
Ways To Use Tomato To Remove Tanning: टमाटर शरीर के लिए फायदेमंद होने के साथ स्किन के लिए भी बहुत हेल्दी होते है। गर्मियों में अधिकतर लोग टैनिंगसे काफी परेशान रहते है। कई लोग टैनिंग को दूर करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ इनका ज्यादा इस्तेमाल स्किन के लिए हानिकारक भी हो सकता है। टैनिंग रहने से चेहरा काफी काला हो जाता है और कई बार स्किन काफी रूखी भी हो जाती है। ऐसे में चेहरे की टैनिंग दूर करने के लिए किचन में मौजूद टमाटर का इस्तेमाल किया जा सकता है। टमाटर टैनिंग हटाने के साथ स्किन को ग्लोइंग और मुलायम बनाता है। स्किन पर इसको लगाने से नैचुरल तौर पर टैनिंग की समस्या दूर होती है। आइए जानते हैं टैनिंग दूर करने के लिए टमाटर का कैसे इस्तेमाल करें।
टमाटर और चीनी
टमाटर और चीनी लगाकर चेहरे की टैनिंग को हटाया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए टमाटर को पीस लें। उसके बाद इसमें कुछ दाने चीनी की भी मिला लें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर जहां टैनिंग है। वहां हल्के हाथ से मसाज करें। इस मिश्रण को चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगा रहने दें। उसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से वॉश कर लें। ऐसा करने से टैनिंग दूर होने के साथ स्किन ग्लोइंग बनेगी और ब्लैकहेड्स की समस्या भी दूर होगी।
टमाटर और शहद
टमाटर और शहद दोनों ही स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते है। इनको चेहरे पर लगाने के लिए टमाटर को बीच में से काट लें। अब इस पर थोड़ा सा शहद लगाकर प्रभावित पर घुमाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। उसके बाद नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये मिश्रण लगाने से टैनिंग दूर होने के साथ स्किन चमकदार बनेगी और पिंग्मेटेशन की समस्या भी दूर होगी।
टमाटर और बेसन
टमाटर और बेसन के इस्तेमाल से भी स्किन की टैनिंग को दूर किया जा सकता है। इन दोनों को लगाने के लिए 1 चम्मच बेसन लें। उसमें 2 चम्मच टमाटर का रस मिलाकर गाढा मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये मिश्रण लगाने से स्किन मुलाय होने के साथ टैनिंग की समस्या आसानी से दूर होगी।
इसे भी पढ़ें- गर्मी में जरूर पिएं मुलेठी की चाय, सेहत को मिलेंगे ये 5 बेहतरीन फायदे
टमाटर और नींबू
जी हां, टैनिंग दूर करने के लिए टमाटर और नींबू का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ये दोनों ही टैनिंग हटाने के साथ स्किन को ग्लोइंग बनाते है। इनका इस्तेमाल करने के लिए टमाटर को पीस लें। इसमें 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर 20 मिनट तक रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये मिश्रण चेहरे की रंगत सुधारने में भी मदद करेगा।
टैनिंग दूर करने के लिए इन तरीकों से टमाटर का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik