What to Apply on Face After Bath in Hindi: खूबसूरत, ग्लोइंग, चमकदार और हेल्दी स्किन के लिए एक अच्छा स्किन केयर रूटीन फॉलो करना बहुत जरूरी होता है। अकसर लोग जब ऑफिस, किसी पार्टी या फिर जब घर से निकलते हैं, तभी चेहरे पर ध्यान देते हैं और उसे मॉइश्चराइज करते हैं। लेकिन चेहरे को दिन के एक समय प्रॉपर केयर की देखभाल की जरूरत होती है। ऐसे में अधिकतर लोग नहाने के बाद ही फेस स्किन केयर रूटीन को फॉलो करते हैं। लेकिन कुछ लोग समझ नहीं पाते हैं कि आखिर नहाने के बाद चेहरे पर क्या लगाना चाहिए? तो चलिए खूबसूरत मेकओवर की ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा गोयल से जानते हैं नहाने के बाद चेहरे पर क्या लगाएं? (Nahane ke Bad Chehre Par Kya Lagana Chahie)
1. चेहरे को मॉइश्चराइज करें
अगर आपके चेहरे की स्किन सूख गई है, तो अब आप इस पर मॉइश्चराइजर अप्लाई कर सकते हैं। त्वचा को मॉइश्चराइज करना ही स्किन केयर रूटीन का पहला स्टेप होता है। इसके लिए आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार मॉइश्चराइजर चूज कर सकते हैं। इससे चेहरे की स्किन को नमी मिलेगी और त्वचा हाइड्रेट बनेगी। त्वचा को मॉइश्चराइज करने से चेहरे में निखार आएगा और ग्लोइंग नजर आएगी।
टॉप स्टोरीज़
2. सीरम लगाएं
नहाने के बाद अगर आपने मॉइश्चराइजर लगा लिया है, तो इसके बाद सीरम जरूर अप्लाई करें। आपको सीरम को थपथपाते हुए चेहरे पर लगाना चाहिए। इससे आपका चेहरा दिनभर हाइड्रेट रहेगा। दरअसल, नहाने के बाद त्वचा के रोमछिद्र खुल जाते हैं। ऐसे में सीरम लगाने से रोमछिद्रों को बंद किया जा सकता है। इसलिए ओपन पोर्स की समस्या न हो, इसके लिए नहाने के बाद चेहरे पर सीरम जरूर लगाएं।
3. फेशियल क्रीम लगाएं
नहाने के बाद अगर आप मॉइश्चराइजर और सीरम लगा चुके हैं, तो इसके बाद फेशियल क्रीम अप्लाई कर सकते हैं। फेशियल क्रीम लगाने से ड्राई स्किन से छुटकारा मिल सकता है और त्वचा हाइड्रेट बन सकती है। इसलिए अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो आप पहले सीरम लगाएं। अब सीरम को त्वचा में अवशोषित होने दें। इसके बाद चेहरे पर फेशियल क्रीम लगा लें।
इसे भी पढ़ें- रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं ये 3 फेस पैक, लौट आएगा खोया निखार
6. आखिर में लगाएं सनस्क्रीन
सनस्क्रीन चेहरे की स्किन के लिए बहुत जरूरी होता है। अगर नहाने के बाद आप पूरी फेस स्किन केयर रूटीन कर चुके हैं, तो आखिर में सनस्क्रीन जरूर अप्लाई करें। सनस्क्रीन लगाने से त्वचा का धूप से बचाव होता है। त्वचा सूरज के हानिकारक किरणों बचती है और सनटैन नहीं होता है। इसलिए नहाने के बाद सनस्क्रीन अप्लाई करना भी बहुत जरूरी होता है। लेकिन आपको बता दें कि नहाने के बाद सिर्फ चेहरे पर ही नहीं, बल्कि शरीर के सभी ओपन एरिया जैसे-गर्दन, गला, हाथों पर सनस्क्रीन जरूर लगाना चाहिए।
What to Apply on Face After Bath in Hindi: नहाने के बाद आपको चेहरे पर मॉइश्चराइजर, सीरम, फेशियल क्रीम और सनस्क्रीन जरूर लगाना चाहिए।