What to Apply On Chapped Face in Winters: सर्दियों में ठंडी हवाओं और कम आर्द्रता की वजह से स्किन ड्राई होने लगती है। इस मौसम में अक्सर लोगों के पैर फटने लगते हैं। वहीं, कुछ लोगों के चेहरे की स्किन भी फटने लगती है और त्वचा पर पपड़ी जम जाती है। रूखी, बेजान और पपड़ीदार स्किन, चेहरे की खूबसूरती को खराब कर सकती है। ऐसे में स्किन की ड्राईनेस दूर करने के लिए अक्सर लोग हाइड्रेटिंग मास्क या ट्रीटमेंट लेते हैं। लेकिन आप चाहें तो चेहरे पर कुछ नेचुरल चीजें भी अप्लाई कर सकते हैं। चेहरे की फटी हुई स्किन को रिपेयर करने के लिए शहद, केला जैसी चीजें फायदेमंद हो सकती हैं। आइए, ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन से जानते हैं कि सर्दियों में फटे चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?
सर्दियों में फटे चेहरे पर क्या लगाएं?- What to Apply On Chapped Face in Winters in Hindi
1. एलोवेरा जेल लगाएं
सर्दियों में ड्राईनेस की वजह से स्किन फटने लगती है। अगर आपकी स्किन भी फट जाती है, तो आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा जेल में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा को नमी प्रदान करते हैं। एलोवेरा जेल त्वचा को हाइड्रेट रखता है। एलोवेरा, फटी या ड्राई स्किन को रिपेयर करने में मदद करता है। इसके लिए आप फ्रेश एलोवेरा जेल लें। इसे अपने चेहरे पर अच्छी तरह अप्लाई करें। फिर 20-25 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें।
2. विटामिन-ई ऑयल लगाएं
आप सर्दियों में फटी हुई स्किन से छुटकारा पाने के लिए विटामिन-ई कैप्सूल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। विटामिन-ई कैप्सूल का ऑयल त्वचा को मॉइश्चराइज रखता है। यह त्वचा को मुलायम और कोमल बनाने में मदद करता है। अगर आप सर्दियों में विटामिन-ई ऑयल लगाएंगे, तो इससे रूखी और बेजान त्वचा से छुटकारा मिल सकता है। इसके लिए आप विटामिन-ई कैप्सूल लें। इसका ऑयल निकालें और गुलाब जल या ग्लिसरीन के साथ मिलाकर लगाएं। 10-15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें- रूखी और बेजान त्वचा से छुटकारा दिलाएगा विटामिन ई और बादाम तेल का मिश्रण, जानें कैसे करें इस्तेमाल
3. नारियल तेल लगाएं
नारियल तेल सेहत के साथ ही, त्वचा और बालों के लिए भी फायदेमंद होता है। नारियल तेल त्वचा को नमी प्रदान करता है। यह फटी हुई त्वचा से छुटकारा दिलाता है और स्किन को सॉफ्ट-शाइनी बनाता है। नारियल तेल में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण भी होते हैं, जो त्वचा को इंफेक्शन से बचाते हैं। नारियल तेल सूजन और पफीनेस को भी कम करता है। आप चाहें तो नारियल तेल को रातभर लगाकर छोड़ सकते हैं।
4. गुलाब जल लगाएं
गुलाब जल त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है। गुलाब जल त्वचा को हाइड्रेट और मॉइश्चराइज करता है। अगर सर्दियों में आपकी स्किन फट जाती है, तो आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। गुलाब जल त्वचा को नमी देता है। यह रूखी और बेजान त्वचा से छुटकारा दिलाता है। साथ ही, त्वचा को कोमल और मुलायम भी बनाता है। गुलाब जल त्वचा को निखारने में भी मदद करता है।
इसे भी पढ़ें- सर्दियों में चेहरे को हाइड्रेट रखने के लिए लगाएं घर में बना विटामिन ई और ग्लिसरीन फेस सीरम, जानें तरीका
5. शहद लगाएं
शहद त्वच को मुलायम बनाता है। सर्दियों में फटी हुई स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। शहद एक नेचुरल मॉइश्चराइजर का काम करता है। शहद स्किन को सॉफ्ट और शाइनी बनाता है। इसके लिए आप चेहरे पर शुद्ध शहद लगाएं। चेहरे की हल्के हाथों से मालिश करें। अब चेहरे को साफ कर लें।
सर्दियों में फटी हुई स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप नारियल तेल, विटामिन-ई ऑयल, गुलाब जल, शहद और नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये सभी नेचुरल इंग्रीडिएंट हैं, जो स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं।