करनी चाहिए। जबकि यह एक बहुत बड़ा मिथ है। क्योंकि ज्यादा बार कंघी या ब्रश करने से बालों को नुकसान पहुंच सकता है। इससे जड़ें कमजोर होने लगती हैं और बाल टूटने लगते हैं। इसलिए आपको दिन में 1-2 बार ही कॉम्ब करनी चाहिए। इससे सिर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर रहेगा और नैचुरल ऑयल भी रहेगा। इसके साथ ही, आपको बालों को धीरे-धीरे सुलझाना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें- बालों की देखभाल से जुड़े ये 7 मिथक जिन्हें शायद आप सच मानती हैं, जानें इन मिथक से जुड़ी सच्चाई

2. बार-बार ट्रिम करने से हेयर ग्रोथ तेजी होती है।

बार-बार ट्रिम करवाने से हेयर ग्रोथ तेजी होती है, ऐसा अधिकतर लोगों को लगता है। लेकिन यह बिल्कुल सच नहीं है। बालों के सिरों को ट्रिम करवाने से स्कैल्प के रोमकूपों पर कोई असर नहीं पड़ता है। इसलिए हेयर ग्रोथ भी नहीं होती है। हालांकि, बालों को ट्रिम करवाने से दोमुंहे बालों से छुटकारा मिल सकता है। आपको बता दें कि मौसम भी बालों की ग्रोथ को प्रभावित कर सकता है। गर्मियों में बाल तेजी से बढ़ते हैं, जबकि सर्दियों में बालों का विकास धीमा हो सकता है।

hair myths

3. ज्यादा शैंपू करने से बालों को नुकसान पहुंचता है।

आपने अकसर अपने बड़ों से सुना होगा कि बालों पर ज्यादा शैंपू नहीं करना चाहिए। क्योंकि ज्यादा शैंपू करने से बालों को गंभीर नुकसान पहुंचता है। जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है, बल्कि शैंपू करने से बाल और स्कैल्प हेल्दी बने रहते हैं। शैंपू करने से बालों और स्कैल्प की गंदगी, धूल और प्रदूषण के कण आसानी से निकल जाते हैं। इससे बालों की हेल्थ में सुधार होता है।

4. ड्राई स्कैल्प पर डैंड्रफ ज्यादा होता है।

कई लोगों को लगता है कि ड्राई स्कैल्प वाले लोगों को डैंड्रफ से अधिक परेशान होना पड़ता है। लेकिन आपको बता दें कि डैंड्रफ और ड्राई स्कैल्प के बीच कोई संबंध नहीं है। डैंड्रफ एक फंगस है, जो Malassezia के कारण होता है। इसलिए यह भी एक बहुत बड़ा मिथक है।

इसे भी पढ़ें- बालों से जुड़ें 10 मिथकों पर न करें विश्‍वास

5. तनाव की वजह से बाल सफेद होने लगते हैं।

तनाव की वजह से बाल सफेद होने लगते हैं, यह एक बहुत बड़ा मिथक है। आपको बता दें कि बालों के सफेद होने के पीछे मेलेनिन जिम्मेदार होता है। जब शरीर में मेलेनिन की कमी होने लगती है, तो बाल सफेद होने लगते हैं। लेकिन तनाव और सफेद बालों के संबंध के बारे में अभी कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। 

Disclaimer