
बिजी लाइफस्टाइल के कारण त्वचा पर ध्यान देना काफी मुश्किल हो जाता है। इसके कारण डल स्किन, डार्क स्पॉट्स, पिगमेंटेशन जैसी समस्याएं होने लगती हैं, जो त्वचा का ग्लो कम करने का कारण भी बन सकती हैं। त्वचा की इन समस्याओं के लिए ओट्स और चंदन फायदेमंद माने गए हैं। यह दोनों ही चीजें प्राकृतिक है, जिससे इनका इस्तेमाल त्वचा को बेहतर बनाने में मददगार हो सकता है। त्वचा पर ओट्स और चंदन को कई तरीको से इस्तेमाल किया जा सकता है। आप इनका इस्तेमाल स्क्रब बनाकर भी कर सकते हैं। वहीं इन दोनों का मिश्रण मसाज क्रीम और बॉडी स्क्रब तैयार करने के लिए भी किया जा सकता है। लेकिन अगर ओट्स और चंदन का फेस पैक बनाकर इस्तेमाल किया जाए, तो ये चीजें त्वचा के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी है इसे बनाने और इस्तेमाल करने का सही तरीका पता होना।
ओट्स और चंदन का फेस पैक कैसे बनाएं (How To Make Oats and Chandan Face Pack in Hindi)
सामग्री
ओट्स - 4 चम्मच
चंदन पाउडर - 2 चम्मच
हल्दी - आधा चम्मच
शहद - 1 चम्मच
बनाने का तरीका
- ओट्स और चंदन पाउडर का फेस पैक तैयार करने के लिए आपको ओट्स रातभर भिगोकर रखने हैं।
- इसके अलावा आप ओट्स को बिना भिगोए भी इस्तेमाल कर सकते हैं, भीगने के बाद ओट्स सॉफ्ट पड़ जाएगें।
- अब मिक्सी में पीसकर इनका पेस्ट तैयार कर लें। अगले स्टेप में एक बाउल में चंदन पाउडर लीजिए।
- इसके साथ ही इसमें हल्दी और शहद भी मिक्स करें। सभी चीजों को मिक्स करके गाढा पेस्ट तैयार कर लें।
ओट्स और चंदन का फेस पैक कैसे लगाएं (How to Apply Oats and Chandan Face Pack)
ओट्स और चंदन के फेस पैक का इस्तेमाल फेशियल के साथ करना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। स्क्रबिंग और फेस मसाज के बाद इसे अप्लाई करें। इसकी थोड़ी-सी मात्रा लेकर चेहरे और गर्दन दोनों पर अच्छे से अप्लाई करें। फेस पैक को 20 मिनट से ज्यादा समय तक न रखें। जब फेस पैक सूख जाए, तो सादे पानी से चेहरा धो लें। आखिर में कोई लाइट मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करते हुए स्किन को हाइड्रेट जरूर करें।
इसे भी पढ़े- गर्मी में ड्राई स्किन वाले लगाएं ये 5 फेस पैक, मुलायम-कोमल रहेगी त्वचा
ओट्स और चंदन के फेस पैक के फायदे (Benefits of Oats and Chandan Face Pack in Hindi)
ओट्स में विटामिन-ई की अधिक मात्रा होने के साथ एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी पाएं जाते हैं। ये सभी पोषक तत्व त्वचा की गहराई से सफाई करके नमी बनाए रखने में मदद करते हैं। वहीं चंदन का इस्तेमाल त्वचा में ठंडक बनाए रखने में मदद करता है। इसके इस्तेमाल से सनबर्न, ड्राई और डल स्किन की समस्या में भी जल्द राहत मिल सकता है।
इसे भी पढ़े- मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए लगाएं चंदन के ये 3 फेस पैक, जानें बनाने का तरीका
इस तरह से आप ओट्स और चंदन के इस्तेमाल से घर पर फेस पैक तैयार कर सकते हैं। यह फेस पैक त्वचा की समस्याओं में राहत देने के साथ ग्लो बनाए रखने में भी मदद करेगा। एक बार फेस पैक तैयार करके इसे दो बार इस्तेमाल किया जा सकता है। इस्तेमाल करने से पहले इसका पैच टेस्ट भी जरूर कर लें।