
बाहर के बढ़ते प्रदूषण का असर त्वचा पर साफ देखने को मिलता है। त्वचा पर धूप की वजह से टैन की समस्या भी होने लगती है। प्रदूषण व पर्याप्त पोषण न मिलने की वजह से त्वचा पर कई तरह की समस्याए होने लगती है। धूप की अल्ट्रावायलेट किरणों की वजह से चेहरा टैन हो जाता है। ये समस्या अक्सर उन लोगों में देखने को मिलती है जो ज्यादातर बाहर रहते हैं। त्वचा की देखभाल करने व समस्याओं को दूर करने के लिए आप कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन इन प्रोडक्ट का लंबे समय तक इस्तेमाल करने से त्वचा पर कई हानिकारक प्रभाव भी पड़ते हैं। इस लेख में आपको टैन को दूर करने के लिए फेसपैक बता रहे हैं। इस फेसपैक को आप घर पर ही आसानी से बना सकते हैं। साथ ही इसके नियमित इस्तेमाल से आपकी त्वचा का रूखापन भी कम होता है।
ड्राई स्किन को दूर करने वाले टैन रिमूवल फेस पैक - Homemade Tan Removal Face Pack For Dry Skin In Hindi
चीनी और नींबू का फेसपैक
त्वचा के टैन को दूर करने के लिए आप नींबू और चीनी का फेसपैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। नींबू में विटामिन सी होता है जिसमें ब्लीचिगं एजेंट होते हैं। विटामिन सी त्वचा के रंग को हल्का करने में सहायक होता है। इसके साथ ही चीनी त्वचा को एक्सफोलिएट करती है। जब आप इन दोनों के फेसपैक को लगाते हैं तो इससे चेहरे की रंगत साफ होती है।
कैसे बनाए चीनी और नींबू का फेसपैक
- इसके लिए आप दो बड़े चम्मच चीनी ले लें।
- इसके अलावा आपको दो नींबू के रस की आवश्यकता होगी।
- इन दोनों को मिलाएं और इसमें करीब एक चम्मच गुलाब जल मिलाएं।
- इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर मसाज करें।
- 20 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें और बाद में चेहरे को नॉर्मल पानी से साफ कर लें।
इसे भी पढ़ें : चेहरे पर इस तरह लगाएं बेसन, टमाटर और दही से बना फेस पैक, दूर होंगी ये 3 समस्याएं
हल्दी और बेसन का फेसपैक
त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने के लिए आप हल्दी और बेसन के फेसपैक का उपयोग कर सकते हैं। हल्दी में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो आपकी त्वचा की रंगत को निखार लाती है। इसके अलावा बेसन त्वचा की गहराई से सफाई करता हैं।
कैसे बनाएं हल्दी और बेसन का फेसपैक
- इस फेसपैक को बनाने के लिए आप दो चम्मच बेसन लें।
- इसमें करीब एक चुटकी हल्दी मिला दें।
- इसके बाद इस मिश्रण में करीब एक चम्मच दही मिलाएं।
- दही आपकी त्वचा के रूखेपन को दूर करता है।
- इस मिश्रण को चेहरे पर 20 मिनट तक लगा छोड़ दें।
- इसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें।
- नियमित इस्तेमाल से आपको त्वचा पर बदलाव देखने के मिलेगा।
इसे भी पढ़ें : चेहरे पर लगाएं बेसन से बने ये 3 फेस पैक, त्वचा पर आएगा निखार
पपीते और एलोवेरा का फेस पैक
पपीते में त्वचा के रंग को एक समान बनाने वाले गुण होते हैं। इसके साथ ही एलोवेरा त्वचा की समस्याओं को दूर करने में सहायक होता है। त्वचा के टैन होने पर आप इस फेसपैक का उपयोग कर सकते हैंं।
कैसे बनाएं पपीते और एलोवेरा का फेसपैक
- इसके लिए आप करीब एक कप पपीते का पल्प ले लें।
- इसके साथ करीब दो बड़े चम्मच एलोवेरा जेल मिला दें।
- इस मिश्रण को आप चेहरे पर करीब 20 से 30 मिनट के लिए लगा रहने दें।
- इसके बाद साफ पानी से चेहरा धो लें।
- फेसपैक को सप्ताह में दो बार लगाने से आपको टैन से मुक्ति मिल जाएगी।
- साथ ही आपके चेहरे पर निखार भी आता है।