
Coconut Milk for Skin : नारियल का दूध स्किन के लिए काफी हेल्दी हो सकता है। यह कैलोरी और वसा से भरपूर होता है, जो एजिंग की समस्याओं को दूर कर सकता है। साथ ही इसका प्रयोग करने से आपकी स्किन को भरपूर रूप से पोषण प्रदान होता है। नियमित रूप से नारियल के दूध को चेहरे पर लगाने से आप स्किन से एजिंग, पिंपल्स, एक्ने, डार्क सर्कल जैसी समस्याओं को दूर कर सकते हैं। आज हम आपको इस लेख में स्किन के लिए नारियल का दूध के फायदे और इस्तेमाल करने का तरीका बताएंगे। आइए जानते हैं स्किन के लिए नारियल के दूध का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।
मेकअप रिमूवर की तरह करें इस्तेमाल
नारियल का दूध आपकी स्किन के लिए एक सर्वोत्तम प्राकृतिक मॉइस्चराइजर हो सकता है। इसका इस्तेमाल आप एक सस्ते और बेहतर मेकअप रिमूवर के रूप में कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस अपने चेहरे पर नारियल का दूध लगाकर कुछ समय के लिए मसाज की जरूरत है। इसके बाद नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें। इससे स्किन को गहराई से पोषण मिलेगा। साथ ही आपकी स्किन हाइड्रेट हो सकती है।
क्रीम की तरह कर सकते हैं इस्तेमाल
स्किन पर नारियल का दूध लगाने के लिए 2 चम्मच नारियल का दूध लें। इसमें आधा चम्मच गुलाबजल डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं। इससे आपकी स्किन काफी ज्यादा सॉफ्ट और चमकदार हो सकती है।
चेहरे पर नारियल का दूध लगाने के फायदे
चेहरे पर नियमित नारियल का दूध लगाने से स्किन ग्लोइंग और जवां बनती है। आप इस दूध को फेस पैक में भी मिला कर लगा सकते हैं। या फिर रूई की मदद से चेहरे पर लगाएं। नारियल के दूध को सोने से पहले चहरे पर 5 से 10 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद नॉर्मल पानी से वॉश कर लें।
नारियल का दूध चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए रूई की मदद से इसे चेहरे पर लगाएं। ऐसा नियमित करने से सनबर्न की समस्या दूर होती है। नारियल के दूध में स्किन रिपेयर के गुण पाए जाते हैं। इसको लगाने से त्वचा पर ठंडक का एहसास होता है।