What To Apply On Face To Improve Complexion In Summer: गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। इस मौसम में स्किन में चिपचिपाहट रहने के साथ न चाहते हुए भी रंग काफी फीका पड़ जाता है और चेहरे की चमक भी गुम हो जाती है। लू, सूर्य की हानिकारक किरणें और पसीने के कारण त्वचा का रंग काफी डार्क हो जाता है। कई लोग त्वचा को चमकाने और रंगत को सुधारने के लिए कई कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ इनका ज्यादा इस्तेमाल स्किन के लिए हानिकारक हो सकता है। ऐसे में त्वचा की रंगत को सुधारने के लिए घर में मौजूद चीजों को लगाया जा सकता है। ये चीजें लगाने से नैचुरल तौर पर त्वचा की रंगत में सुधार होगा और स्किन ग्लोइंग भी बनेगी। इन चीजों को लगाने से त्वचा अंदरूनी तौर पर साफ होगी और टैनिंग की समस्या भी कम होगी। आइए जानते हैं गर्मी में चेहरे के रंग को साफ करने के लिए क्या लगाएं।
चंदन पाउडर
चंदन पाउडर त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। गर्मी में इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा को ठंडक मिलने के साथ इसकी रंगत में भी सुधार आता है। चेहरे पर इसको लगाने के लिए 2 चम्मच चंदन पाउडर को 3 चम्मच गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। पहली बार से ही फर्क महसूस होगा।
शहद
शहद त्वचा की कई समस्याओं को आसानी से दूर करता है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण पिंपल्स को कम करने के साथ स्किन को ग्लोइंग बनाता है। गर्मी में इसे त्वचा पर लगाने के लिए 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच एलोवेरा जेल को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे लगाकर मसाज करें। 10 से 15 मिनट के बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ऐसा करने से त्वचा चमकदार बनेगी और स्किन की रंगत में भी सुधार होगा।
बेसन
बेसन त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसको लगाने से गर्मी में ऑयली स्किन की समस्या कम होती है और टैनिंग कम करने में मदद मिलती है। इसे चेहरे पर लगाने के लिए 2 चम्मच बेसन में 3 चम्मच गुलाब जल को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। इस तरह से बेसन लगाने से त्वचा का रंग साफ होता है।
इसे भ पढ़ें- टैनिंग दूर करने के लिए इन 4 तरीकों से लगाएं टमाटर
नींबू का रस
त्वचा का रंग साफ करने के लिए 2 चम्मच नींबू के रस में 4 चम्मच पानी को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण में 10 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। नींबू का रस में ब्लीचिंग गुण मौजूद होता है, जो स्किन को लाइट करने के साथ स्किन को ग्लोइंग बनाता है। लेकिन ध्यान रखें नींबू को त्वचा पर लगाने के बाद धूप में जाने से बचें।
हल्दी और दही
हल्दी और दही त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होती है। हल्दी त्वचा की रंगत को सुधारने के साथ पिंपल्स को दूर करने में मदद करती है। इसका इल्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच बेसन, 1/4 चौथाई चम्मच हल्दी और 1 चम्मच दही को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। इस तरह से लगाने से टैनिंग दूर होती है और त्वचा भी साफ होती है।
गर्मी में चेहरे के रंग को साफ करने के लिए इन चीजों को लगाया जा सकता है। हालांकि, चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik