
Turmeric Benefits For Face in Hindi: स्किन पर मौजूद डार्क स्पॉट्स यानी दाग-धब्बों को हटाने के लिए हल्दी का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। वैसे तो आज के समय में मार्केट में कई तरह के ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, जो दाग-धब्बों को हटाने के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं। इन प्रोडक्ट्स को बनाने में तमाम तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। केमिकल युक्त ब्यूटी उत्पाद न सिर्फ आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि, इनका बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने से आपकी स्किन को गंभीर नुकसान भी हो सकता है। हल्दी का इस्तेमाल स्किन के लिए पूरी तरह से सुरक्षित और फायदेमंद माना जाता है। हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-सेप्टिक गुण पाए जाते हैं जो स्किन की समस्याओं को दूर करने का काम करते हैं। आइए जानते हैं डार्क स्पॉट्स हटाने के लिए चेहरे पर हल्दी का इस्तेमाल कैसे करें?
दाग-धब्बे हटाने के लिए हल्दी के फायदे- Turmeric Benefits to Remove Dark Spots on Face
हल्दी में मौजूद गुण स्किन से जुड़ी कई गंभीर परेशानियों में बहुत उपयोगी होते हैं। यही कारण है कि हल्दी का इस्तेमाल आयुर्वेदिक और मॉडर्न ब्यूटी प्रोडक्ट्स को बनाने में किया जाता है। हर तरह के स्किन केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स में हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है। हल्दी में नेचुरल एंटी-सेप्टिक गुण होते हैं जो स्किन डैमेज को ठीक करने और स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में बहुत उपयोगी होते हैं। इसके अलावा हल्दी में मौजूद गुण पिंपल्स, एक्ने जैसी समस्याओं में भी बहुत उपयोगी माने जाते हैं। स्किन पर मौजूद काले धब्बों को दूर करने से लेकर हाइपरपिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाने में हल्दी का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद माना जाता है।
इसे भी पढ़ें: ड्राई स्किन से छुटकारा दिलाएगा कच्चा दूध, जानें कोमल त्वचा पाने के लिए कैसे करें प्रयोग
हल्दी से चेहरे के काले दाग धब्बे कैसे हटाएं?- How To Use Turmeric on Face For Dark Spots?
चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों को दूर करने के लिए हल्दी का इस्तेमाल कई तरीके से किया जा सकता है। हल्दी से बने फेस पैक और फेस मास्क का इस्तेमाल कर आप बेदाग और चमकती त्वचा पा सकते हैं। आप चेहरे से दाग-धब्बे दूर करने के लिए हल्दी का इन तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं-
हल्दी का फेस मास्क
हल्दी का फेस मास्क चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों को दूर करने में बहुत प्रभावी माना जाता है। इसे तैयार करने के लिए सबसे पहले आधा चम्मच हल्दी पाउडर लें। अब इसमें दो से तीन चम्मच दही और आधा चम्मच शहद मिला लें। अब इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें और चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं। लगभग आधा घंटे तक चेहरे पर लगा रहने के बाद ठंडे पानी से चेहरे को साफ कर लें। ऐसा सप्ताह में दो बार करें, कुछ ही दिनों में आपकी स्किन पर मौजूद दाग-धब्बे दूर होंगे।
हल्दी और नींबू का रस
हल्दी और नींबू का इस्तेमाल भी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। स्किन को टोन करने से लेकर दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए हल्दी और नींबू का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद है। एक चम्मच हल्दी पाउडर में नींबू का रस मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं और आधे घंटे तक रहने दें। इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें: चेहरे की रंगत निखारने और परेशानियों से बचने के लिए लगाएं अदरक, जानें तरीका
चेहरे से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए हल्दी का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद है। अगर आपको स्किन से जुड़ी एलर्जी या कोई बीमारी है तो इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर या एक्सपर्ट से जरूर संपर्क करें।
(Image Courtesy: Freepik.com)