गर्मी में चेहरे पर गुलाब जल लगाने से स्किन को मिलते हैं ये 5 फायदे

Benefits Of Applying Rose Water On Face In Summer: गर्मी में चेहरे पर गुलाब जल लगाने से स्किन चमकदार बनने के साथ टैनिंग की समस्या भी दूर होती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मी में चेहरे पर गुलाब जल लगाने से स्किन को मिलते हैं ये 5 फायदे


Benefits Of Applying Rose Water On Face In Summer: गुलाब जल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। गर्मियों में चेहरे पर इसको लगाने से स्किन की कई समस्याएं दूर होती है और स्किन भी हेल्दी होती है। गर्मियों में चेहरे पर चिपचिपाहट और टैनिंग की समस्या काफी बढ़ जाती है। कई बार लू चलने की वजह से स्किन की चमक भी चली जाती है। जिससे स्किन काफी बेजान और रूखी नजर आने लगती है। इन समस्याओं को दूर करने के लिए मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद होते है। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ स्किन पर इनको ज्यादा लगाने से स्किन को कई तरह के नुकसान हो सकते है। ऐसे में गर्मियों में स्किन की देखभाल करने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये नैचुरल तौर पर स्किन को पोषण देकर स्किन को चमकदार बनाता है और टैनिंग की समस्या को भी दूर करता है। आइए जानते है गर्मियों में चेहरे पर गुलाब जल लगाने के फायदों के बारे में।

त्वचा को मिलती है ठंडक

गर्मियों में गर्मी की वजह से स्किन पर बहुत तरह की समस्याएं हो जाती है। ऐसे में गुलाब जल लगाने से किन को ठंडक मिलने के साथ पोषण भी मिलता है। जिससे त्वचा का पीएच लेवल मेंटेन रहता है और त्वचा हेल्दी होता है।  गुलाब जल स्किन को अंदरूनी तौर पर ठंडक देता है।

टैनिंग से छुटकारा

गर्मी में त्वचा पर टैनिंग होना एक आम समस्या है। धूप की हानिकारक किरणों की वजह से स्किन का रंग डार्क हो जाता है। ऐसे में गुलाब जल लगाने से स्किन टैनिंग से छुटकारा मिलता है और स्किन ग्लोइंग बनती है। गुलाब जल लगाने से स्किन मॉइश्चराइज होती है।

GLOWING SKIN

स्किन को हाइड्रेट करे

गर्मी में स्किन पर गुलाब जल लगाने से स्किन हाइड्रेट रहती है और स्किन को पोषण भी मिलता है। गर्मी में गुलाब जल लगाने से स्किन में होने वाली जलन भी आसानी से दूर होती है। चेहरे पर गुलाब जल लगाने के लिए रूई या स्प्रे बॉटल की मदद से इसे चेहरे पर लगाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- गर्मी में चेहरे पर लगाएं ये 5 चीजें, रंग होगा साफ

पिंपल्स दूर करे

गर्मी में चेहरे पर पिंपल्स होने की वजह से चेहरे की खूबसूरती कम होती है। ऐसे में चेहरे पर गुलाब जल लगाने से पिंपल्स की समस्या दूर होती है और त्वचा मॉइश्चराइज रहती है। गुलाब जल में पाए जाने वाले एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा पर पिंपल्स होने से बचाव करते है।

ग्लोइंग स्किन

गर्मी में धूप और लू चलने के कारण चेहरा काफी बेजान सा हो जाता है। ऐसे में गुलाब जल लगाने से त्वचा को नैचुरल तौर पर पोषण मिलता है और त्वचा चमकदार बनती है। गर्मी में जब भी बाहर निकलें चेहरे पर गुलाब जल लगाकर निकलें। ऐसा करने से स्किन चमकदार बनेगी।

गर्मी में चेहरे पर गुलाब जल लगाने से स्किन को कई फायदे मिलते है। हालांकि, इसे चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

शरीर की गहराई से सफाई करने में मदद करेंगे ये 4 होममेड बॉडी स्क्रब, जानें कैसे करें तैयार

Disclaimer