Sardiyo me Chehre Par Kya Nahi Lagana Chahiye: सर्दियों में ठंडी हवा और कम आर्द्रता की वजह से त्वचा ड्राई हो जाती है। इसकी वजह से त्वचा बेजान और पपड़ीदार नजर आती है। इसलिए सर्दियों में त्वचा को अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है। ऐसे में अक्सर लोग अपने चेहरे पर तरह-तरह की चीजें ट्राई करते रहते हैं। कुछ चीजें त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर कर सकती हैं। हालांकि, कुछ चीजों से त्वचा को नुकसान भी पहुंच सकता है। इसलिए सर्दी के मौसम में आपको कुछ चीजों को लगाने से पूरी तरह से बचना चाहिए। इससे चेहरे की त्वचा को नुकसान नहीं होगा और स्किन हेल्दी बनी रहेगी। आइए, खूबसूरत मेकओवर की ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा गोयल से जानते हैं सर्दियों में चेहरे पर क्या नहीं लगाना चाहिए (What Should Not be Applied on Face in Winters in Hindi)?
सर्दियों में चेहरे पर क्या नहीं लगाना चाहिए?- What Should Not be Applied on Face in Winters in Hindi
1. ऑयल बेस्ड क्रीम न लगाएं
अक्सर लोग सर्दियों में ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए चेहरे पर ऑयल बेस्ड क्रीम लगाना पसंद करते हैं। लेकिन, यह सभी स्किन टाइप के लोगों के लिए फायदेमंद नहीं होती है। ऑयल बेस्ड क्रीम, ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए सही होती है। लेकिन, ऑयली और नॉर्मल स्किन वाले लोगों को ऑयल बेस्ड क्रीम लगाने से बचना चाहिए। क्योंकि, ज्यादा ऑयल और चिपचिपाहट पोर्स को बंद कर सकते हैं। इससे चेहरे पर एक्स्ट्रा ऑयल जमा हो सकता है। इसकी वजह से मुंहासे या ब्लैकहेड्स की समस्या हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- सर्दियों में त्वचा का रूखापन नहीं करेगा परेशान, जानें नमी बरकरार रखने के 7 स्किन केयर सीक्रेट्स
2. मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर न लगाएं
सर्दियों में आपको मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर का ज्यादा इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। दरअसल, सर्दियों में स्किन ड्राई हो जाती है। इसकी वजह से चेहरे पर पपड़ी जमा होने लगती है। त्वचा, रूखी और बेजान दिखने लगती है। ऐसे में मुल्तानी मिट्टी या चंदन पाउडर का इस्तेमाल करने से स्किन ज्यादा ड्राई बन सकती है। दरअसल, मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर त्वचा से अतिरिक्त सीबम के उत्पादन को रोकते हैं। इससे स्किन की ड्राईनेस बढ़ सकती है।
3. मिनरल ऑयल का इस्तेमाल न करें
मिनरल ऑयल और पेट्रोलियम जेल त्वचा पर बैरियर की तरह काम करते हैं। मिनरल ऑयल चेहरे की त्वचा पर नमी बनाए रखने में मदद करते हैं। लेकिन, इसका ज्यादा इस्तेमाल करने से पोर्स बंद हो सकते हैं। इसकी वजह से मुंहासे और ब्लैकहेड्स की समस्या हो सकती है। अगर आपको पहले से ही मुंहासे हैं, तो सर्दियों में मिनरल ऑयल का इस्तेमाल करने से बचें।
इसे भी पढ़ें- ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए वंदना लगाती हैं दही और बेसन का फेस पैक, मुंहासे और दाग-धब्बे भी होते हैं दूर
4. आलू का रस न लगाएं
सर्दियों में आपको अपने चेहरे पर आलू का रस बिलकुल नहीं लगाना चाहिए। दरअसल, सर्दियों में स्किन रूखी और बेजान होती है। आलू का रस स्किन को मॉइश्चराइज करने के बजाय, स्किन को ड्राई बनाता है। ऐसे में अगर आप सर्दियों में आलू के रस का इस्तेमाल करेंगे, तो इससे त्वचा पर पपड़ी बन सकती है। आलू का रस स्किन को रूखा बनाता है। हालांकि, अगर आपको ऑयली स्किन है, तो आप कभी-कभी चेहरे पर आलू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
5. एल्कोहल बेस्ड टोनर न लगाएं
सर्दियों में आपको चेहरे पर एल्कोहल बेस्ड टोनर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। यह टोनर स्किन को ड्राई और बेजान बना सकता है। खासकर, अगर आपकी सेंसिटिव या ड्राई स्किन है, तो इस टोनर का इस्तेमाल बिलकुल न करें। दरअसल, एल्कोहल त्वचा से नमा को सोख लेता है। इससे त्वचा पर रूखापन बढ़ सकता है।