गर्मियों में स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए ट्राई करें ये 5 फेस मिस्ट, बनाएं घर पर

गर्मियों में त्वचा को सही हाइड्रेशन न मिले तो वो बेजान नजर आने लगती है। ऐसे में आप त्वचा को हाइ़ड्रेट करने के लिए फेस मिस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Ashu Kumar Das
Written by: Ashu Kumar DasUpdated at: Mar 10, 2023 14:15 IST
गर्मियों में स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए ट्राई करें ये 5 फेस मिस्ट, बनाएं घर पर

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

देशभर में गर्मियों के मौसम ने दस्तक दे दी है। इस मौसम में पानी की कमी की वजह से डिहाइड्रेशन की समस्या होना बहुत ही आम बात होती है। गर्मियों में अगर पानी कम पिया जाए तो ये न सिर्फ हेल्थ पर असर डालता है बल्कि स्किन को भी ड्राई बनाता है। जाहिर सी बात है जब स्किन ड्राई रहेगी तो बेजान नजर आएगी, जिससे पूरा लुक खराब हो जाएगा। इसलिए गर्मियों के मौसम में स्किन का खास ख्याल रखना जरूरी है। इस दौरान स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए आप मिस्ट ट्राई कर सकते हैं। मिस्ट स्किन को हाइड्रेट रखने के साथ-साथ त्वचा को अंदर से ठंडक दिलाने में भी मदद करते हैं। आइए जानते हैं गर्मियों के मौसम में कौन से मिस्ट ट्राई किए जा सकते हैं :

एलोवेरा जेल वाटर - Aloe vera Gel Water Mist

एलोवेरा जेल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। गर्मियों के मौसम में स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए एलोवेरा जेल वाटर सबसे अच्छा होता है। इसका इस्तेमाल करने से स्किन को बैक्टीरिया और इंफेक्शन से भी बचाने में मदद मिलती है, जिससे पिंपल्स, एक्ने और खुजली से बचा जा सकता है। स्किन पर आप एलोवेरा जेल वाटर का इस्तेमाल सुबह और रात को सोने से पहले कर सकते हैं। 

face-mists-to-keep-skin-hydrated

गुलाब जल मिस्ट - Rose Water Mist

गर्मियों के मौसम में गुलाब जल स्किन के लिए कितना फायदेमंद होता है इसकी जानकारी शायद ही किसी को नहीं होगी। गुलाब जल में एंटी-माइक्रोबियल, एंटी बैक्टीरीयल, विटामिन सी और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। ये सभी पोषक तत्व त्वचा को डीप हाइड्रेशन दिलाने में मदद करते हैं। गर्मियों के मौसम में त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए आप सुबह, शाम को चेहरा क्लीन करने और रात को सोने से पहले गुलाब जल मिस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ेंः चेहरे पर नारियल का दूध और हल्दी लगाने के फायदे, जानें लगाने का तरीका

face-mists-to-keep-skin-hydrated

खीरे का रस- Cucumber Juice Mist

गर्मियों के मौसम में सलाद के तौर पर खीरे का इस्तेमाल बहुत अधिक मात्रा में किया जाता है। खीरा न सिर्फ सेहत के लिए बहुत अच्छा माना जाता है बल्कि स्किन को भी हाइड्रेट रखने में मदद करता है। इस मौसम में आप खीरे के जूस को मिस्ट के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। आप दिन में किसी भी वक्त खीरे के मिस्ट का इस्तेमाल त्वचा पर कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ेंः गर्मियों में टैनिंग खत्म करने के लिए क्या करें? जानें ब्यूटी एक्सपर्ट से

ग्रीन टी मिस्ट - Green Tea Mist

ग्रीन टी वैसे तो सेहत के लिए अच्छी मानी जाती है, लेकिन ये स्किन को भी पोषण देती है। गर्मियों के मौसम में त्वचा को डीप हाइड्रेशन दिलाने के लिए आप ग्रीन टी मिस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए एक कप ग्रीन टी बनाने के बाद उसे ठंडा कर लें और उसमें थोड़ा सा गुलाब जल डालकर फ्रीज में स्टोर करें। आप दिन में या रात में जब आपका मन हो त्वचा पर सीधे ग्रीन टी मिस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

कोकोनट वॉटर फेस मिस्ट - Coconut water Face Mist

गर्मियों के मौसम में नारियल पानी लगभग हर इंसान पीता है। नारियल पानी न सिर्फ पानी की कमी को पूरा करना बल्कि शरीर को अंदर से हाइड्रेट भी रखता है। त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए भी नारियल पानी बहुत अच्छा ऑप्शन है। गर्मियों में आप त्वचा पर कोकोनट वॉस्ट फेस मिस्ट लगा सकते हैं। इसे बनाने के लिए बोतल में नारियल पानी लें और उसमें थोड़ा सा कद्दूकस किया हुआ खीरा मिलाएं। आपका कोकोनट वॉटर फेस मिस्ट इस्तेमाल के लिए तैयार है। आप अपनी इच्छा के मुताबिक इसका इस्तेमाल त्वचा पर कर सकते हैं। 

Pic Credit: Freepik.com

 
Disclaimer