गर्मी में ड्राई स्किन वाले लगाएं ये 5 फेस पैक, मुलायम-कोमल रहेगी त्वचा

Face Pack for Dry Skin in Summer: अगर गर्मी के मौसम में आपकी स्किन ड्राई रहती है, तो आप इन फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Anju Rawat
Written by: Anju RawatUpdated at: Apr 14, 2023 15:14 IST
गर्मी में ड्राई स्किन वाले लगाएं ये 5 फेस पैक, मुलायम-कोमल रहेगी त्वचा

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Best Face Pack for Dry Skin in Summer: सर्दियों में त्वचा अकसर रूखी और बेजान होने लगती है। सर्दियों में स्किन का ड्राई होना नॉर्मल है। लेकिन कई लोगों को गर्मियों में भी ड्राई स्किन की समस्या का सामना करना पड़ता है। स्किन ड्राई होने पर त्वचा पर खुजली और जलन होने लगती है। गर्मियों में स्किन के ड्राई होने पर मुहांसे होने की संभावना भी बढ़ जाती है। इसलिए अगर गर्मी के मौसम में स्किन ड्राई हो गई है, तो इसके लिए आप कुछ फेस पैक (Face Pack for Summer) का इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा, शहद और केले से बने फेस पैक स्किन को मॉइश्चराइज कर सकते हैं। तो चलिए, जानते हैं गर्मी में ड्राई स्किन पर कौन-से फेस पैक लगाने चाहिए (Dry Skin ke Liye Face pack)?

ड्राई स्किन के लिए फेस पैक- Best Face Pack for Dry Skin in Summer in Hindi

1. बनाना फेस पैक- Banana Face Pack for Summer

केले में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं। ऐसे में अगर आप चेहरे पर केले से बना फेस पैक लगाएंगे, तो इससे ड्राई स्किन से छुटकारा (How to Get Rid from Dry Skin) मिलेगा। त्वचा मुलायम, कोमल और चमकदार बनेगी। इसके लिए आप एक केले को अच्छी तरह से मैश करें और इसमें शहद मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगा लें। 30 मिनट बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें। इससे त्वचा मॉइश्चराइज और हाइड्रेट बनेगी। साथ ही, रूखी और बेजान त्वचा पर ग्लो आएगा। 

इसे भी पढ़ें- ड्राई स्किन के लिए घर पर बनाएं ये 5 टैन रिमूवल फेस पैक, दूर होगा कालापन

2. शहद फेस पैक- Honey Face Pack for Summer

शहद भी त्वचा को मुलायम और चमकदार (Honey for Glowing Face) बनाने में मदद करता है। इसके लिए आप 2 चम्मच शहद लें। इसमें 3 चम्मच गुलाब जल मिक्स करें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। आप चाहें तो इसमें नींबू का रस भी मिला सकते हैं। शहद और गुलाब जल त्वचा को मॉइश्चराइज करते हैं। इस फेस पैक को लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे भी रिमूव (Face Pack to Remove Dark Spots) होते हैं। 

aloevera face pack

3. एलोवेरा फेस पैक- Aloevera Face Pack for Summer

एलोवेरा ड्राई स्किन से छुटकारा (Aloevera for Dry Skin) दिला सकता है। इसलिए अगर आपकी त्वचा रूखी और बेजान है, तो एलोवेरा फेस पैक लगाना फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए आप 3 चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें चुटकी भर हल्दी और चंदन पाउडर मिलाएं। अब इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगा लें। हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा से जुड़ी समस्याओं को मिटाने में मदद करते हैं। गर्मी में एलोवेरा लगाने से त्वचा की जलन और खुजली में भी आराम मिलता है। आप सप्ताह में 2-3 बार एलोवेरा फेस पैक लगा सकते हैं।

4. पपीता फेस पैक- Papaya Face Pack for Summer

गर्मी में चेहरे की ड्राईनेस को हटाने के लिए आप पपीता फेस पैक (Papaya for Dry Skin in Hindi) भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप एक कटोरी पपीते का गूदा लें। इसमें 2 चम्मच शहद और नींबू का रस मिलाएं। अब इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं। 30 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। पपीते चेहरे के दाग-धब्बों को मिटाने में मदद करता है। साथ ही, चेहरे की ड्राईनेस को भी कम करने में मदद करता है। अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस फेस पैक को सप्ताह में 1-2 बार लगा सकते हैं।

5. गुलाब फेस पैक- Rose Face Pack for Summer

गर्मियों में गुलाब फेस पैक लगाना भी फायदेमंद होता है। गुलाब फेस पैक (Rose Face Pack in Hindi) लगाने से त्वचा को ठंडक मिलती है। इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा की सूजन को कम करते हैं। गुलाब त्वचा को मॉइश्चराइज करता है। गुलाब में मौजूद गुण चेहरे के मुहांसों और दाग-धब्बों को मिटाने में मदद करते हैं। इसके लिए आप गुलाब की पंखुड़ियों से बना फेस पैक या गुलाब जल लगा सकते हैं। गुलाब जल चेहरे को मुलायम और चमकदार बनाता है।

इसे भी पढ़ें- बेसन से बने ये 3 फेस पैक ड्राई स्किन से दिलाते है छुटकारा, डलनेस भी करते हैं दूर

 

Disclaimer